/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *दूरदर्शन द्वारा किया जायेगा अयोध्या धाम में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रसारण, भारत सरकार एवं राज्य सरकार की मीडिया एडवाइजरी Ayodhya
*दूरदर्शन द्वारा किया जायेगा अयोध्या धाम में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रसारण, भारत सरकार एवं राज्य सरकार की मीडिया एडवाइजरी

अयोध्या- 22 जनवरी को श्रीरामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय एवं सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा मीडिया एडवाइजरी जारी की गयी है। इस सम्बंध में आज प्रातः मा0 आयुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, सूचना निदेशक उत्तर प्रदेश शिशिर, जिलाधिकारी नितीश कुमार, भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के सचिव से प्राप्त पत्र के माध्यम से प्राप्त निर्देश के क्रम में उपनिदेशक सूचना अयोध्या धाम एवं प्रभारी मीडिया सेन्टर लोकभवन लखनऊ डा0 मुरलीधर सिंह (7080510637) ने बताया है कि मा0 प्रधानमंत्री जी के आगमन के दृष्टिगत ए0एस0एल0 (सुरक्षा मामलों) की बैठक के बाद मीडिया के पास जारी किये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि दिनांक 19 जनवरी को मा0 मुख्यमंत्री जी का अयोध्या आगमन प्रस्तावित है तथा 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा सम्बंधी तैयारी के कार्यक्रमों की समीक्षा की जानी है। यह समीक्षा अन्तराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में संभावित है। उपनिदेशक सूचना ने यह भी बताया कि हमारे सूचना निदेशक/मा0 अपर सूचना निदेशक के माध्यम से लखनऊ से लगभग 800 पत्रकारों की सूची प्राप्त हुई इसके पास लखनऊ भेज दिये गये है वे सभी पास मा0 प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा सम्बंधी बैठक के बाद 19 जनवरी से लोकभवन मीडिया सेन्टर से वितरित होंगे। इस कार्य में मीडिया सेन्टर के सूचना अधिकारी चन्द्रविजय वर्मा 752400803 को निर्देश दिया गया है तथा कोई भी दिक्कत हो तो श्री वर्मा हमसे कभी भी सम्पर्क कर सकते है। इस कार्य में सूचना निदेशालय के प्रेस सम्भाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी लगाये गये है। यह निर्देश उपनिदेशक लोकभवन मीडिया सेल तथा निदेशक द्वारा दिया गया है।

