/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : आशु किस्कु बीएड कॉलेज के सचिव जगदीश महतो ने उच्च स्तरीय सीबीआई जांच कराने की मांग की। saraikela
सरायकेला : आशु किस्कु बीएड कॉलेज के सचिव जगदीश महतो ने उच्च स्तरीय सीबीआई जांच कराने की मांग की।


सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित केo एमo आदिवासी समिति के सचिव जगदीश महतो ने कहा कि गवर्निंग बॉडी आशु किस्कू टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का भी मैं सचिव हूं। सच्चाई यह है ना तो गुरु चरण किस्कु जो अपने आप को अध्यक्ष बता रहा है। यूनिवर्सिटी द्वारा संस्था बना है। अगर गुरु चरण किस्कू को संस्था के द्वारा अध्यक्ष बनाया गया तो वे प्रमाण प्रस्तुत करें। कहा हम लोग 2022 में के एम आदिवासी कल्याण समिति का रेगुलेशन करके कमेटी बनाया गया था, जिसमें गुलशन कुमार सेक्रेटरी है। यूनिवर्सिटी के मुताबिक रूल के मुताबिक अकाउंट में सेक्रेटरी और प्रिंसिपल होता है। हम लोग आईडीबीआई बैंक डिमना ब्रांच मानगो में अकाउंट खुला था। उसी बैंक के अकाउंट में जो गुरुचरण किस्कू आरोप लगाया है कि 12 लाख 70 हजार रुपया गवन किया है।

 प्रिंसिपल की जियोग्राफी कहां हुआ है। बैंक में हम लोग जब पैसा था जो चेक और ड्राफ्ट जमा किया है उसका स्टेटमेंट बैंक मैनेजर द्वारा हाई कोर्ट में जमा किया गया ।

 बैंक मैनेजर द्वारा हम लोगो को दिया है। हम लोग के पास भी रिसीव है जो हम लोग हाई कोर्ट या कोर्ट में जमा दिया है। तो हमारा कहने का मतलब है। गुरुचरण किस्कू हमारे उपर कैसे झूठा केस का आरोप लगाया और तीन आदमी का जो लाइव रिजल्ट में जेल भेज दिया और हमारा भी लाइव के साथ और अमित रंजन चक्रवर्ती के साथ और नमिता मैडम के साथ जो जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया गलत है।

 इसीलिए हमारा कहना है जयराम प्रसाद एवं संजय मुखर्जी कभी भी हम लोग का के माध्यम से मेंबर नहीं है, ना आज भी है तो कभी भी नहीं है। ये लोग अपने आप को बोलते हैं हम लोग कॉलेज का मालिक है और जहां तक प्रिंसिपल का बात है अब आज का डेट में प्रिंसिपल हरिपद दास अधिकारी है, प्रियंका सिंह  प्रिंसिपल नहीं है। इसीलिए विवाद का बात नहीं है। अजीत जयसवाल, जय राम प्रसाद, रिंकू एवं संजय मुखर्जी ने विश्वविद्यालय की नियम का उल्लंघन कर फर्जी तरीके से प्रियंका सिंह को प्रिंसिपल बनाने का काम किया है।

 इन लोग कॉलेज का पैसा लूटने का काम करता है और दूसरों को झूठे मुकदमे में फंसाता है। इन लोगों का कॉलेज बनाने में कोई बुद्धि नहीं है। कोई कंट्रीब्यूशन नहीं है। एक भी कंट्रीब्यूशन अगर दिखा दे जो जमीन बोलता है संजय मुखर्जी दान दिया है। वो दान नहीं है, वह बाइक्रॉय कॉल है, सेल डिड है जिसमें सब रजिस्टार के साथ हम लोग किया है। हम लोग खरीदा हुआ जमीन है। इसीलिए कौन क्या है हम चाहते हैं जितना विवाद 2015 से चल रहा है एक हाई कोर्ट से एक तो कमेटी बनाएं अथवा भारत का जो सबसे बड़ा एजेंसी सीबीआई है उसके माध्यम से उच्च स्तरीय जांच कमिटी बनाकर जांच करे ।

 दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। हम मीडिया के माध्यम से यह बाते कहे अगर हम भी दोषी पाए गए,तो हमारा उपर भी कानूनी कारीवाई होना चाहिए। जांच करने पर सचाई सामने आएगा। रुपया का गबन किन लोगों ने किया है। एक सत्र की पढ़ाई में एक करोड़ 60 लाख रुपया कॉलेज को मिलता है। इस बीएड कॉलेज में हॉस्टल की साथ जो सुविधा उपलब्ध होना चाहिए वह ना के बराबर है। सिर्फ रुपया का खेल है।

आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया में मकर संक्रन्ति के मेले में बैलून में गैस भरने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट,बैलून विक्रेता घायल


गम्हरिया. आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्थित घोड़ाबाबा मंदिर में बैलून में गैस भरने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. घटना मंगलवार की है. जिसमें बैलून विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया.

