ऑटो सवार शिक्षिका बाइक सवार अपराधियों पर्स झपटा, बचाने के चक्कर में ऑटो से गिरकर शिक्षक की हुई मौत
मुजफ्फरपुर : जिले के एनएच 27 पर बाइकर्स गिरोह का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कांटी थाना इलाके का है।ऑटो से जा रही शिक्षिका को बाइक सवार अपराधियो ने पर्स छीन लिया। इस दौरान महिला बीच सड़क पर गिर गई।सर में अधिक चोट लगने के कारण महिला खून से लथपथ हो गई।कुछ देर बाद महिला की मौके पर मौत हो गई।
![]()
मौत की सूचना पर मौके पर काफी भीड़ जुट गई।लोगो ने जमकर हंगामा किया।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया।पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्तम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
बताया जाता है कि कांटी नगर परिषद क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका अपने बेटी के साथ ऑटो से शहर जा रही थी और बाइकर्स गिरोह के द्वारा महिला से पर्स छिन लिया।बाइक सवार दो अपराधियो ने महिला का जैसे ही पर्स छीना महिला ने पर्स बचाने की काफी कोशिश की। इस दौरान नियंत्रण खो दी और ऑटो से सड़क पर गिर गई। महिला की मौके पर मौत हो गई।वही अपराधी पर्स लेकर मौके से फरार हो गया।
मृतिका की पहचान मंजू कुमारी पति स्वर्गीय अतुल कुमार ग्राम कांटी कस्बा, नगर परिषद क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है।बताया जाता है कि मृतिका की बेटी अभी हाल ही में बीपीएससी के परीक्षा पास कर शिक्षिका के पद पर पदस्थापित हुई थी।
स्थानीय लोगो ने बताया कि पुलिस की गश्ती नही होने के कारण आये दिन घटना घटती है।अगर पुलिस गश्ती में रहती तो अपराधी पकड़ा जाता और ऐसी घटना नही घटती।
कांटी थाने के दरोगा भुनेवश्वर कुमार ने बताया कि छिनतई के दौरान शिक्षिका की मौत हुई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आगे की कार्यवाई की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी









Jan 17 2024, 12:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k