गिरिडीह:भीषण जल संकट को लेकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मिले मुखिया व सांसद प्रतिनिधि
गिरिडीह:जिले में तिसरी प्रखंड अंतर्गत तिसरी पंचायत के मुखिया किशोरी साव और सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने पंचायत क्षेत्र के पांच गांवों में पेयजल की भीषण समस्या को लेकर कोडरमा सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाक़ात की।
सांसद को इस समस्या से अवगत कराते हुए मुखिया किशोरी साव ने तिसरी के टोटो सोत नाला पर डैम का निर्माण करवाते हुए वहीं से पानी सप्लाई करवाने को लेकर आवेदन दिया।
आवेदन देते हुए मुखिया ने बताया कि पंचायत के तिसरी,जमुनियाटांड,केंवटाटांड,चिलगिली और पंदनाटांड में पेयजल की भीषण समस्या है।
गर्मियों के दिनों में यह समस्या और भी बढ़ जाती है।केंद्र सरकार नल जल योजना द्वारा इन इलाकों में लगभग 1000 फिट डीप बोरिंग किया गया। लेकिन पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकला।
लिहाजा आने वाले गर्मी के दिनों में ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की और भी भीषण समस्या उत्पन्न हो सकती है।सांसद अन्नपूर्णा देवी ने इस समस्या पर सार्थक पहल करने का आश्वासन दिया।












Jan 16 2024, 20:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k