 घोड़ाबाबा मंदिर में पूजा सह मेला का आयोजन किया गया था, घटना के बाद मेले में कुछ देर तक अफरा तफरी मच गयी. वहीं, माहौल बिगड़ता देख अन्य बैलून विक्रेता उसे अस्पताल ले गये. 

घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायल समेत सभी गैस बैलून विक्रेता मेले से फरार हो चुके थे.

मकर संक्रांति के अवसर पर प्राचीन ज्यादा बूढ़ा बाबा मंदिर में लगा मेला,श्रद्धालूओं की जुटी भीड़


सरायकेला : कोल्हान में प्रसिद्ध मंदिर जयदा बूढ़ा बाबा तीर्थ धाम के नाम से प्रचलित जहां मकर संक्रांति के अवसर पर एक बड़ा मेला लगता है।

आज सोमवार को मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया।इस दौरान लोगों ने स्वर्णरेखा नदी पर आस्था की डुबकी लगाकर कर जयदा के प्रसिद्ध शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया। शिव मंदिर में लोगों ने पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। जिला प्रशासन ने इस अवसर पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की।

    

 झारखंड राज्य के रांची,जमशेदपुर,पश्चिम बंगाल,उड़ीसा के विभिन्न राज्यों से भक्त और श्रद्धालु यहां पहुंचे तथा स्वर्णरेखा नदी में आस्था की डुबकी लगाकर प्राचीन जयदा शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के जयदा में मकर पर्व के अवसर लगने वाले जयदा मेला को लेकर पुलिस प्रशासन तैनात किया गया है।जगह-जगह पर पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किया गया है।

 इसके साथ हीं टाटा रांची मुख्य राज्य मार्ग स्थित एनएच 33 किनारे जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं विभिन्न राजनीतिक दल एवं संगठन ने सहायता टेंट लगाया है और सुरक्षा पुलिस द्वारा आवाजाही पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।आज सैकड़ों के तादात में यहां लोग पहुंचे

सरायकेला :समर्थ सेवा समिति युवाओं को नशे से बचाने को खेल एक्टिविटी पे देगा जोर


26 से 28 जनवरी तक 3 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन।

सरायकेला :आदित्यपुर का समर्थ सेवा समिति युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के खेल एक्टिविटी पर जोर दे रहा है। समिति ने अपनी पहली एक्टिविटी के तहत 26 से 28 जनवरी तक आजाद स्पोर्टिंग क्लब मैदान आदित्यपुर 2 में 3 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया है। 

यह टूर्नामेंट 8-8 ओवर का होगा, जो टेनिस बॉल से खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 24 टीम हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 30 हजार नगद और ट्रॉफी जबकि उपविजेता को 20 हजार रुपए नगद और ट्रॉफी मिलेंगे। इसके अलावा मैन ऑफ द मैच और सीरीज के लिए भी प्राइज मनी रखी गई है। 

यह जानकारी सोमवार को प्रेस वार्ता कर टूर्नामेंट के संरक्षक मनोज तिवारी, विनय कृष्ण राजू और निरंजन मिश्रा, संयोजक दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, ललन शुक्ला, देव कुमार गिरि आदि ने दी।

सरायकेला: घाघरा के मकर परब में उमड़ा संस्कृति प्रेमियों का सैलाब


नए युग में पुराने संस्कृति को हमें आगे बढ़ाने की आवश्यकता : मधुसुदन गोराई

सरायकेला : जिला अंतर्गत चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। 

सुबह से ही मकर स्नान करने के लिए नदी घाट और पवित्र जलाशयों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। आस्था की डुबकी लगाने के बाद लोगों ने भगवान भास्कर को जल अर्पण किया।

 वहीं मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मकर संक्रांति के दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण में प्रवेश करते हैं। इस विशेष दिन पर ही मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है। 

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में मकर संक्रांति के अवसर पर टुसू परब धूमधाम के साथ मनाया जाता है। 

अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में मकर संक्रांति के दिन और आने वाले एक माह तक टुसू मेला का आयोजन होता है। टुसू मेला के साथ क्षेत्र में फुटबॉल प्रतियोगिता और मुर्गा पाड़ा का भी आयोजन किया जाता है। 

जलाशय के किनारे बैठककर दही-चूड़ा, तिल, गुड़ पीठा, मुढ़ी लड्डू समेत कई पारंपरिक व्यंजनों का लूत्फ उठाया।

इस पावन अवसर पर नीमडीह प्रखंड के घाघरा जुड़िया के आमड़ाबेड़ा में मकर परब का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा के सरायकेला खरसावां जिला महासचिव मधुसूदन गोराई एवं संयोजक साधु बाबा (जन्मेंजय सिंह सरदार) ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। 

दर्शकों के जनसैलाब को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मधुसुदन गोराई ने कहा कि आधुनिक युग में प्राचीन संस्कृति को पुनर्जीवित करने की हम सभी का दायित्व है। 

उन्होंने कहा कि प्राचीन पारंपरिक संस्कृति हमारी विरासत है। मेला में रघु डांस ग्रुप के कलाकारों ने दर्शकों का जमकर मंनोरंजन किया। इस मौके पर मेला कमेटी के संयोजक साधु बाबा (जन्मेंजय सिंह सरदार), अध्यक्ष जीतु सिंह सरदार, उपाध्यक्ष बृहस्पति सिंह सरदार, सचिव लाल सिंह सरदार, घनश्याम महतो, भोलानाथ महतो, द्विजपद पारित, श्रावण मंडल, महेश्वर कालिंदी, सागर सिंह, दुबराज सिंह, माणिक सिंह, निरंजन सिंह, सुषेण महतो, कृष्णा महतो, चिराम गोराई आदि उपस्थित थे ।

सरायकेला:मौभण्डार बाजार में चार दुकान हुआ स्वाहा


घाटशिला :कोल्हान के मौभण्डार बाजार मे  कल देर रात सड़क किनारे फुटपाथ मे लगने वाले चार दुकान जलाकर राख हो गया। यह आग आकस्मिक दुर्घटना के वजह या इस आगजनी कांड मे कोई शामिल है, यह तफ्तीश के बाद ही स्पष्ट हो सकता है ।

 इतना तो सही है कि, फुटपाथ मे दुकानदारी करने वाले साधारण चार परिवार के लिए रोजी-रोटी पर प्रश्न चिह्न लग गया । बताया जा रहा है कि, इस तरह की आगजनी घटना ऐसे दुकानो मे तीन बार पहले भी हो चुका है । पर आज तक पुलिस प्रशासन सच्चाई की जड़ टटोलने मे असमर्थ साबित हुआ ।

 इधर 20 सूत्री के सदस्य सनत काल्टु चक्रवर्ती सबेरे घटना स्थल पहुंचा और प्रशासन से क्षतिग्रस्त इन दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग किया ।

एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर: भारतीय महिला हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-1 से दर्ज की जीत


 भारतीय महिला हॉकी टीम को यहां झारखंड स्थित रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में जारी एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर-2024 के अपने दूसरे पूल-बी मैच में न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज कर ली। 

भारत के लिए संगीता कुमारी, उदिता और ब्यूटी डुंगडुंग ने गोल किए जबकि न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र गोल मेगन हल ने किया।

अपने पहले मैच में शनिवार को अमेरिका के खिलाफ 0-1 की निराशाजनक हार के बाद भारतीय टीम ने वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के शुरुआती मिनट में गोल दाग दिया। नेहा ने सर्कल में सलीमा टेटे के लिए शॉट सेट किया और सिमडेगा की संगीता कुमारी ने इसे शानदार फिनिशिंग टच दे दिया। हालांकि अगले ही मिनट में न्यूजीलैंड को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिल गया, लेकिन टीम इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकी। 

दोनों टीमों को अगले मिनटों में फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला। लेकिन इस बार न्यूजीलैंड को सफलता मिली और मेगन हल ने 9वें मिनट में गोल करके न्यूजीलैंड को मुकाबले में बराबरी दिला दी। इसके चार मिनट बाद ही लालरेमसियामी ने सर्कल में अच्छा प्रदर्शन करके भारत को फिर से पेनल्टी कॉर्नर दिला दिया। इस बार बर्थडे गर्ल उदिता ने एक तेज-तर्रार शॉट के साथ इस पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया। भारत ने पहले क्वार्टर में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 14वें मिनट में अपनी बढ़त 3-1 कर ली, 

