/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz CG में युवती से गैंगरेप, मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति Raipur
CG में युवती से गैंगरेप, मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने बनाई समिति

रायपुर-   छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में युवती से गैंगरेप मामले की जांच के लिए कांग्रेस ने जांच समिति बनाई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिला भेडिया के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. इस समिति में डौंडीलोहारा विधायक अनिला भेडिया संयोजक, बालोद विधायक संगीता सिन्हा, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, डीसीसी महामंत्री धीरज उपाध्याय, गुंडरदेही ब्लॉक अध्यक्ष भोजराम साहू सदस्य बनाए गए हैं. जांच समिति के सदस्यों से कहा गया है कि वे अविलंब प्रभावित गांव का दौरा कर पीड़िता व परिजनों सहित स्थानीय ग्रामवासियों से चर्चा करें. साथ ही घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजे.
मैं सांसद मोहन मंडावी को रामायणी सांसद कहूँगा, वे हीरो हैं : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर-  अयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी है यहां भगवान के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी इसके लिए उत्सव सा माहौल है। आज बालोद जिले के गुंडरदेही में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने भी हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री तथा विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं को रामचरितमानस का वितरण भी किया। आज यहां तुलसी मानस प्रतिष्ठान द्वारा 3000 मानस ग्रंथों का वितरण किया। इसके पूर्व 48 हजार ग्रंथों का वितरण हो चुका है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने इस संबंध में निश्चय किया था कि 51 हजार मानस प्रति बांटकर लोगों के समक्ष श्रीराम का आदर्श अधिकाधिक संख्या में प्रसारित करेंगे। आज गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स की टीम ने वितरण के पश्चात इसे गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया। गुंडरदेही में रामचरितमानस को पूरी प्रतिष्ठा के साथ लाल कपड़े में बांधकर श्रद्धालुओं को सौंपा गया। श्रद्धालुओं ने इसे सिर माथे लिया। लगभग 3000 लोगों ने मानस को सिर माथे रखकर श्रीराम के जयजयकार के नारे लगाये और पूरा माहौल राममय हो गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रीराम की जयकार के साथ अपने संबोधन की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि मैं कांकेर सांसद मोहन मंडावी को रामायणी सांसद कहूँगा। उन्हें हीरो कहूँगा, उन्होंने मानस वितरण को लेकर बहुत अच्छा काम किया है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बालोद आया, आपकी आत्मीयता के लिए आपका स्वागत करता हूँ। आज यहां 173 करोड़ रुपए से अधिक राशि का लोकार्पण भूमिपूजन किया। श्री मंडावी 2002 से मानस वितरण का कार्य कर रहे हैं। आज उन्होंने 3000 प्रतियां वितरित कर 51 हजार मानस वितरित करने का का पूरा कर लिया है। इससे पहले वे 48 हजार मानस वितरित कर चुके हैं। इसे गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री मंडावी ने अपना ही नहीं, छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। उन्होंने 51 हजार परिवारों में मानस पहुंचाने का काम किया है। साथ ही हर घर तुलसी चौरा हो, इसके लिए भी उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित किया है। यह बहुत अच्छा काम है। राम चरित मानस के वितरण से बेहतर समाज के निर्माण की दिशा तय होती है। इस महती कार्य के लिए श्री मंडावी को बधाई देता हूँ। यह कार्य ऐसे शुभ समय में हो रहा है जब 22 तारीख को अयोध्या धाम में श्रीराम की प्राणप्रतिष्ठा होने वाली है। चारों ओर उत्सव का माहौल है। मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक मंदिरों में साफसफाई का काम हम लोग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ श्रीराम का ननिहाल है। हमने अयोध्या सुगंधित चावल भेजा है। हमारे डाक्टर भी अयोध्या गये हैं ताकि श्रद्धालुओं की सेवा कर सके। छत्तीसगढ़ में बहुत गहरी खुशी इस अवसर को लेकर है। हमारी सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने कृतसंकल्पित है। मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमने सरकार बनते ही अठारह लाख से अधिक आवास स्वीकृत किये। सरकार बनने के अगले दिन ही हमने यह कार्य कर दिया। दो साल का बोनस भी हमने किसानों को दिया है। पीएससी 2021 में आई शिकायतों की जांच भी सीबीआई करेगी। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान हम खरीद रहे हैं। 3100 रुपए प्रति क्विंटल हम धान खरीद रहे हैं। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत महिलाओं की खाते में शीघ्र ही राशि अंतरित की जाएगी। हम सभी मानस मंडलियों को सम्मानित करने का काम भी कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने कार्यक्रम में कहा कि अयोध्या धाम में भव्य श्रीराम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। यह हम सबके लिए गौरव का दिन है। तुलसी मानस प्रतिष्ठान सांसद मोहन मंडावी ने मानस वितरण का जो कार्य किया है। वो बहुत प्रशंसनीय है। मानस मंडलियों द्वारा श्रीराम के आदर्शों का जिस तरह प्रचार किया जा रहा है। वह प्रशंसनीय है। कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने इस अवसर पर कहा कि हमने 2002 से मानस वितरण आरंभ किया। मैं शिक्षक था और यह कार्य करता था। बाद में भी पद से इस्तीफा देने के बाद काम जारी रखा। मानस के श्लोकों के साथ उन्होंने श्रीराम के आदर्शों को जनता के समक्ष रखा। उल्लेखनीय है कि सांसद श्री मंडावी ने यह निश्चय किया था कि श्री राम चरित मानस का अधिकतम प्रसार करेंगे ताकि श्रीराम के आदर्शों से लोग अधिकतम संख्या में प्रभावित हो सके। इसके बाद उन्होंने लगातार मानस का वितरण आरंभ किया। गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियों ने कहा कि मानस के माध्यम से लोगों की जिंदगी बदलने का बड़ा काम श्री मंडावी द्वारा किया गया है जिसका हमने परीक्षण किया है और इसे दर्ज किया है।
एरियर्स सहित महंगाई भत्ता व कर्मचारियों की मांगों को लेकर CM को फेडरेशन का ज्ञापन, कमल वर्मा बोले, कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने CS को दें