इस क्रम में उपनिदेशक सूचना अयोध्या ने बताया है कि भारत सरकार के महानिदेशक एवं अपर महानिदेशक विजय कुमार 9031573999 की संस्तुति पर बाहर से आने वाले मीडिया के पास मीडिया सेन्टर से प्रातः10 बजे जारी किये जायेंगे तथा उपनिदेशक अयोध्या ने बताया है कि हमारे अयोध्या के पत्रकारों के पास तथा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के पास मीडिया सेन्टर से ही 20 जनवरी को 10 बजे से जारी किये जायेंगे। उपनिदेशक ने यह भी बताया कि हमारे अयोध्या के पत्रकारों से गहरा सम्बंध है हम विगत 7 दीपोत्सव से जुड़े हुये है तथा 5 अगस्त 2020 के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी एक दूसरे का सहयोग किया। हमारे पत्रकारों को हमारे शासन प्रशासन द्वारा सम्मान किया जायेगा तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी मीडिया एडवाइजरी के अनुसार ही कार्य किये जायेंगे। इसमें किसी भी पत्रकार को परेशान होने की जरूरत नही है तथा हमारे पत्रकारों को राम जन्मभूमि परिसर को छोड़कर कहीं से भी कवरेज करने की कोई रोक नही है पर शासन प्रशासन एवं मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। कोई समस्या हो तो उपनिदेशक के नम्बर पर काल कर सकते है और आप सभी से अयोध्या की धरती मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की धरती है इसलिए मर्यादा में रहते हुये मैं स्वयं कार्य करता हूं तथा सभी सहयोगियों से अपेक्षा भी करता हूं तथा सभी पत्रकारों को अपने साथ भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा निर्गत मान्यता कार्ड या अपने संस्थान का परिचय पत्र एवं आधार कार्ड रखना अनिवार्य होगा तथा उपनिदेशक ने सुरक्षा के अधिकारियों से अनुरोध किया कि जिनके पास मान्यता कार्ड या बोनाफाइट परिचय पत्र हो उनको निर्धारित दूरी तक सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुये कवरेज करने में सहयोग करें। मैं पत्रकारों की जिम्मेदारी भी लेता हूं।22 जनवरी 2024 के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का दूरदर्शन के न्यूज़ एवं नेशनल चैनल तथा अन्य क्षेत्रीय चैनल लाइव टेलीकास्ट करेंगे। सभी लोगों को लिंक उपलब्ध कराया जायेगा। इसका इससे सम्बंधित सूचनाओं का शेयर एएनआई एवं सभी टीवी चैनल से किया जायेगा तथा इसको नेशनल एवं इंटरनेशनल ब्राडकास्टर को लिंक दिया जायेगा। साथ ही साथ भारत सरकार के अधीन पत्र सूचना कार्यालय/पीआईबी शीतल अगरल को ब्राडकास्टर को सूचना उपलब्ध कराने हेतु नामित किया है। इनका मो0नं0 8492856840 है तथा पर सम्पर्क कर सकते है। इंटरनेशनल चैनल के लिए प्रसार भारती 9810587806 से तथा ईमेल पर कर सकते है। साथ ही साथ अयोध्या में केन्द्र एवं राज्य सरकार के समन्वय से श्री राम कथा संग्रहालय नया घाट पर मीडिया सेन्टर की स्थापना की जा रही है। यह मीडिया सेंटर दिनांक 18 जनवरी 2024 दोपहर से चालू हो जायेगा तथा यहां पर पूर्व में भी मीडिया सेन्टर की स्थापना की जाती रही है। इससे हमारे मीडिया साथी अवगत भी है। साथ ही किसी मीडिया संगठन को कवरेज के लिए जो अयोध्या में कार्यक्रम हो रहा है उसके लिए भारत सरकार के पीआईवी द्वारा एक सेन्टालाइज पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल से जानकारियां ली जा सकती है। जिसका https:// accreditation.pib.gov.in/mediaregistration/mediaregistrationOTP.aspx पर ली जा सकती है। भारत सरकार ने यह भी दिशा निर्देश दिया है कि इस पर उन्हीं लोगों के आवेदन को शामिल किया जायेगा जो पीआईवी से एवं राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त जर्नलिस्ट है तथा विदेशी मीडिया के जर्नलिस्ट के पास वैलिड वीजा होना चाहिए। साथ ही भारत सरकार ने यह भी दिया है कि प्रिन्ट मीडिया के मल्टी संस्करण के समाचार पत्रों को अधिकतम 06 पास कैमरामैन के जारी किये जायेंगे तथा अन्य प्रिन्ट मीडिया को अधिकतम 03 पास कैमरामैन के साथ जारी किया जायेगा। वायर एजेंसी को अधिकतम 06 पास कैमरामैन के साथ जारी किये जायेंगे तथा न्यूज चैनल को अधिकतम 06 पास कैमरामैन के साथ जारी किये जायेंगे।

मीडिया रजिस्टेशन के लिए https://accreditation.pib.gov.in/mediaregistration/mediaregistrationOTP.aspx पर है। यह भी अवगत कराना है कि भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक विजय कुमार समन्वय कर रहे है तथा अन्य भारत सरकार के सूचना अधिकारी श्री जय सिंह 9450437630 है, कोई भी जानकारी हो कर सकते है। भारत सरकार से आने वाले किसी प्रेस प्रतिनिधियों के पास इन्ही अधिकारियों के अनुमोदन से जारी किये जायेंगे। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि सूचना निदेशालय स्तर पर एवं लोक भवन में मा0 सूचना निदेशक, मा0 अपर सूचना निदेशक व सूचना अधिकारी चन्द्र विजय वर्मा द्वारा मीडिया की सूची तैयार की जा रही है। यह भी उल्लेख करना है कि उपनिदेशक सूचना/लोकभवन मीडिया सेन्टर डा0 मुरलीधर सिंह 7080510637 ने बताया है कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये पास जारी किये जायेंगे जहां तक स्थानीय मान्यता प्राप्त सक्रिय चैनल वाले प्रतिनिधि के पास जारी किये जायेंगे। साप्ताहिक, मासिक, पाक्षिक आदि के पास जारी नहीं किये जायेंगे। मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक एवं जिलाधिकारी एवं सूचना निदेशक ने भारत सरकार के आदेशों का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया है।

