*नम आंखों से थाना प्रभारी मनोज सिंह को दी विदाई, किया सम्मान*
विश्वनाथ प्रताप सिंह
शंकरगढ़, प्रयागराज ।थाना परिसर शंकरगढ़ में मंगलवार को विदाई समारोह में थाना प्रभारी मनोज सिंह को विदाई दी गई। बता दें कि थाना प्रभारी मनोज सिंह को क्राइम ब्रांच प्रयागराज हस्तांतरित किया गया है। वह 2022 में शंकरगढ़ थाने का कार्यभार संभाला था और अपनी बेहतरीन कार्यशैली से लोगों को दिल जीत लिया। पुलिसकर्मियों एवं थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस दौरान वक्ताओं ने थाना प्रभारी मनोज सिंह को एक कर्तव्यनिष्ठ थाना प्रभारी बताया।
वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता ने कहा की अपने 2 वर्षों के कार्यकाल में थानाध्यक्ष ने अपराध नियंत्रण व थाना परिसर में बेहतरीन व्यवस्था व सौंदरीकरण से अपनी अमिट छाप छोड़ी है। वरिष्ठ पत्रकार छेदीलाल गुप्ता एवं अन्य लोगों ने विदाई देते हुए उन्हें प्रशासन का सफल सहयोगी बताया तथा कहा कि अन्य पुलिस कर्मियों को उनसे सीख लेना चाहिए। युवा व्यापारी एवं भाजपा नेता रोहित केसरवानी , और सुरेश केसरवानी ने कहा कि यह ऐसे अधिकारी थे जो सीधे तौर पर लोगों से जुड़ पाए हैं, करीब 2 वर्षों के कार्यकाल में थाने आए हुए लोगों के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ। प्रधान प्रतिनिधि शेर सिंह ने कहा की थाना प्रभारी की हमेशा कोशिश रहती थी कि थाने में ही मामला सामंजस्य से सुलझाया जाए। उनकी इसी कार्य शैली के चलते वे लोगों के चहेते बन गए ।
यही कारण था कि उनके विदाई समारोह में इतनी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। विदाई के दौरान आए हुए लोगों की आंखें नम हो गई। लोगों को भावुक देख थाना प्रभारी की भी आंखें नम हो गई, इस दौरान उपस्थित लोगों ने अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें विदाई दी कार्यक्रम का संचालन हेड कांस्टेबल संतोष तिवारी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल दास गुप्ता,व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, विजय बहादुर सिंह, शिक्षक बृजेश सिंह ,महामंत्री रतन केसरवानी, सुरेश स्वीट हाउस ,रोहित केसरवानी छाया मेडिकल स्टोर, पूर्व सभासद सुजीत केसरवानी, सतीश तिवारी , शरद द्विवेदी, बालेश्वर सोनी उर्फ बल्लू,राजेश गुप्ता,विनय केसरवानी प्रधान प्रतिनिधि शेर सिंह, नेनीपुर प्रधान , पूर्व प्रधान शिवराजपुर गुड्डा मिश्रा, उमा वर्मा बारी, ज्योति कनौजिया, नेहा सिंह , सौरभ श्रीवास्तव, मनोज सिंह शिवसेना,सहित थाना के तमाम स्टाफ चौकी इंचार्ज व्यापारी बंधु किसान, मजदूर, पत्रकार बंधु सहित सैकड़ो की संख्या में लोग विदाई समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए।
Jan 17 2024, 08:55