/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान, बोले – भारतवर्ष में किसी सरकार ने इतने फैसले नहीं लिए जितने विष्णु देव सरकार ने 1 महीने में लिया है Raipur
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान, बोले – भारतवर्ष में किसी सरकार ने इतने फैसले नहीं लिए जितने विष्णु देव सरकार ने 1 महीने में लिया है

रायपुर-   कैबिनेट की बैठक पर कांग्रेस द्वारा लगाए आरोप पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार को बने एक महा हुआ है. एक माह में कैबिनेट में जितने फैसले किए हैं आप इतिहास उठाकर देख ले पूरे भारतवर्ष में किसी सरकार ने इतने फैसला नहीं किया जितने विष्णु देव सरकार ने किया.

1000 आरक्षकों की भर्ती पुलिस विभाग में होना है, महिलाओं को 10 वर्ष और नौजवानों को 5 वर्ष की छूट परीक्षा में दी गई है. साथ ही साथ अन्य भर्ती में 5 वर्ष छूट का प्रावधान किया गया.

22 तारीख को भगवान राम 500 साल के बाद अपने घर आ रहे हैं. त्रेतायुग में 14 साल में वापस आ गए थे. कलयुग में फिर से वापस आने में 500 साल लगे. 22 तारीख को उत्सव का माहौल है तो बाकी चर्चा करना बेकार है.

अभी 1000 भर्ती को लेकर जवानों का लक्ष्य है, लेकिन आज जवानों में जोश देखा है. यही जोश रहा तो हमें हजार से बढ़ाकर 2000 के लक्ष्य लेना होगा.इस वर्ष रिकॉर्ड बनेगा. छत्तीसगढ़ में आज तक एक बरस में गए हैं उससे ज्यादा इस देश की सेवा में आगे बढ़ेंगे.

महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा अपडेट, सीएम विष्णुदेव साय ने कही ये बात…

कवर्धा-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कबीरधाम जिले के ग्राम कुसुमघटा में किसान सम्मेलन एवं अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने कहा, महतारी वंदन योजना के लिए विवाहित महिलाओं को साल के 12 हजार रुपए देने की योजना बन गई है. बहुत जल्द महिलाओं को 12 हजार रुपए दिया जाएगा.

सीएम को कार्यकर्ताओं ने गुड़ से तौलकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को अभी एक माह पूरे हुए और सरकार बनते ही प्रदेश के 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी है. साथ ही 25 दिसबर को प्रदेश के 12 लाख किसानों को 2 साल का बोनस दिया. पीएससी घोटाले के लिए प्रदेश सरकार ने सीबीआई को जांच के लिए दे दिए हैं. इस मामले में जो भी दोषी है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इस दौरान सीएम विष्णु देव साय ने महिला एवं बाल विकास विभाग और वन विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया. उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में शिशुओं को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया. सीएम ने स्टॉल में गर्भवती महिलाओं को सुपोषण किट और किशोरियों को उपहार दिया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहे.