*अयोध्या में श्री हरि रामेश्वरम मनोकामना सिद्ध पीठ मंदिर ट्रस्ट ने किया कंबल वितरित*

अयोध्या।मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पवित्र पावन भूमि अयोध्या की आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री हरि रामेश्वरम मनोकामना सिद्ध पीठ मंदिर ट्रस्ट अयोध्या नीत - निरंतर अपने आध्यात्मिक सामाजिक कार्यों के माध्यम से गरीब निराश्रित जनमानस को स्वास्थ्य शिक्षा चिकित्सा एवं भोजन जल वस्त्र एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की समुचित व्यवस्था करता रहता है ।

इस अवसर पर 22 जनवरी 2024 श्री राम जन्मभूमि रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पावन पुनीत अवसर पर 14 जनवरी 2024 से 26 जनवरी 2024 प्रभु कृपा एवं इच्छा तक ट्रस्ट के द्वारा अयोध्या शहर के विभिन्न गांव मोहल्ले राजघाट ,रानो पाली, राम पैड़ी ,सरजू घाट ,नाका ,मऊ शिवाला चांदपुर कृष्णा नगर ,कॉलोनी जनौरा में वस्त्र उनी कपड़े कंबल भोजन पानी एवं जरूरी दवाइयां गरीब निराश्रित राहगीरों एवं जन सामान्य को ट्रस्ट अध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव अशोक श्रीवास्तव राघव राम कपिल तिवारी छोटेलाल वर्मा लाल जी माझी के सहयोग से वितरित किया गया ।

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 जनवरी को अयोध्या आगमन के मद्देनजर अधिकारियो ने लिया जायजा*

अयोध्या।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22 जनवरी को अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आगमन के मद्देनजर अधिकारियो ने जायजा लिया । इस अवसर पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने आईजी प्रवीण कुमार के साथ अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत मीडिया बन्धुओं हेतु भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में स्थापित कराये जा रहे मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया।

 इस दौरान उन्होंने उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह को निर्देश दिया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के कवरेज हेतु विभिन्न देशों एवं भारत के प्रमुख मीडिया बन्धुओं का आगमन होगा। जिसके दृष्टिगत सभी तैयारियां बेहतर ढंग से की जाय तथा मीडिया सेन्टर में पर्याप्त मात्रा में शौचालयों, पेयजल की व्यवस्था, खाने पीने की व्यवस्था समुचित रहे।

मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था विश्व स्तरीय रहे इस हेतु नगर निगम अयोध्या द्वारा पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की शिफ्टवार तैनाती करते हुए साफ सफाई सुनिश्चित की जाय।इस अवसर पर आईजी प्रवीण कुमार ने भी मीडिया बन्धुओं की पार्किंग स्थल आदि के विषय में विभिन्न निर्देश दिये।

 उन्होंने मीडिया सेन्टर पर सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती के भी निर्देश दिए। इस दौरान उपनिदेशक सूचना डॉ मुरलीधर सिंह, पीआईबी भारत सरकार के अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।

इसके पश्चात मण्डलायुक्त ने आईजी प्रवीण कुमार के साथ अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की वाहन पार्किंग हेतु चयनित स्थलों -उदया चौराहे के समीप बनाई गई पार्किंग व स्फटिक शिला के समीप बनाई गई सरफेस पार्किंग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

*श्री आध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज के मुख्य अर्चक सुधीर पांडेय के पिता का हुआ निधन,हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई*

