दुर्भाग्य : भीषण ठंड में भी स्कूल से तालाब में जाकर धोनी पड़ रही थाली
धनबाद : बीते एक सप्ताह से धनबाद का न्यूनतम तापमान चार से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच है। शीतलहर व भीषण ठंड में सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में कमी आई है।
कई सरकारी स्कूलों में पेयजल समेत अन्य आधारभूत सुविधाओं की कमी है। झारखंड शिक्षा परियोजना समेत अन्य योजना के तहत भी कई स्कूलों की सूरत नहीं बदलती है।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय लखियाबाद कलियासोल निरसा का हाल सबसे अधिक खराब है। स्कूल परिसर में पानी की व्यवस्था नहीं है। कंपकंपाती ठंड में भी मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों को 200 मीटर दूर तालाब में जाकर थाली धोनी पड़ती है।
तालाब तक जाने के लिए छात्र-छात्राओं के साथ एक शिक्षक की ड्यूटी लगती है। कालूबथान प्रतिनिधि के अनुसार गांव के निजी कुआं से किसी तरह व्यवस्था कर एमडीएम का भोजन बनाया जाता है।
एमडीएम खाने के बाद सभी बच्चे स्कूल से 200 मीटर की दूरी पर तालाब में जाकर प्लेट साफ करते हैं। स्कूल में 329 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। गुरुवार को ठंड में 170 बच्चे उपस्थित थे।
छठी कक्षा की छात्रा गायत्री मुर्मू, गीता हांसदा, मीना मरांडी, भारती मरांडी, रेणुका मरांडी ने कहा कि ठंड में प्लेट धोने में परेशानी हो रही है। हेडमास्टर बबलू कुमार पाल ने बताया कि स्कूल में पानी नहीं रहने की सूचना विभाग, बीआरसी, कलियासोल बीडीओ, जिला शिक्षा अधिकारी, मुखिया, सरकार आपके द्वार में दे चुके हैं। अबतक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
ठंड के कारण उपस्थिति रही कम :
कुहासे व ठंड के कारण झरिया के सरकारी विद्यालयों में अन्य दिनों की तुलना बच्चों की उपस्थिति कम रही। चार नंबर सब्जी बागान उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय प्रजापति ने बताया कि ठंड के कारण बच्चों की उपस्थिति में कमी आई है। स्वेटर व टोपी पहनने के बाद भी बच्चे ठंड के कारण कांप रहे हैं। बिजली रहने पर खिड़की और दरवाजा बंद कर दिया जाता है, लेकिन बिजली कटते ही खिड़की खोलनी पड़ती है।
हवा आने के कारण ठंड लगती है। झरिया के 42 विद्यालयों में पानी का संकट है। कई स्कूलों में बच्चे घर से बोतल में पानी लेकर आ रहे हैं।
अभिभावकों को फोन कर बच्चों को स्कूल बुला रहे शिक्षक :
निरसा के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय महताडीह में ठंड के कारण बच्चों की उपस्थिति कम है। बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए प्रभारी प्रधानध्यापक हरिजीत कुमार भट्टाचार्य अभिभावकों को फोन कर स्कूल बुला रहे हैं। एक से पांचवीं कक्षा तक में 44 बच्चे नामांकित हैं। बुधवार को 36 छात्र उपस्थित थे।
Jan 18 2024, 16:44