देर रात पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचे संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर-      अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छत्तीसगढ़ में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिनकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग द्वारा 20 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम ‘गाथा श्री राम मंदिर की‘ की उत्साहपूर्वक तैयारियां की जा रही हैं। भगवान श्री राम की गाथा तो हर कोई जानता है। मगर भव्य मंदिर बनाए जाने को लेकर पिछले 500 वर्षों के संघर्ष की जानकारी बेहद कम लोगों को है। ऐसे में छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग द्वारा इस आयोजन के माध्यम से जनता को भव्य श्री राम मंदिर की महागाथा से परिचित कराने के उद्देश्य से यह आयोजन कराया जा रहा है। इसी के तहत धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने देर रात कार्यक्रम स्थल पुलिस परेड ग्राउंड में तैयारियों का जायज़ा लिया। इस दौरान आयोजन समिति के पदाधिकारी, पुलिस, प्रशासन, नगर निगम, पर्यटन, संस्कृति, धर्मस्व विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर जानकारी ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा मंत्री श्री अग्रवाल वीआईपी रोड स्थित श्री राम मंदिर भी गए और वहां पर की जा रही तैयारी का भी जायजा लिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि, पूरे देश और दुनिया में प्रभु श्री राम के आने की प्रतीक्षा हो रही है और श्री राम का ननिहाल खासतौर पर प्रभु के आगमन को लेकर उत्साहित है और इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं और आयोजनों पर नजर रखने के लिए श्री अग्रवाल तैयारियों का जायज़ा लेने पुलिस परेड ग्राउंड और श्री राम मंदिर पहुंचे। बता दें कि इस गाथा में श्रीराम से चल कर लवकुश से शुरू होकर अयोध्या पर हुए हमलों और अयोध्या के रक्षकों की चर्चा होती है जिसमें हर उस महत्वपूर्ण व्यक्ति का उल्लेख है, जो अयोध्या और श्रीराम मंदिर से सम्बद्ध है। साथ ही राजा विक्रमादित्य और माँ अहिल्याबाई होल्कर द्वारा मंदिर के जीर्णाेद्धार, बैरागी साधुओं के संघर्ष, गर्भगृह से रामलला का निकाला जाना, गर्भगृह में रामलला का प्रकट होना, कार सेवा, कोठारी बन्धुओं के बलिदान, राजनीतिक उथल-पुथल और वर्तमान निर्माणाधीन मंदिर की भव्यता, दिव्यता और उसके पीछे केंद्र और राज्य सरकार के संकल्प का चित्रण किया जाएगा।
सरकार के संज्ञान में है वेतन विसंगति का वादा” सहायक शिक्षक फेडरेशन की वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात

रायपुर-     सहायक शिक्षकों की मांगों पर सरकार जल्द फैसला ले सकती है। सरकार के रूख से सहायक शिक्षकों की उम्मीदें बढ़ गयी है। उम्मीदें इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक सभी सहायक शिक्षकों की मांगों से अवगत हैं। सरकार बदलने के बाद से ही सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन की तरफ से लगातार जिलों से लेकर प्रांतीय स्तर तक प्रयास चल रहा है। जिलों और संभाग स्तर पर जहां मंत्रियों से मुलाकात कर वेतन विसंगति के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रांतीय स्तर पर भी लगातार सरकार के मंत्रियों से मुलाकात का दौर चल रहा है। पिछले दिनों बलौदाबाजार में जहां मत्री टंकराम वर्मा से फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी, तो वहीं रायपुर में वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात कर सहायक शिक्षक समग्र फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने मुलाकात की। मंत्री ने आश्वस्त किया है कि उनकी मांगें सरकार के संज्ञान में हैं और जल्द ही इस पर कोई निर्णय लिया जायेगा। दरअसल सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति की मांगें भाजपा के घोषणा पत्र में भी शामिल हैं। सरकार बनने के बाद जिस तरह से सरकार एक के बाद किये वादों को पूरा करती जा रही है, उससे सहायक शिक्षकों की उम्मीदें ज्यादा बढ़ गयी है। प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने ओपी चौधरी को बताया कि पिछली सरकार के 5 सालों तक सहायक शिक्षकों ने संघर्ष किया। आश्वासन और कमेटी बनाने के बाद भी वेतन विसंगति के संदर्भ में पिछली सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया। भाजपा ने उस वक्त उनके संघर्षों को देखा है, ऐसे में अब सरकार बदलने के बाद सहायक शिक्षकों की उम्मीदें भाजपा से काफी ज्यादा है। वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया कि सहायक शिक्षकों की मांगों पर सरकार जरूर विचार करेगी। इस संदर्भ में अधिकारियों से बात कर जरूर निर्णय लिया जायेगा। मुलाकात के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा के अलावे ईश्वर चंद्राकर, सिराज बक्श, राजू टंडन, कोमल प्रसाद साहू, नवीन वर्मा, अजय बंजारे, प्रदीप कुमार ध्रुव मौजूद थे।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान, बोले – कांग्रेस के बातों पर ज़्यादा भरोसा भी नहीं करना चाहिए, पाँच सालों तक कांग्रेस ने जनता को लूटा