सोहावल अयोध्या।श्री अध्यात्मशक्तिपीठ मुबारकगंज के मुख्य अर्चक सुधीर कुमार पांडेय जी के पिता नरेंद्र देव पांडेय उर्फ भुप्पी पांडेय का आज सुबह निधन हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही शक्तिपीठ से जुड़े सभी भक्तो और श्री पांडेय के सभी मित्रो शुभचिंतकों सहयोगियों समेत आस पास के गावों के उनके चाहने वालों में शोक व्याप्त हो गया।

नरेंद्र देव पांडेय उर्फ भुप्पी पांडेय जी का अंतिम संस्कार कलाफरपुर सरयू नदी समीप घाट पर किया गया । इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए नम आंखों से दिवंगत हुए नरेंद्र देव पांडेय उर्फ भुप्पी पांडेय जी को नमन करते हुए अंतिम विदाई दी ।

ज्ञात हो कि श्री अध्यात्मशक्तिपीठ मुबारकगंज के निर्वाहक गुरु परम राम कृष्ण पांडेय के पुत्र स्व नरेंद्र देव पांडेय उर्फ भुप्पी पांडेय का स्वास्थ्य काफी समय से ठीक नहीं रहता था ।

देवमित्र पांडेय पप्पू भैया और दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार आनन्द मोहन पांडेय और गणेश शंकर पांडेय उर्फ टिल्लू पांडेय के बड़े भाई स्व नरेंद्र देव पांडेय उर्फ भुप्पी पांडेय के निधन की सूचना मिलते ही दैनिक जागरण के चीफ ब्यूरो रमा शरण अवस्थी , साहित्यकार राम शंकर दुबे , बीकापुर विधायक डा अमित सिंह चौहान , विधायक प्रतिनिधि सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव , सोहावल ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता नन्द कुमार सिंह राजा सिंह नानमून सिंह , अयोध्या प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह , केंद्रीय उपभोक्ता संघ के सभापति और वरिष्ठ पत्रकार राम कल्प पांडेय , वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल सिंह और वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार यादव ,विनोद तिवारी , सुरेश विश्वकर्मा रमेश विश्वकर्मा आदि समेत हजारों की संख्या में लोगों ने नरेंद्र देव पांडेय के निधन पर गहरा शोक जताया है।

*श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन द्वारा किया जायेगा*

अयोध्या ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को श्री रामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा मीडिया एडवाइजरी जारी की गयी है। यह एडवाइजरी दो पृष्ठ का आदेश संलग्न है। इस एडवाइजरी को मीडिया में 16 जनवरी 2024 को शेयर/जानकारी दे दी गयी है।

इस सम्बंध में आज प्रातः मा0 आयुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार एवं अपर जिलाधिकारी, उपनिदेशक सूचना के साथ इस पर व्यापक चर्चा की गयी तथा आयुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि इस मीडिया एडवाइजरी एवं सुरक्षा मानकों के अनुसार ही मीडिया के लिए आवश्यक पास जारी किये जा रहे है।

इसके क्रम में उपनिदेशक ने बताया है कि इसमें यह भी निर्णय हुआ कि केन्द्र सरकार ने दिशा निर्देश दिया है कि 22 जनवरी 2024 के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का दूरदर्शन के न्यूज़ एवं नेशनल चैनल तथा अन्य क्षेत्रीय चैनल लाइव टेलीकास्ट करेंगे। सभी लोगों को लिंक उपलब्ध कराया जायेगा। इसका इससे सम्बंधित सूचनाओं का शेयर एएनआई एवं सभी टीवी चैनल से किया जायेगा तथा इसको नेशनल एवं इंटरनेशनल ब्राडकास्टर को लिंक दिया जायेगा।

