सिमरिया पुल बंद रहने से आवागमन ठप:ब्रिज पर स्पेन संख्या तीन के समीप रिपेयरिंग, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक चलेगा काम
बेगूसराय और पटना के बीच सिमरिया में गंगा नदी पर बने राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग पर मंगलवार की रात वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। सड़क मार्ग की मरम्मत के कारण यह निर्णय लिया गया है। बेगूसराय से पटना और लखीसराय जाने वाले सभी वाहनों को जीरोमाइल से ही दलसिंहसराय की ओर मोड़ दिया जाएगा।
पुल का मरम्मत कर रहे एजेंसी एसपी सिंगला के डीपीएम अरुण गुप्ता ने बताया कि राजेंद्र सेतु सड़क मार्ग के हाथीदह साइड के स्पेन संख्या-तीन के समीप मरम्मत होना है। इसके लिए राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग पर चल रहे वनवे व्यवस्था को 16 जनवरी की रात 10 बजे से 17 जनवरी की सुबह 6 बजे तक के लिए पूरी तरह सील कर दिया जाएगा।
इस दौरान केवल इमरजेंसी वाहनों को छोड़ किसी भी तरह का वाहनों का प्रवेश राजेंद्र सेतु के सड़क मार्ग से नहीं हो सकेगा। मरम्मत में जुटे अधिकारी ने बताया कि मरम्मत को लेकर रात भर सेतु के सड़क मार्ग को बंद रखने के लिए बेगूसराय और पटना जिला प्रशासन से पहले ही अनुमति ली जा चुकी है।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सिमरिया स्थित राजेन्द्र पुल के मरम्मत के कारण 16 जनवरी की रात 10 बजे से 17 जनवरी को सुबह 6 बजे तक यातायात अवरूद्ध रहेगा। बेगूसराय से राजेन्द्र सेतु होकर मोकामा, पटना, लखीसराय के तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को जीरोमाईल बेगूसराय से समस्तीपुर-हाजीपुर की तरफ मोड़ा जाएगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 16 2024, 20:55