रायपुर-  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान ने राम मन्दिर प्राणप्रतिष्ठा को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में उत्साह दोगुना है हर गाँव और शहर में अलग अलग तैयारियां की जा रही है. सरकार भी अपने स्तर पर तैयारी कर रही है. वहीं कांग्रेस पर तंज कसते हुए बोले कि अब तो कांग्रेस के बातों पर ज़्यादा भरोसा भी नहीं करना चाहिए. पाँच सालों में जनता को लूटा है. आज जब मोदी की गारंटी लोगों तक जा रही है उनके पेट में दर्द हो रहा है. जनहित के काम करने की वो कभी कल्पना भी नहीं सकते. साथ ही पीडब्लूडी में एप लॉन्च को लेकर साव ने कहा – दृष्टि एप्प लॉन्च किया है अब हमारे एसडीओ जब स्पॉट पर जाकर कार्यों की जाँच करेंगे. उन्हें स्पॉट से ही वहाँ की फ़ोटो अपलोड करना होगा. इससे काम की गुणवत्ता और अधिकारियों की मौजूदगी दोनों का पता चलेगा. अधिकारी अब सुबह उठकर निर्माण और स्वच्छता के कार्यों को भी देखेंगे. इससे कार्यों में गति आएगी. अधिकारी और ठेकेदारों पर ज़िम्मेदारी फिक्स करेंगे और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी करेंगे.
रायपुर ग्रामीण ASP ने टैक्सी वालों को चेताया; कहा- जितनी बदमाशी करोगे, उतनी चेकिंग बढ़ाऊंगा

रायपुर- रायपुर एयरपोर्ट में बीते दिनों हुए टैक्सी वालों के विवाद और चाकूबाजी की घटना में जमकर बवाल मचा। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने टैक्सी वालों पर लगाम लगाने के लिए बुधवार को उन्हें चेतावनी दी है। देर शाम रायपुर ग्रामीण एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ खुद एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उन्होंने टैक्सी वालों को साफ शब्दों में कहा कि उन्हें रायपुर एयरपोर्ट में भविष्य में कोई विवाद नही चाहिए। उन्हें एयरपोर्ट पूरी तरह सुरक्षित चाहिए। आगे चंद्राकर ने टैक्सी वालों को कहा कि आप लोग जितनी बदमाशी करोगे उतनी मैं सख्ती करूंगा और चेकिंग को बढ़ाऊंगा। पुलिस ने इन टैक्सी वालों को साफ तौर पर कहा है कि कोई भी टैक्सी ड्राइवर एयरपोर्ट के मुख्य गेट पर यात्रियों को लेने के लिए नही जायेगा। यात्री फोन पर जिस टैक्सी को बुक करेंगे, केवल वही सवारी लेने जाएगा। पुलिस ने बुधवार को एयरपोर्ट में मौजूद गाड़ियों की कड़ाई से चेकिंग की। वहां से सवारी लेकर निकल रहे टैक्सी चालकों से भी पूछताछ की गई। पुलिस की ये चेकिंग टैक्सी वालों के बीच हुए झगड़े में चाकू चलने जैसी बात सामने आने के बाद एहतियातन तौर पर की गई। एडिशनल एसपी में इस तरह की चेकिंग आगे भी होने की बात कही है।
विजय शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की उपसमिति गठित

रायपुर-   उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की उपसमिति का गठन किया गया है, यह समिति विशुद्ध रूप से राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित प्रकरणों की न्यायालयों से वापसी के लिए विचार-विमर्श कर आगे की कार्यवाही के लिए अनुशंसा करेगी। उपमुख्यमंत्री एवं विधि मंत्री अरूण साव, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम एवं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को इस उपसमिति में सदस्य बनाया गया है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 17 जनवरी को आयोजित कैबिनेट की बैठक में राजनीतिक आंदोलनों से संबंधित प्रकरणों की न्यायालयों से वापसी के लिए मंत्रिपरिषद की उपसमिति गठित किए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके परिपालन में उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा की अध्यक्षता में यह उपसमिति गठित की गई है।

गृहमंत्री अमित शाह बोले – छत्तीसगढ़ में भाजपा का परफॉर्मेंस अच्छा, सीएम साय ने ट्वीट कर कहा –

रायपुर-   लोकसभा चुनाव को लेकर नई दिल्ली में हुई क्लस्टर की बैठक में गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी का परफॉर्मेंस अच्छा है. वहां सिर्फ चुनाव को गति देनी है.” इसे लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट किया है.

