पशुपालकों के लिए हर ब्लॉक में मोबाइल वेटरिनरी हॉस्पिटल चलाने की योजना, ऑर्गेनिक खेती का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा
रांची: कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से जुड़ी उपलब्धियो के बारे में भी विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने कई महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया।
उन्होंने बताया कि झारखंड में मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए झारखंड मिलेट्स मिशन का गठन किया जाएगा। पशुपालकों को ध्यान में रखकर हर ब्लॉक में मोबाइल वेटरिनरी हॉस्पिटल चलाने की योजना है।
सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए केसीसी लोन धारकों को बगैर किसी इंटरेस्ट के मूल राशि को भुगतान करने का प्रावधान किया है। जबकि किसान पाठशाला के माध्यम से किसानों को ऑर्गेनिक खेती का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
कृषि उपज को अधिक दिनों तक सुरक्षित रखने के लिए राज्य भर में 25 कोल्ड स्टोरेज बनाने का निर्णय लिया गया है जिसमें तीन कोल्ड स्टोरेज पूरी तरह से बनकर तैयार है वहीं 19 का निर्माण कार्य चल रहा है।
उन्होंने बताया कि दूध उत्पादन में झारखंड निरंतर आगे बढ़ रहा है। देवघर के पेड़ा को इंटरनेशनल बाजार देने का काम कर रहे जिसमें पहला कंसाइनमेंट बहरीन भेजा गया है और भी दूसरे देशों में निर्यात की संभावना खोजी जा रही है।
सुखाड़ की समस्या का सही आकलन के लिए सरकार ने हर पंचायत में वर्षा मापी यंत्र लगाने का निर्णय लिया है जिससे सटीक आंकड़े सामने आए।
जम्मू कश्मीर के बाद अब झारखंड में भी लिथियम के भंडार मिलने के संकेत अब ऑनलाइन बालू देने की तैयारी कर रही है झारखंड सरकार
झारखंड अब एक और खदान से जाना जाएगा। जी हां,, झारखंड के गिरिडीह और कोडरमा जिले में लिथियम के भंडार होने के संकेत मिले हैं। खान एवं भू तत्व विभाग के सचिव अबूबकर सिद्दीकी ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि झारखंड में मिलने वाले लिथियम की क्वालिटी अन्य राज्यो के अपेक्षा काफी अच्छी क्वालिटी में है। इस क्षेत्र में काफी अच्छे परिणाम बहुत जल्द मिलने वाले हैं।
बालू घाटों की नीलामी के संबंध में उन्होंने बताया कि कई तरह के गाइडलाइन में बदलाव होने के कारण बालू के संबंध में लोगों को परेशानी हो रही है हालाकि मार्च महीने तक काफी चीज आसान हो जाएगी। साथ ही एक नई प्रक्रिया लागू कर रहे है जिसमे अब लोगो को जोमैटो स्विग्गी की तरह ऑनलाइन माध्यम से घरों तक बालू पहुंचने की योजना बनाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि अवैध खनन पर रोक के लिए सरकार की ओर से माइंस सर्विलांस सर्विस की सुविधा ली जा रही है।
Jan 18 2024, 14:03