*पुरुष वर्ग में अजय और महिला वर्ग में शीला जेपकोरिर ने जीती मैराथन*
प्रयागराज। रन फॉर ग्लोबल पीस की थीम पर आधारित मैराथन का उद्घाटन, बोधगया मैराथन 2024 - रन फॉर ग्लोबल पीस ऐतिहासिक रूप से सफल समापन का गवाह बना। इस आयोजन को एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया, बिहार एथलेटिक एसोसिएशन, एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेस जैसे प्रतिष्ठित निकायों से मान्यता मिली।
बोधगया मैराथन समिति और आईबीसी द्वारा सह - आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में 2000 पुरुष व महिला प्रतिभागियों ने चार अलग - अलग श्रेणियों में दौड़ लगाया - 42 किमी पूर्ण मैराथन, 21 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी समयबद्ध दौड़ और 5 किमी धम्म दौड़। अमेरिका, दक्षिण कोरिया, भूटान, स्पेन, केन्या, इथियोपिया और यूके सहित विभिन्न देशों के प्रतिभागियों ने इस आयोजन को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्श दिया। 42 किमी पूर्ण मैराथन पुरुष वर्ग में विजेता अजय कुमार, फर्स्ट रनर अप विजेता चेरुइयोट टू, सेकेण्ड रनर अप विजेता मेमो डेरेजे टेका और महिला वर्ग में विजेता शीला जेपकोरिर, फर्स्ट रनर अप विजेता रीनू, सेकेण्ड रनर अप विजेता सीमा रही।
आईबीसी के महानिदेशक अभिजीत हलधर ने धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बोधगया मैराथन 2024 के आयोजक नवीन सिन्हा ने कहा कि आज हमने बोधगया में पहली बार मैराथन सफलतापूर्वक पूरा करके इतिहास रचा है और हम अगले साल दूसरे संस्करण के साथ वापस आएंगे, यह वादा करते हुए कि यह और भी बेहतर होगा।
Jan 17 2024, 08:58