बैंड बाजा के साथ अपराधियों के घर पहुंची पुलिस, चिपकाया इस्तेहार
मुजफ्फरपुर : इन तस्वीरों को देखकर ये मत समझिएगा कि किसी शादी विवाह के अवसर पर बैंड बाजा बज रहा है।
![]()
दरअसल बिहार के मुजफ्फरपुर में पड़ोसी पर जानलेवा हमले के मामले में फरार अभियुक्त के घर बैंड बाजे के साथ मनियारी पुलिस इश्तेहार चिपकाने पहुंची थी।
आरोपी के घर बैंड बाजा के साथ पहुंची पुलिस ने आरोपी के घर पर इस्तेहार चिपकाया।
आपकों बताते चलें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के छपकी गांव की है।
जहां बीते महीने एक आरोपी ने अपने कुछ लोगो के साथ मिलकर अपने ही पड़ोसी पर जानलेवा हमला किया था।
मनियारी थाना क्षेत्र के छपकी गांव में पैक्स अध्यक्ष के ऊपर कुछ लोगो ने मिलकर जानलेवा हमला किया गया था।जिसमे छपकी गाँव निवासी मोहम्मद लकाये वारिश गंभीर रूप से घायल हो गये थे।
जिसके बाद चार आरोपियों के उपर घायल व्यक्ति के द्वारा मनियारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वे लोग आपस में एक दूसरे के रिश्तेदार भी लगते है।
इस मामले में एक अभियुक्त शमशे आलम अभी भी फरार चल रहे हैं।जिनके घर पर कोर्ट से निर्गत कुर्की वारंट को चस्पा किया गया। इस मामले के सभी आरोपी कई महीनो से फरार चल रहा था।इस मामले में कोर्ट से इश्तिहार का निर्देश निर्गत होने के बाद आज मनियारी थाना की पुलिस दल बल और बैंड बाजा के साथ थाना क्षेत्र के छपकी गांव पहुंची और सभी आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया।
वहीं पूरे मामले को लेकर मनियारी थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह ने बताया कि अपने ही पड़ोसी रिश्तेदार पर जानलेवा हमला करने के मामले में चार आरोपी फरार चल रहे है।जिनके घर पर आज कोर्ट से आदेश निर्गत होने के बाद इश्तहार चिपकाया गया है।
बावजूद इसके अगर आरोपी कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो फिर उनके संपत्ति की कुर्की की प्रक्रिया की जाएगी।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी











Jan 19 2024, 10:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
22.9k