*चंधासी कोयला मंडी में धूल और कुहासा से राहगीर गिर कर हो रहे चोटिल*
अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली।चंधासी एशिया की सबसे बड़ी चंधासी कोयला मंडी धूल गर्दा को लेकर पहले से ही बदनाम थी इन दिनों और भी बदनाम हो गई है। पड़ाव से गोधना मोड़ तक बन रहे फोर लेन व सिक्स लेन रोड में मिट्टी ढुलाई के कारण चंधासी कोयला मंडी में धूल और मिट्टी का अंबार लगा है उपर से कुहासा भी गीर रहा है जिसके कारण राहगीरों को साफ तौर पर दिखाई नहीं पड़ता है और वाहनों के चपेट में आकर हादसे का शिकार हो रहे हैं।
कितने राहगीर तो बाहरी होते हैं जो कानूनी पचड़े में न पड़ने के कारण वो शिकायत करने की जहमत भी नहीं उठाते बहुत हादसे ऐसे होते है जो गम्भीर चोट होने पर परिजन और शुभचिंतक सभी हॉस्पिटल का रुख कर लेते हैं। बताते चलें कि उक्त मार्ग पर प्रतीदिन हजारों गाड़ियों का आवागमन रहता है जो इन दिनों गुजरना मुश्किल हो गया है।
जिस पर खाना पूर्ति करने के लिए नगर पालिका प्रशासन द्वारा महीने में एक बार दो बार सफाई करा दिया जाता है और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाल दिया जाता हैं जिसके बाद हालात जस का तस रहता है।
आखिर कब मिलेगी इस समस्या से निजात पूर्व में कई समाज सेवी और कई वरिष्ठ पत्रकार लोगों ने प्रमुखता से इस पर खबरें प्रकाशित किया लेकिन आज तक इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल सका। इस धूल गर्दे के कारण राहगीरों और कोयला मंडी में 4000 मजदूरों के आंखों में और फेफड़ों में संक्रमण बीमारियों का खतरा बना रहता है।
यदि नगर पालिका प्रशासन और जिला प्रशासन जल्द नहीं चेता तो फिर हो सकता है कोई हादसे का शिकार।
Jan 17 2024, 19:55