रायपुर-  छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार से प्रदेश के कर्मचारियों की बड़ी आस है। भूपेश सरकार ने 5 सालों में कर्मचारियों के आंदोलन-प्रदर्शन के बावजूद मांगों पर ध्यान नहीं दिया, लिहाजा सरकार बदलने के बाद भाजपा से कर्मचारियों की उम्मीदें बढ़ी है।
घोषणा पत्र में भाजपा के किये वादों को याद दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को ज्ञापन दिया है। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा ने प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनरों के लंबित DA और एरियर के अलावे कर्मचारियों से किये वादों को पूरा करने का अनुरोध किया है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार और अन्य राज्यों में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता अभी 46 प्रतिशत मिल रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को अभी 42 प्रतिशत ही DA मिल रहा है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में केंद्र के बराकर DA देने की बात कही थी, जिसे लेकर फेडरेशन ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें केंद्र के समान महंगाई भत्ता को एरियर्स के साथ देने की मांग की गयी है। इसके अलावे कर्मचारियों के एरियर्स को जीपीएफ खाते में समायोजित करने, अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने के लिए कमेटी गठित करने, गोपनीय चरित्रावली को आनलाइन करने जैसे कर्मचारियों के मुद्दे को घोषणा पत्र के अनुरूप क्रियान्वयन करने की मांग की गयी है। कमल वर्मा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्य सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जाये। इस मुद्दे पर फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर हमने अनुरोध किया है कि कर्मचारियों की महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों पर त्वरित कार्रवाई की जाये। उम्मीद है कि जल्द ही सरकार इस दिशा में कदम उठायेगी।
एमपी के बच्चों ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल से की मुलाकात, पिता की मृत्यु पर जताई संवेदना

रायपुर- मध्यप्रदेश के चार बच्चों ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात कर उनके पिता की मृत्यु पर सांत्वना दिया. ये चार बच्चे टीम गुल्लक के सदस्य हैं. मध्यप्रदेश के सीहोर से ड्राइवर लेकर भूपेश बघेल के पिता की मृत्यु पर सांत्वना देने आए हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर कहा, बच्चों से बातचीत करके लगा कि इंदिरा जी की बचपन में बनाई हुई ‘वानर सेना’ ऐसी ही रही होगी.
शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मिले शिक्षक अभ्यर्थी