साथ ही साथ भारत सरकार के अधीन पत्र सूचना कार्यालय/पीआईबी शीतल अगरल को ब्राडकास्टर को सूचना उपलब्ध कराने हेतु नामित किया है। इनका मो0नं0 8492856840 है तथा पर सम्पर्क कर सकते है। इंटरनेशनल चैनल के लिए प्रसार भारती 9810587806 से तथा पर कर सकते है। साथ ही साथ अयोध्या में केन्द्र एवं राज्य सरकार के समन्वय से श्री राम कथा संग्रहालय नया घाट पर मीडिया सेन्टर की स्थापना की जा रही है।

यह मीडिया सेंटर 18 जनवरी 2024 दोपहर से चालू हो जायेगा तथा यहां पर पूर्व में भी मीडिया सेन्टर की स्थापना की जाती रही है। इससे हमारे मीडिया साथी अवगत भी है। साथ ही किसी मीडिया संगठन को कवरेज के लिए जो अयोध्या में कार्यक्रम हो रहा है उसके लिए भारत सरकार के पीआईवी द्वारा एक सेन्टालाइज पोर्टल बनाया गया है।

इस पोर्टल से जानकारियां ली जा सकती है, जिसका ंhttps://accreditation.pib.gov.in/mediaregistration/mediaregistrationOTP.aspx पर ली जा सकती है। भारत सरकार ने यह भी दिशा निर्देश दिया है कि इस पर उन्हीं लोगों के आवेदन को शामिल किया जायेगा जो पीआईवी से एवं राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त जर्नलिस्ट है तथा विदेशी मीडिया के जर्नलिस्ट के पास वैलिड वीजा होना चाहिए।

साथ ही भारत सरकार ने यह भी दिया है कि प्रिन्ट मीडिया के मल्टी संस्करण के समाचार पत्रों को अधिकतम 06 पास कैमरामैन के जारी किये जायेंगे तथा अन्य प्रिन्ट मीडिया को अधिकतम 03 पास कैमरामैन के साथ जारी किया जायेगा। वायर एजेंसी को अधिकतम 06 पास कैमरामैन के साथ जारी किये जायेंगे तथा न्यूज चैनल को अधिकतम 06 पास कैमरामैन के साथ जारी किये जायेंगे। मीडिया रजिस्टेशन के लिए ंhttps://accreditation.pib.gov.in/mediaregistration/mediaregistrationOTP.aspx पर है।

यह भी अवगत कराना है कि भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक विजय कुमार समन्वय कर रहे है, जिनका 9031573999 है तथा अन्य भारत सरकार के सूचना अधिकारी श्री जय सिंह 9450437630 है, कोई भी जानकारी हो कर सकते है। भारत सरकार से आने वाले किसी प्रेस प्रतिनिधियों के पास इन्ही अधिकारियों के अनुमोदन से जारी किये जायेंगे। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि सूचना निदेशालय स्तर पर एवं लोक भवन में मा0 सूचना निदेशक, मा0 अपर सूचना निदेशक व सूचना अधिकारी चन्द्र विजय वर्मा 7524008803 द्वारा मीडिया की सूची तैयार की जा रही है। उसमें बाहर से एवं लखनऊ की जो भी मीडिया की सूची आयेंगी वही से जारी किया जायेगा।

यह पास 18 जनवरी 2024 से जारी की जायेगी। यह भी उल्लेख करना है कि उपनिदेशक सूचना/लोकभवन मीडिया सेन्टर डा0 मुरलीधर सिंह 7080510637 ने बताया है कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये पास जारी किये जायेंगे जहां तक स्थानीय मान्यता प्राप्त सक्रिय चैनल वाले प्रतिनिधि के पास जारी किये जायेंगे। साप्ताहिक, मासिक, पाक्षिक आदि के पास जारी नहीं किये जायेंगे।

मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक एवं जिलाधिकारी एवं सूचना निदेशक ने भारत सरकार के आदेशों का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया है।

*सफाई अभियान चलाकर दिया स्वच्छता का संदेश*

अयोध्या।अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान का दौर जारी है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीसरी बार कृषि विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। भगवान रामलला के प्रति स्नेह व मन में प्रेम का भाव विश्वविद्यालय के कर्मियों और छात्र-छात्राओं में देखने को मिल रहा है।

