जिलाधिकारी ने 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु ईवीएम/वीवीपीएटी प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मुजफ्फरपुर : आज 15 जनवरी को समाहरणालय परिसर से, ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हेतु ईवीएम/वीवीपीएटी प्रचार वाहनों को रवाना किया गया।
ज्ञातव्य है कि ज़िले के सभी 3,463 मतदान केंद्रों से संबंधित 2,104 मतदान केंद्र स्थलों पर निर्वाचको के मध्य ईवीएम/ वीवीपीएटी के हैंड्स ऑन कराने हेतु यह परिभ्रमण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। सभी 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 11 नोडल /मुख्यालय प्रखंडों से रूट चार्ट के अनुसार इन जागरूकता वाहनों का परिचालन किया जाना है।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने उपस्थित मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आम जनों को ईवीएम मशीनों से वोटिंग की विस्तृत जानकारी देने की दिशा में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा एवं निश्चित रूप से इस ईवीएम/ वीवीपीएटी प्रदर्शन सह जागरूकता अभियान द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने में भी काफी मदद मिलेगी।
उक्त अवसर पर डीडीसी महोदय श्री आशुतोष द्विवेदी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री सत्यप्रिय कुमार, डीपीआरओ,श्री दिनेश कुमार, ईवीएम नोडल सह मैनेजर डीआरसीसी श्री मनोज कुमार तथा कई प्रखंडों के बीडीओ यथा बीडीओ पारू, मड़वन, बोचहा, कांटी, कुढ़नी, कटरा, Gaighat, मुशहरी, आदि के साथ साथ ,जेडीयू के जिलाध्यक्ष श्री रामबाबू कुशवाहा, बीजेपी नेता श्री मनोज कुमार,एलजेपी नेता श्री राजकुमार पासवान तथा सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कई डीएलएमटी एवं almt भी उपस्थित रहे।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jan 16 2024, 09:31