कटिहार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजित शिविर में शामिल हुए राज्यसभा सांसद राकेश कुमार सिन्हा
केंद्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत फलका प्रखंड के रहटा और पीरमोकाम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में ग्रामीणों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। लोगों को आयुष्मान कार्ड, फ्री एलपीजी कनेक्शन, स्वास्थ्य बीमा योजना अन्य स्टोर के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गयी। मौके पर राज्यसभा सांसद राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इनका उद्देश्य है लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योजनाओं कार्यक्रमों की जानकारी देना । साथ ही कार्यक्रम तक उसको ले जाना, और इनका उद्देश्य यह भी है
की जनप्रतिनिधि और सरकारी अधिकारी सामान्य लोगों के दरवाजे तक पहुंचे और सामान्य लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें कि उन्हें क्या-क्या लाभ मिल सकती है। लोगों को गुलामी की मानसिकता से मुक्त करते हुए अपने विरासत पर गर्व करने के लिए लोगों से संवाद करना। कुछ जगहों पर कुछ लोग यात्रा को बहुत ही अपेक्षा के भाव से देख रहे हैं।
जैसे यहां बैंक का काउंटर नहीं रहा। जो न सिर्फ गलत है, बल्कि सेवा सर्तो का उल्लंघन है, उन्होंने कहा यहां 11 काउंटर होनी चाहिए, लेकिन यहां मात्र चार काउंटर लगा है।
और स्वास्थ्य विभाग का जो काउंटर लगा है उसमें ना ही ब्लड टेस्ट हो रहा है ना शुगर टेस्ट हो रहा है। इन बातों की पुरी जांच होनी चाहिए स्थानीय स्तर पर जो अपेक्षा का भाव है व उदासीनता का भाव है। उसे दूर किया जाना चाहिए।
इस विकसित भारत संकल्प यात्रा में राज्यसभा सांसद राकेश कुमार सिन्हा,पूर्व केंद्र राज्य मंत्री सह पूर्व सांसद निखिल चौधरी,विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, कोढ़ा के विधायक कविता देवी,भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
Jan 18 2024, 18:37