गिरिडीह:पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार
गिरिडीह: जिले में साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसने में पुलिस को प्रतिदिन सफलता हासिल हो रही है।इसी क्रम में पुलिस ने बीती रात 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया।साथ ही इन अपराधियों के पास से 16 मोबाइल फोन, 28 सिम कार्ड,8 एटीएम समेत कई अन्य सामान भी बरामद किए गए। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि अबतक कुल 172 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
ये अपराधी बिजली विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर बकाया बिजली बिल भुगतान करने के लिए कहते हैं,अन्यथा बिजली का कनेक्शन काटने की बात कहकर डराते हैं। उसके बाद झांसे में लेकर रिमोर्ट एक्सेस ऐप लिंक भेजकर उसको इंस्टॉल करवाते हैं और साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं। साथ ही वो बैंक कर्मी बनकर भी लोगों को झांसे में लेते थे और ओटीपी और पासवर्ड प्राप्त कर ठगी करते थे।
एसपी दीपक शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी फर्जी सिम कार्ड का प्रयोग करके आम लोगों से ठगी कर रहे हैं।इसके आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए छह साइबर अपराधियों को धर दबोचा।जिनमें अभिषेक कुमार मंडल,सुनील कुमार, सिद्धेश्वर मंडल,सूरज कुमार,दीपक साव और उज्ज्वल सिंह शामिल हैं।
बताया जाता है कि जिले के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों नव युवक साइबर अपराध की मकड़जाल में फंस कर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं।शहरी चकाचौंध से प्रभावित ग्रामीण युवक अपनी पढ़ाई लिखाई अधर में त्याग कर विलासितापूर्ण जीवन की चाह लिए अपराध की ओर बढ़ रहे हैं।
Jan 18 2024, 16:50