रायपुर- बीते 16 जनवरी को शिक्षक भर्ती -2019 के प्रतीक्षा सुची के अभ्यर्थीगण शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात किये। शिक्षक भर्ती 2019 में बहुत से पदों में नियुक्ति देना बांकि रह गया हैं, जिसका मुख्य कारण प्रतीक्षासुची की वैद्यता अवधि 31-03-2023 को समाप्त हो जाना ही हैं । ज्ञात हो कि यह शिक्षक भर्ती प्रक्रिया विभिन्न कोर्ट याचिकाओं के कारण विलम्ब हुआ, जिसके कारण अगली सुची जारी नही हो पायी, जबकि प्रतीक्षा सुची के लगभग 700 अभ्यर्थी सत्यापन कराकर प्रोविजनल लेटर प्राप्त कर अगली सुची का इंतजार कर रहे हैं‌। हाल ही में शिक्षामंत्री जी द्वारा पुरानी रूकी हुई भर्तियों को पूरा करने की बात कही गयी थी, जिससे सभी शिक्षक अभ्यर्थी उत्साहित होकर शिक्षामंत्री जी से मिले। सहायक शिक्षक अभ्यर्थी श्रवण साहू का कहना हैं कि डीपीआई द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी भी बहुत से पद रिक्त हैं जिन्हे ना ही नई शिक्षक भर्ती 2023 में जोड़ा गया और वैद्यता अवधि समाप्त होने के चलते ना ही उन पदों पर अभी तक नियुक्ति हो पायी हैं, उन पदों पर प्रतीक्षा सुची के अभ्यर्थियों को प्रतीक्षासुची की वैद्यता बढ़ाते हुए अथवा विशेष अनुमति देते हुए नियुक्ति देने की मांग को लेकर शिक्षामंत्री से मुलाकात हुई हैं जिसका सकारात्मक जवाब भी मिला हैं, शीघ्र ही प्रतीक्षा सुची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल पायेगी ऐसी उम्मीद हैं।
तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का हुआ रंगारंग समापन

रायपुर-  प्रदेश के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ऐतिहासिक स्थल तातापानी में आयोजित तीन दिवसीय महोत्सव का रंगारंग समापन हुआ। महोत्सव का समापन समारोह लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मुख्य आतिथ्य तथा आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में हुई।

समापन अवसर के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि पूरे भारत में सिर्फ कुछ जगहों पर ही जमीन से गर्म पानी निकलता है। जिसमें हमारा तातापानी भी शामिल है। उन्होंने कहा कि ठण्ड के मौसम में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर तातापानी महोत्सव का आयोजन होने की बात ही अलग है। उन्होंने कहा कि इस मेले की पहचान अब सम्पूर्ण भारत वर्ष में हो चुकी है। यह क्षेत्र सदैव अग्रणी रहा है। कृषि मंत्री के नेतृत्व में तातापानी को विश्व के नक्शे पर लाने का अनोखा पहल इस महोत्सव के माध्यम से आगे जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल की है। तातापानी को पर्यटन क्षेत्र घोषित कर दिया है, अब तातापानी के इस जगह को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, और आने वाले समय में तातापानी मेला अपनी अलग पहचान बनायेगा।

आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने इस अवसर पर कहा कि महोत्सव का आयोजन वृहद एवं भव्य रूप में हो सके इसके लिए 15 दिन पूर्व ही तैयारियां शुरु हो गई थी। उन्होंने कहा कि तातापानी में मकर संक्रांति पर आयोजित होने वाले मेले को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं इसलिए इस पवित्र जगह को शासन ने देश के नक्शे में लाने काम किया है। उन्होंने कहा कि इस जगह का विस्तारिकरण, सौंदर्यीकरण तथा अन्य विकास के कार्य कर तातापानी को पर्यटन के रूप में विकसित किया जाएगा। कृषि मंत्री श्री नेताम ने कहा कि मकर संक्रांति पर जिले के विकास का रास्ता खुल गया है। अब हर क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होगा तथा कोई क्षेत्र अब अछुता नहीं रहेगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बालोद जिले को दी 173 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यो की सौगात