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कुलपति के साथ जमकर फावड़े चलाए और साफ-सफाई की। सुबह-सुबह सफाई अभियान की शुरुआत गेट नंबर एक से लेकर मत्स्य की महाविद्यालय तक लगभग दो किमी तक सफाई अभियान चला।

विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, वैज्ञानिक, एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राएं सभी ने मिलकर सड़क के दोनों बगल जमा घासों की सफाई की। पौधों को थाला बनाकर सुरक्षित किया गया। एनएसएस की सभी इकाइयां एवं एनसीसी कैडेटों ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया ।

अभियान के अंत में कुलपति ने स्वयं छात्र-छात्राओं को लड्डू बांटकर उनका मुंह मीठा कराया। सफाई अभियान छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ डी.के द्विवेदी की देखरेख में चलाया गया। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, छात्रावास अधीक्षक, शिक्षक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

*भाकियू ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया*

अयोध्या।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत तहसील सदर के तिकुनिया पार्क में लगाई गई पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने किया संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया ।

उन्होने कहा कि प्रदेश के निर्देशानुसार गन्ने का पेराई सत्र 2023 2024 गन्ने कामूल्य वृद्धि कर ₹450 रुपए कुंतल राज्य परामर्श मूल्य अभिलंब तय किए जाने हेतु 25 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही गन्ना का रेट तय होगा।

बिजनौर के नजीबाबाद मुख्यमंत्री नेएक कार्यक्रम में गन्ने की मूल्य में वृद्धि कर मूल्य घोषित करने की बात कही थी गन्ने की उत्पादन कम होने की वजह से क्रेशर में प्राइस वॉर छिड़ी हुई है क्रेशर में ₹400 कुंतल तक गन्ना खरीदा जा रहा है ।

मूल्य घोषित न होने के कारण किसान असमंजस की स्थिति में है गन्ना मूल्य घोषित न होने के कारण शुगर मिलों में प्रतिस्पर्धा नहीं हो पा रही है पंजाब में गन्ने का मूल्य ₹391 रुपए कुंतल हरियाणा में 385 कुंतल है पिछले वर्ष चीनी ₹32 रुपए किलो सिरा ₹300 कुंतल बाकासडेढ़ सौ रुपए कुंतल थी इसी वर्ष चीनी की कीमत 42 00रुपए कुंतल शीरे की कीमत ₹300 कुंतल बाकास ₹400 कुंतल ऐथानालके दाम में भी लगभग 25 रुपए लीटर बड़े हैंगन्ने से बनने वाले सभी उत्पादन में लगभग 25 परसेंट वृद्धि हुई है उत्पादन लागत में वृद्धि एवं उत्पादन में कमी आई है इसी कारण उत्तर प्रदेश का किसान गन्ने का मूल्य ₹450 रुपए कुंतल किए जाने की मांग करता है।

अगर सरकार गन्ने का रेट नहीं बढ़ती तो आने वाले 27,28,29 प्रयागराज राष्ट्रीय चिंतन शिविर में सरकार के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा । पंचायत में प्रमुख रूप से वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद, प्रदेश सचिव जगतपाल सिंह मंडल महासचिव जिला जीत वर्मा युवा जिला अध्यक्ष अनूप पांडे नकुल जिला उपाध्यक्ष राजमणि यादव गल्लू यादव रंजीत श्री कृष्ण यादव रामबचन मौर्य रोहित चौरसिया शेषराम अजय यादव आदि किसान नेता मौजूद रहे ।

*अयोध्या में शुरू हो गई प्रयागराज से बोल्वो बस सेवा*

अयोध्या।अयोध्या से प्रयागराज और प्रयागराज से अयोध्या के लिए बोल्वो बस सेवा शुरू हो गई। इससे यात्रियों को अब इस लग्जरी बस से अयोध्या से प्रयागराज और प्रयागराज से अयोध्या आगमन की सुविधा मिलेगी । इससे लोगो में काफी खुशी है ।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने किया अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा


अयोध्या।मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन दुर्गा शंकर मिश्र का आज भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों हेतु विभिन्न स्थलों का भौतिक निरीक्षण एवं तैयारियों की समीक्षा हेतु अयोध्या आगमन हुआ। मुख्य सचिव का अयोध्या पहुंचने पर मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने स्वागत किया।

