*एक ही गांव में दो अलग अलग घरों में अज्ञात चोरों ने जेवरात सहित लाखों नकदी किया पार*
धर्मेंद्र कुमार
ओबरी, प्रयागराज । खीरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा ओबरी भगवानपुर में हुयी लाखों की चोरी। ग्राम सभा ओबरी में एक ही रात में दो अलग अलग जगहो पे हुई चोरी जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हम आपको बताते चले कि । ग्राम सभा ओबरी में गोविंद सिंह के घर लाखो कि चोरी हुई । पीड़ित परिवार के मुखिया गोविंद सिंह का कहना है कि मेरे तीन बेटे हैं । जिसमें मेरे दो बेटे भारतीय सेना में कार्यरत हैं । जो की नैनी में मकान बनवा कर उनका परिवार वहां पर रहता है। और जो हमारे छोटे वाले बेटे हैं वह वकील हैं। वह किसी काम को लेकर बाहर गए हुए थे।हम और मेरी बहू और दो पोतिया घर पर थे ।मैं अपने सामने दरवाजे वाले कमरे में लेटा था।
मेरी छोटी वाली बहू और मेरी दोनों पोतिया अंदर वाले कमरे में सो रही थी। तकरीबन रात को दो 3:00 बजे ।कुछ हलचल होने के कारण मेरी बड़ी वाली पोती की अचानक में आंख खुली तो वह बहार आई तो देखा कि उसके बगल वाला कमरा खुला पड़ा है। जो कि हमेशा रात को वह कमरा सोते समय लॉक कर दिया जाता है। वह छोटी सी बच्ची डर के मारे फिर से कमरे में भाग गई। और तुरंत उसने हमें फोन किया कहा कि दादाजी बाहर आए और देखिए बगल वाला कमरा का ताला खुला पड़ा है।
जब मैं उठा तो मैंने देखा कि मेरा कमरा बाहर से लॉक कर दिया गया है । तब मैं तुरंत अपने पड़ोसियों को फोन किया। वह हमारे घर आए तो उन्होंने देखा कि मेरे घर के दरवाजे ताला खुला हुआ है । और फिर अंदर आके मेरे कमरे को खोला जो बहार से बन्द था । फिर हम लोग तुरंत अंदर वाले कमरे में गए तो देखा की सारा सामान बिखरा हुआ था। तिजोरी खुली हुई थी और जिसमें हमने मछली का पैसा चार लाख तीस हजार रूपये और जेवरात जिस संदूक हमने रखा था वह संदूक भी गायब था । जब तक हम लोग कुछ कर पाते। तब तक चोर फरार हो चुके थे।
इसी तरह भगवानपुर में भी उमाशंकर कुशवाहा के यहां भी बीती रात चोरी हो गई। उमाशंकर कुशवाहा का कहना है की कुछ ही दिनों बाद मैं अपनी बेटी की शादी करने वाला था ।जो कि उसके लिए जेवरात खरीद कर रख लिया था और बड़ी बेटी जो कि पंजाब में रहती है उसका भी जेवरात यही पे था। और 45000 हजार नगद रुपए भी उसी संदूक में रखा था जो कि बीती रात चोरों ने उसे भी लूट लिया । पीड़ित परिवार का रो रो कर बुरा हाल। हम आपको बताते चलें कि भगवानपुर जो की ओबरी ग्राम सभा में ही आता है ।
Jan 19 2024, 14:59