सीएम साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ भाजपा के कार्यकर्ता साथियों, जिस अनुसार से हम सभी ने मिलकर प्रतिबद्धता एवं दृढ़ निश्चय से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत से विजयी दिलाने का अमूल्य प्रयास किया, जिससे आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है. इसी तरह आगामी लोकसभा चुनाव में छ्त्तीसगढ़ के 11 सीटों पर भाजपा को विजय दिलाएंगे, ऐसा संकल्प लें, ताकि हम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री के रूप में देखें.

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव को दी श्रद्धांजलि

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जगदलपुर विधायक किरण देव के पिता स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव के पार्थिव देह के अंतिम दर्शन सुकमा स्थित उनके निवास पहुंचकर किये। उन्होंने स्वर्गीय श्री देव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही शोकाकुल परिवारजनों के प्रति भी शोक संवेदना प्रगट की।

इस मौके पर वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायक लता उसेंडी, चैतराम अटामी, विनायक गोयल, गुरु खुशवंत साहेब, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, महेश गागड़ा, रेखचंद जैन, लच्छूराम कश्यप, बैदूराम कश्यप और संभागायुक्त श्याम धावड़े, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, कलेक्टर हरीश एस, पुलिस अधीक्षक किरण चह्वाण सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण और क्षेत्रवासियों ने स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण देव के पार्थिव देह का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उल्लेखनीय है कि सुकमा जमींदार परिवार के सदस्य स्वर्गीय कुमार लक्ष्मी नारायण देव का निधन 104 वर्ष की आयु में जगदलपुर स्थित आवास में बुधवार को हो गया।

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्याधाम से पावन ज्योति कलश पहुंचा छत्तीसगढ़, रामभक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सीएम को सौंपा, यहां किया जाएगा प्रज्ज्वलित

रायपुर-   श्रीराम जन्मभूमि अयोध्याधाम से पावन ज्योति गुरुवार को छत्तीसगढ़ पहुंची. सीएम विष्णुदेव साय को राज्य अतिथि गृह पहुना में श्रीराम जन्मभूमि आयोध्याधाम से पावन ज्योति लेकर राजधानी रायपुर पहुंचे रामभक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र ज्योति कलश सौंपा. इस अवसर पर साय ने कहा कि राजधानी रायपुर के श्री राम मंदिर में ज्योति कलश को रखा जाएगा, जहां से प्रदेश भर में पावन ज्योति भेजी जाएगी. मुख्यमंत्री ने श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेशवासियों से घर-घर ज्योति जलाने अपील भी की.

आयोध्याधाम से पावन ज्योति लेकर छत्तीसगढ़ पहुंचे रामभक्तों ने सीएम साय को बताया कि रामभक्तों का सात सदस्यीय दल रामजन्मभूमि से ज्योति कलश लाने गया था. उल्लेखनीय है कि दल में मुस्लिम सम्प्रदाय से भी भिलाई निवासी रज्जन अकील खान और शाहनवाज ने अपनी सहभागिता दी है.

इस दल में प्रग्नेश महेंद्र भाई पटेल, राजू साहू, अरविंद पटेल, आकाश पाल आदि शामिल रहे. मुख्यमंत्री को रामभक्तों द्वारा आयोध्याधाम का प्रसाद भी भेंट किया. इस अवसर रोहित कौशिक, प्रकाश शर्मा, पंडित विकास शास्त्री, टीका राम साहू, राजेश तिवारी, महेश सहित अनेक रामभक्त उपस्थित रहे.