/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *लोकतंत्र की देखो शान, कब्जे में श्री कृष्ण जन्मस्थान: मनीष यादव, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मुख्य पक्षकार* lucknow
*लोकतंत्र की देखो शान, कब्जे में श्री कृष्ण जन्मस्थान: मनीष यादव, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मुख्य पक्षकार*

लखनऊ। यादव मंच के कार्यक्रम में श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर बड़ी बैठक की गयी, जिसमें मनीष यादव, श्रीकृष्ण जन्मभूमि , मुख्य पक्षकार ने कहा, आज यादव समाज भाजपा का आखिर क्यों विरोध कर रहा है, वह भी समाजवादी पार्टी की संकुचित विचारधारा वाले लोगों के कहने पर। मैं आपको बता दूं, यदुवंशी और ब्राह्मण समाज के मध्य समन्वय इतिहास को जान लीजिए, जब यदुवंश की मान, स्वाभिमान एवं सम्मान की बात आई तो, स्वयं धर्म रक्षा के लिए धर्म शिरोमणि भगवान दादा परशुराम ने स्वयं सुदर्शन चक्र भगवान श्री कृष्ण को धर्म रक्षा हेतु दिया था।

मनीष यादव, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, मुख्य पक्षकार ने कहा, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के नेतृत्व में उस युग को दोहरा लीजिए, तब भी ब्राह्मणो के आशीर्वाद से यदुवंश शिखर पर पहुंचा । जिसे कोई छू नहीं पाया और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं उनकी सरकार के आशीर्वाद व सहयोग से उस इतिहास को दोहराने का समय आ गया है, उस कलंक को भी मिटा दीजिए जो यादवो के माथे पर बड़ा सा लगा हुआ है और वह कलंक कुछ और नहीं, हमारे आराध्य भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि पर आक्रांताओं का अवैध कब्जा है।

इस मौके उपस्थित उत्तर प्रदेश, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने श्री कृष्ण जन्मभूमि आंदोलन में पूर्ण रूप से सहयोग देने का आश्वासन देने के साथ ही यादव समाज के साथ सदैव कंधे कंधे मिला कर चलने की बात कही, इसी के साथ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मे इतिहास गवाह है जो राम का नहीं हुआ वो कृष्ण का क्या होगा, जो कृष्ण का नहीं हुआ वो यदुवंशी कैसे हो सकता है।

कार्यक्रम का आयोजन होटल फार्च्यून, दैनिक जागरण चौराहा, राणा प्रताप मार्ग, हजरतगंज मे किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं कृष्ण जन्मभूमि, मुख्य पक्षकार मनीष यादव समेत उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों से भी यादव समाज के लोग बड़ी तादाद में उपस्थित रहे ।

*पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने मकर संक्रांति के पर्व एवं अपने जन्मदिन के अवसर पर 2500 कम्बल वितरित किये*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने मकर संक्रांति के पावन पर्व एवं अपने जन्म दिवस के शुभ अवसर पर अपने जन्म स्थान आंवला, जनपद बरेली में सामाजिक समरसता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर लगभग सात हजार लोगों ने खिचड़ी भोज कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में हजारो की संख्या में समर्थक, शुभचिंतक एवं प्रशंसक पहुंचे और बड़ी धूमधाम से मंत्री जी का जन्मदिन मनाया और शुभकामनाएं प्रेषित की। बुजुर्गों, माताओं, बहनों ने मंत्री जी को दीर्घायु होने तथा स्वस्थ रहकर हमेशा जनता की सेवा करने का आशीर्वाद भी दिया।

इसके साथ ही मंत्री जी द्वारा निर्धनों एवं बुजुर्गों को ठंड से बचने के लिए 2500 कम्बल भी वितरित किये।

इस अवसर पर मंत्री ने देश एवं प्रदेश के विकास की मंगल कामना की और कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में रामराज का सपना साकार हो रहा है। गरीबों, शोषितों और वंचितों को उनका हक व अधिकार मिल रहा है और वे समाज एवं विकास की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं।

*जीपीओ की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर वितरित किया गया गंगाजल*

लखनऊ। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लखनऊ जीपीओ की ओर से सोमवार को मनकामेश्वर शिव मंदिर, डालीगंज, लखनऊ में पवित्र गंगा जल का वितरण/बिक्री की गयी।

जिसमें शिव भक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन सुशील कुमार तिवारी, चीफ पोस्टमास्टर, लखनऊ जीपीओ के निर्देशन में किया गया। श्रद्धालुगण गंगोत्री के पवित्र गंगाजल की 200ml की एक बोटल को रु0 30/- में लखनऊ जीपीओ से भी प्राप्त कर सकते हैं।

*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम का 15 जनवरी किया जाएगा आयोजन*


लखनऊ। 15 जनवरी 2024 को जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देशानुसार एंव जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत समस्त नगरीय एव गा्रमीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ(बीबीबीपी) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की एक फलैगशिप योजना है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का संदेश प्रबलता से प्रसारित करने एवं बालिकाओं के प्रति मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन हेतु गतिविधियों का सघन संचालन अत्यन्त उपयोगी होता है।

