महिला की सुंदर डीपी देख करते हैं मैसेज':एमडीएम प्रभारी ने बीईओ पर छेड़खानी का लगाया आरोप, कहा-साहब रात में डेरा पर बुलाते हैं
बेगूसराय के तेघड़ा प्रखंड बीईओ पर महिला एमडीएम प्रभारी ने छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। मामले में एमडीएम प्रभारी ने तेघड़ा के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईओ) राम उदय महतो पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने एवं रात के अंधेरे में अपने डेरा पर बुलाने का दबाव बनाने संबंधी आरोप भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अय्याश किस्म के बीईओ व्हाट्सएप पर जिस महिला की सुंदर डीपी देख लेते हैं, उसको मैसेज करने लगते हैं।
पीड़ित एमडीएम ने महिला थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा कि तेघड़ा बीईओ राम उदय महतो ने विगत 5 जनवरी को मोबाइल पर फोन कर गंदी-गंदी बातें की। तेघड़ा बीईओ ने उसे रात में मेरे सिंघौल स्थित आवास पर आ जाया करो, खुश कर देंगे। उनके द्वारा घटना के संबंध में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने तथा तेघड़ा बीईओ की गंदी अश्लील हरकतों का विरोध करने पर विधवा महिला को नौकरी से हटवाने तथा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। प्राथमिकी दर्ज कर महिला थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पीड़िता ने बताया कि मैं 4 साल से तेघड़ा प्रखंड में एमडीएम प्रभारी के रूप में काम कर रही हूं। करीब 6 महीना पहले राम उदय महतो बीईओ बनाकर आए और तभी से उनकी हम पर गलत दृष्टि थी। विभिन्न तरह का इमोजी व्हाट्सएप से भेजते थे। रात में डेरा पर आने कहते थे। 10:30 बजे रात में फोन करते थे।
फोन करके फोटो मांगते थे, बात नहीं मानने पर बार-बार बीआरसी में स्थित मेरे कार्यालय को खाली करने की धमकी देते थे। इसको लेकर बहस भी हुई। उन्होंने यहां तक कहा कि मेरी बात नहीं मानने पर बर्बाद कर दूंगा। तेघड़ा का के.के. पाठक मैं हूं। अजीब टाइप का अभद्र मैसेज करते थे
15 अगस्त में झंडोतोलन के लिए 25 हजार का डिमांड किया गया। मेरा रिपोर्ट जमा नहीं लेते थे, खुद कार्यालय आने को कहते थे। तरह-तरह से मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। पत्र निकालने पर मैंने जिला से मार्गदर्शन लेने की बात कही तो उन्होंने डीईओ एवं डीपीओ को भी घूसखोरी बताया। वे तेघड़ा प्रखंड में आने से पहले यह खगड़िया में कार्यरत थे। वहां भी शिक्षिकाओं को गंदे मैसेज भेजते थे। अपने घर पर बुलाते थे, इसको लेकर उन पर प्राथमिक की भी दर्ज हुई थी। प्रशासन कानूनी कार्रवाई करे।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एमडीएम प्रभारी के आवेदन के आधार पर महिला थाना में मामला दर्ज किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर डीएसपी अमित कुमार को जांच का निर्देश दिया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बीईओ रामउदय महतो का कहना है कि लगाया गया सभी आरोप झूठा है। मैंने मध्याह्न भोजन योजना के प्रखंड साधनसेवी-सह-एमडीएम प्रभारी के विरुद्ध 10 जनवरी को तेघड़ा थाना में मामला दर्ज कराया था। जिसमें एमडीएम प्रभारी द्वारा जानलेवा हमला करवाने एवं झूठी मुकदमा में फंसाने की आशंका जताई थी। एमडीएम प्रभारी विद्यालयों में आवंटित किए जाने वाले मध्याह्न भोजन योजना के चावल में बड़े पैमाने पर घोटाला करती है। मेरे द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के प्रतिरोध में महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 16 2024, 20:59