3-1 की शानदार बढ़त ने भारत को दूसरे क्वार्टर में आरामदायक स्थिति में ला दिया। हालांकि इस क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और पहले 15 मिनट की तेज गति के बाद टीम की स्पीड थोड़ी धीमी हो गई। न्यूजीलैंड की टीम फिर मुकाबले में नई रणनीति और जोश के साथ उतरी। कीवी टीम को इस क्वार्टर में कुछ पेनल्टी कॉर्नर जरूर मिले, वे भारत की डिफेंस में सेंध नहीं लगा पाई। भारतीय कप्तान सविता ने भी पेनल्टी कॉर्नर पर न्यूजीलैंड को स्कोर करने से रोके रखा। भारत ने इस मैच से तीन अंक हासिल किए। भारत अपना अगला मुकाबला 16 जनवरी को इटली के खिलाफ खेलना है। 

इससे पहले, अमेरिका ने इटली को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गई। वहीं, एक अन्य मैच में जापान ने जर्मनी को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। एक अन्य मैच में चिली ने चेकिया को 6-0 से एकतरफा अंदाज में धो दिया। इस जीत के बाद चिली ने ओलंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ में खुद को बनाए रखा है। वहीं, लगातार दो हार के बाद चेकिया की टीम ओलंपिक क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो गई।

सरायकेला :कांन्दरबेड़ा चौक पर विधायक सविता महतो ने किया हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन।


सरायकेला : चांडिल प्रखंड क्षेत्र के एन एच 33 कांन्दरबेड़ा रघुनाथ मुर्मू चौक पर रविवार को विधायक योजना से निर्मात हाईमास्ट लाइट का उद्घाटन विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर व स्विच ऑन कर किया। इस दौरान विधायक ने कहा हाईमास्ट लाइट का निर्माण 7 लाख 74 हाजार 3 सौ रुपये कि लागत से कराया गया।

विधायक ने कहा चौक चौराहा पर हाईमास्ट लाइट रहने से राहगीरों को जतायत में काफी सहूलियत होगी। इस अवसर पर झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, सोमनाथ हेंब्रम, ग्राम प्रधान मदन मुर्मू, नव किशोर हांसदा, कित्तीवास महतो, मंगल महतो समेत झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

सरायकेला :आजसू युवा मोर्चा सरायकेला- खारसावां के जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर सन्नी सिंह को ,पार्टी की ओर से बधाई

सराईकेला: रविवार को सरायकेला आजसू की ओर से अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें सन्नी सिंह को पार्टी कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया. बात दें कि आजसू इन दिनों यूथ विंग के विस्तार पर काम कर रही है. 

सन्नी सिंह राज्य के पहके यूथ इकाई सरायकेला- खारसावां जिलाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए हैं. इस अभिनंदन समारोह में मौजूद आजसू के केंद्रीय महासचिव रवि शंकर मौर्य ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो ने सन्नी सिंह के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने भरोसा जताया कि सन्नी सिंह पार्टी नेतृत्व से मिले जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ मिलेगा. 

वहीं आजसू युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर सन्नी सिंह ने पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के प्रति आभार जताया और भरोसा दिलाया कि युवाओं के हित में हर कार्य किया जाएगा. बेरोजगारी और नशा को लेकर यूथ आजसू विशेष अभियान चलाएगी. 

उन्होंने पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. इस मैके पर आजसू पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज कुमार, गुड्डू सिंह, सूरज बनर्जी, राजा टुडु, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, अंकित कुमार, विजय सिंह, जान सिंह तमसोय, गौरव रजक, रोबिन हंसदा, रवि हंसदा, मोहन सामड, विकी पांडे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

सरायकेला : केनाल में नहाने गई 20 वर्षीय महिला की डूबने से हुई मौत

*

 सरायकेला : जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत के सालमपाथर गांव में केनाल में नहाने गई 20 वर्षीय महिला की डूबने से मौत हो गई है। महिला का नाम सोमवारी हेमब्रम बताया जा रहा है। घटना रविवार सुबह 8 बजे के आसपास की है। बताया जाता है कि महिला को नहाने के क्रम में मिर्गी का दौरा आया और वह केनाल में डूब गई।

आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से महिला को एजीएम अस्पताल लाया गया। जहां ईलाज के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया। मृतका का मायका जमशेदपुर के मानगो कुमरूम बस्ती में है और उसे एक बेटी है। घटना के बाद परिजनों में मायूसी छा गई है।