 सर्वप्रथम मुख्य सचिव ने महर्षि बाल्मीकि अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु सूचना केन्द्र बनाने तथा गेट के बाहर उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के दृष्टिगत यात्रियों के स्वागत हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच बनाकर उस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जाने के निर्देश दिये।

 इसके उपरांत उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या आने वाले विशिष्ट अतिथियों के सुविधाओं के लिए विभिन्न होटलों यथा-पंचशील होटल, रामायणा होटल का निरीक्षण कर होटल संचालको को आने वाले अतिथियों के बेहतर आतिथ्य भाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए । अगले चरण में उन्होंने आवास विकास परिषद द्वारा प्रस्तावित नव्य अयोध्या टाउन शिप में पर्यटन विभाग द्वारा लगभग 25 हजार श्रद्वालुओं ठहरने के लिए बनायी जाने वाली टेंट सिटी के स्थल का निरीक्षण किया। 

उन्होंने स्थलीय निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि इस टेंट सिटी में बेहतर ले आउट प्लान के साथ पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था,सड़कों, पीने के पानी, शौचालयों के साथ ड्रैनेज सिस्टम की बेहतर प्लानिंग के निर्देश दिए। मुख्य सचिव द्वारा भगवान श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों एवं उसके पश्चात श्रद्वालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों हेतु लगाये गये सभी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। 

जिसमें मण्डलायुक्त ने की जा रही तैयारियों के सम्बंध में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया और एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी दी। इस अवसर पर आईजी प्रवीण कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में की जा रही तैयारियों की रूपरेखा बतायी। 

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने नगर निगम एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा अयोध्या शहर को सजाने और साफ सुरक्षा रखने के लिए बनायी गयी कार्ययोजना का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। 

मुख्य सचिव ने अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को डिजिटल माध्यम से सभी आवश्यक जन सुविधाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिस पर मण्डलायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 14 जनवरी 2024 को लांच किए गए दिव्य अयोध्या ऐप में सभी जानकारियां उपलब्ध है।

 जिसके माद्यम से सभी जानकारी श्रद्धालुओं को मिल सकती है। मुख्यसचिव ने कहा कि अयोध्या में संचालित ई बसों की समय सारिणी एवम रूट की जानकारी के बेहतर प्रचार प्रसार हेतु जगह जगह पर होर्डिंग आदि लगाते हुए इसे डिजिटल माद्यम से जोड़ने हेतु चलो ऐप से लिंक करने तथा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए इसका बेहतर प्रचार प्रसार किया जाय। 

इस अवसर पर निदेशक नगर विकास राजेन्द्र पेन्सिया,मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव,एम0डी0 पर्यटन अश्विनी पांडेय,ए0डी0आर0एम0 रेलवे, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

 अगले चरण में मुख्य सचिव ने अयोध्या के अन्य प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया।

*तीन पालियों में 73128 परीक्षार्थी शामिल रहे,एक छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग करते धरी गई

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी स्नातक सेमेस्टर तीन पालियों की परीक्षा में 73 हजार 128 परीक्षार्थी शामिल रहे। 

वहीं 1021 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। विवि की स्नातक प्रथम पाली की परीक्षा में सचलदल द्वारा विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया जिनमें ज्ञान स्मारक महिला महाविद्यालय, अम्बेडकरनगर के परीक्षा केन्द्र पर बीए प्रथम सेमेस्टर की एक छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पकड़ी गई। 

इस छात्रा पर विश्वविद्यालय परीक्षा नियमानुसार कार्यवाही गई। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि तीनों पालियों की परीक्षा में 73128 परीक्षार्थी शामिल रहे जिनमें 1021 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में 19416 छात्र और 53712 छात्राएं रही। 

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सचलदल की तलाशी में ज्ञान स्मारक महिला महाविद्यालय, अम्बेडकरनगर में एक छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए पाई गई ।