*आजमगढ़ :फूलपुर नगर में निकाली गयी प्रभुश्रीराम की शोभा रथ यात्रा ,पूर्व सांसद नीलम सोनकर रही मौजूद*
![]()
सिद्धेश्वर पांडेय
आजमगढ़ । श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में निर्मित नव्य भव्य मंदिर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर फूलपुर नगर में प्रभुश्रीराम शोभा रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गयीं । शोभायात्रा की अगुवाई पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने किया । इस दौरान पूरे नगर में प्रभुश्रीराम की शोभायात्रा को श्री राम ,लक्ष्मण ,माता सीता और हनुमान के साथ निकाली गई । जयश्रीराम के जयकारे से पूरा फूलपुर नगर गूँज उठा ।
फूलपुर नगर के गढ़वा मंदिर से प्रभुश्रीराम का रथ सज धजकर निकाली गयीं । शोभा रथ यात्रा पर प्रभुश्रीराम ,लक्ष्मण , माता सीता और हनुमान का मनमोहक झांकी को पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण कराया गया । शोभायात्रा की अगुवाई पूर्व सांसद नीलम सोनकर , जिला प्रचारक बिनय ,जिलाउपाध्यक्ष हनुमंत सिंह ,जिलामंत्री दिलीप सिंह बघेल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चल रहे थे ।
शोभायात्रा को कैफी आज़मी रोड ,पुरानी मिर्चा मंडी ,भेली मंडी ,फूलपुर मेन बाजार ,शनीचर बाजार ,मंगल बाजार ,रोडवेज ,शंकर तिराहा आदि जगहों पर प्रभुश्रीराम के शोभा रथ यात्रा को घुमाया गया । छत के ऊपर से महिलाओं ने फूल की वर्षा कर प्रभुश्रीराम के शोभा रथ यात्रा का स्वागत किया ।
पूर्व सांसद सांसद नीलम सोनकर ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभुश्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा पर सभी लोग अपने अपने घरों पर रहकर उत्सव मनावे ,और घर पर दीप प्रज्वलित कर खुशियां मनावे । उस दिन मंदिरों और अपने घरों पर सुन्दर कांड का पाठ अवश्य करे ।
इस अवसर पर जिला प्रचारक बिनय जी ,राहुल ,अमित ,विवेक विश्वकर्मा ,सुमित अग्रहरि ,शनि, सौरभ ,विशाल नगर अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल आदि रहे ।
Jan 18 2024, 20:52