योजना के तहत प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार एवं तृतीय सोमवार कन्या जन्मोत्सव आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य कन्या भु्रण हत्या को रोकना तथा बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना है। इसके अतिरिक्त महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित यथा - निराश्रित महिला पेन्शन(कोविड/सामान्य)उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पाॅन्सरशिप, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला आदि योजनाओं की जानकारी दी गयी।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिक की योजनाओ में से एक है, इसकी नियमित समीक्षा जिलाधिकारी महोदय द्वारा की जाती है। योजना का उदेश्य बालिकाओं की शिक्षा, स्वाथ्य एवं उनके भविष्य को सुरक्षा प्रदान करना है, इसी क्रम में जनपद के प्रत्येक गा्रमीण एवं नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर आशा, एनम व आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण प्रदान किया गया, ताकि सम्बन्धित ग्राम पंचायत की एक भी पात्र बालिका (कन्या)मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से वंचित न रह जायें योजना संे वंचित न रह जाये जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्र्तगत बालिकाओ को छः श्रेणियो में प्रथम श्रेणी में (बालिका के जन्म होने पर रु0 2000 एक मुश्त), द्वितीय श्रेणी (बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त रु0 1000 एक मुश्त), तृतीय श्रेणी (कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रु0 2000 एक मुश्त), चतुर्थ श्रेणी (कक्षा छः में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रु0 2000 एक मुश्त),, पंचम श्रेणी (कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रु0 3000 एक मुश्त), षष्टम श्रेणी (ऐसी बालिकाये जिन्होनें कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा 02 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो रु0 5000 एक मुश्त) में लाभान्वित किये जाने का प्रविधान है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की प्रगति हेतु नगरीय एवं गा्रमीण क्षेत्रो में विभागीय र्किर्मको द्वारा विशेष अभियान चलातें योजना के बृहद प्रचार-प्रसार के साथ ही लाभार्थियो को चिन्हित करते हुए उन्हे योजना से जेाड़ने के लिए निर्देशित किया गया है। इस कार्य के लिए क्षेत्रीय व अन्र्तविभागीय कर्मचारियों से समन्वयक स्थापित किया जाये ताकि शासन की मशां के अनुरूप योजना का लाभ प्रत्येक स्तर तक पहुचाया जा सकें।

*मशहूर शायर मुनव्वर राना का निधन, रायबरेली में शोक की लहर*

लखनऊ । मशहूर शायर मुनव्वर राना का निधन हो गया है। रविवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। उन्होंने 71 साल की उम्र में लखनऊ में अंतिम सांस ली। राना पिछले कई दिनों से लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे। उन्हें लंबे समय से किडनी की बीमारी थी।

मौत की खबर से रायबरेली में शोक की लहर है। पिछले दो साल से उनकी किडनी खराब होने के कारण डायलिसिस चल रही थी। साथ ही उनके फेफड़ों की गंभीर बीमारी के चलते काफी परेशान थे। नौ जनवरी को मुनव्वर राना की हालत खराब होने पर उन्हें पीजीआई के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। उनकी बेटी सुमैया राणा ने मौत की पुष्ठि की।

मुनव्वर राणा के मौत की खबर जैसे ही उनके जानने वालों ने सुनी तो शोक की लहर दौड़ गई। अब उनका अंतिम संस्कार आज रायबरेली में किया जाएगा। उनके परिवार में उनकी पत्नी, चार बेटियां और एक बेटा है।

जानकारी के लिए बता दें कि मुनव्वर राना का पिछले कई सालों से डायलिसिस चल रहा था। वर्ष 2017 में भी उनके सीने में दर्द की शिकायत होने पर तब उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था।

किडनी की समस्याओं के चलते उनका इलाज दिल्ली से चल रहा था। इनका जन्म 26 नवंबर 1952 को रायबरेली में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। मुनव्वर राना का बचपन कोलकाता में बीता और वहीं के स्कूल से शिक्षा प्राप्त की थी। कोलकाता के मुनव्वर को लखनऊ शहर पसंद आया। साल 2014 में उन्हें भारत सरकार द्वारा उर्दू साहित्य के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

हालांकि साल 2015 में असहिष्णुता बढ़ने के नाम पर अवॉर्ड वापस कर दिया था। उनका विवादों से पुराना नाता रहा। मुनव्वर राना मां पर लिखी शायरियों को लेकर काफी मशहूर थे।माना जाता है कि मां के लिए शेर लिखने में उनको कोई मात नहीं दे सका।मुनव्वर उर्दू के शायर थे, लेकिन वे अपनी शेरों में अवधी और हिंदी शब्दों का प्रयोग प्रमुखता से करते थे, जिस कारण उन्हें भारतीय लोगों की लोकप्रियता मिली।

*समाचार पत्र वितरकों को वितरित किया कम्बल*

लखनऊ। ठाकुरगंज के मोहान रोड धनिया महरी पुल स्थित महालक्ष्मी हाल में महालक्ष्मी सेवा समिति अध्यक्ष प्रेम चंद्र यादव व उपाध्यक्ष दीपू यादव की ओर से रविवार सुबह समाचार पत्र वितरकों को कंबल वितरित कर सम्मानित किया गया।

कड़ाके की ठंड में साईकिल से घर घर अखबार पहुंचाने वाले समाचार पत्र वितरकों को सुबह ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित करते हुए महालक्ष्मी सेवा समिति अध्यक्ष प्रेम चंद्र यादव ने कहा कि समाचार पत्र वितरक हर मौसम में अपने काम को पूरी ईमानदारी से अंजाम देते हैं।

इनका सम्मान होना चाहिए। समाचार पत्र वितरक समाज की एक अहम कड़ी हैं। संचार तंत्र का अहम माध्यम हैं। घर घर यह लोग हर मौसम में लोगों तक अखबार पहुंचाने का कार्य करते हैं। साथ ही कहा कि ठंड में कंबल वितरण करना सबसे पुनीत कार्य है और जनसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।

समाज से जुड़े सामाजिक लोगों को ