*श्री राम कथा का शुभारंभ विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम नवीनगर स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में श्री राम कथा का शुभारंभ विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ। श्री राम कथा की आयोजक ग्राम प्रधान गुल जहां नबीनगर ने बताया कि श्री राम कथा का आयोजन बृहस्पतिवार से आगामी 22 जनवरी सोमवार तक किया जा रहा है, उन्होंने सभी राम भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में कथा में भाग देने का आग्रह किया।
कथा व्यास पंडित रामनरेश मिश्रा ने श्री राम कथा की शुभारंभ करते हुए क्षेत्र के नैमिष धाम के महत्व की चर्चा करते हुए उन्होंने धुंधकारी जैसे अत्याचारी अधर्मी की कथा का वर्णन किया उन्होंने कहा कि कथा सुनकर धुंधकारी जैसा दुष्ट भी परमधाम को प्राप्त हुआ, उन्होंने कहा कि इस कलिकाल में श्री राम कथा समस्त दुखों को हरने वाली है, हरि अनंत हर कथा अनंता, कथा व्यास ने कहा कि श्री राम कथा अनंत है जिसका वर्णन नहीं किया जा सकता। इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं व श्रद्धालु उपस्थित थे।








कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम विकास खंड क्षेत्र के ग्राम शरीफ पुर तलहा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनील वर्मा थे। मुख्य अतिथि सुनील वर्मा ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के तहत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि, कोई भी पात्र लाभार्थी कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, सरकार की मंशा है कि, सरकारी योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे।
Jan 18 2024, 18:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k