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बालोद जिले को 173 करोड़ रुपये से अधिक के 83 विभिन्न कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर विकास कार्यो की सौगात दी। जिसमें 4.900 करोड़ रूपये लागत के 23 विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन और 168.18 करोड़ रूपये लागत के 60 विभिन्न कार्यो का लोकार्पण शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने बालोद जिले के तहसील मुख्यालय गुण्डरदेही में आयोजित कार्यक्रम में संजारी बालोद विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 17.414 करोड़ रूपये लागत के 24 कार्य, डौंडीलोहारा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 140.188 करोड़ रूपये के लागत के 20 कार्य, गुण्डरदेही विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत 10.583 करोड़ रूपये लागत के 16 कार्यो का लोकार्पण और डौंडीलोहारा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 4.703 करोड़ रूपये लागत के 21 कार्य और गुण्डरदेही विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत 0.200 करोड़ रूपये लागत के 02 कार्यो का भूमि पूजन कर जिलेवासियों को अपनी शुभकामनाएं दी।

 

*राम आएंगे… अयोध्या में विराजेंगे रामलला, भाव-भक्ति और उत्साह से सराबोर हुआ भारत, सीएम साय ने भी ननिहाल के लोगों से की ये अपील

रायपुर-  500 वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद बहुप्रतीक्षित श्रीराम मंदिर का देशवासियों का सपना 22 जनवरी को साकार होने जा रहा है. पूरा भारत उत्साहित है. सभी रामभक्तों और भारत के लिए ये स्वर्णिम अवसर है. जिसका इंतजार करोड़ों देशवासियों को थी. अब इस सब्र को खत्म होने में 4 से 5 दिन ही रह गए हैं. अयोध्या में आज से प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुभारंभ हो चुका है. इस बीच श्रीराम के ननिहाल में भी उनका मंदिर बनने खासा उत्साह है. इसे लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक वीडियो संदेश जारी किया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के माध्यम से उन्होंने ये संदेश सभी के साथ साझा किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ के मेरे प्रिय भाइयों एवं बहनों से मेरा विनम्र आग्रह. 22 जनवरी को अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार अपने आसपास के मंदिरों एवं तीर्थस्थानों में स्वच्छता का संकल्प लें. इस अवसर पर प्रभु श्रीराम का स्मरण करते हुए दीप प्रज्वलन कर दीपावली सा उत्सव मनाएं.

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित भगवान श्रीराम मंदिर में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं. जिसके लिए आज से अनुष्ठान आरंभ हो गया है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी. 22 जनवरी को न्यूनतम विधियों की जरूरत होगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में दिन के 12:20 बजे प्राण-प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान आरंभ होगा. यह पूजा करीब 40 मिनट तक चलेगी.

3 दरिंदों ने युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म, FIR दर्ज, पूर्व मंत्री भगत ने की सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग

बालोद-    छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में युवती से गैंगरेप हुआ है। तीन दरिंदों ने युवती की अस्मत लूट ली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। यह मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है। इस घटना पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने दुख जताया है और सरकार से त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, गुंडरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 जनवरी यानी सोमवार की रात युवती को तीन दरिंदों ने अपने हवस का शिकार बनाया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता थाने पहुंची और अपने साथ घटी घटना की शिकायत पुलिस से की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं मामले में पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछता जारी है। सामूहिक दुष्कर्म की घटना से महिला सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।

बालोद में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि घटना बहुत शर्मनाक करने वाली है, इसकी निंदा करते हैं। सरकार त्वरित कार्रवाई करें, कानून व्यवस्था की स्थिति दुरुस्त हो। महिलाओं बच्चों अस्मिता के संबंध में जो घटनाएं घट रही है वो तत्काल रुकना चाहिए। कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि अपराधी अपराध करने से डरे।

चरणदास महंत ने रेणुका सिंह पर कसा तंज : बोले- बड़ी मुश्किल से तो बेचारी चुनाव जीत कर आई थी मुख्यमंत्री बनने, लेकिन…

कोरिया-  नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विधायक रेणुका सिंह के जीतने के बाद अपने क्षेत्र का दौरान नहीं करने को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने आई थी. आप लोगों ने बनाया नहीं. बड़ी मुश्किल से तो बेचारी जीत कर आई थी. देखो एक साल में कितनी बार आती है और 5 साल में कितनी बार. अभी तो 1 महीना ही हुआ है.

बता दें कि, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री व भरतपुर सोनहत विधानसभा की विधायक रेणुका सिंह लगातार पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाई हुई है. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से लेकर अब तक विधायक रेणुका सिंह न क्षेत्र में आई हैं और न ही भाजपा के कार्यक्रमों में नजर आईं हैं.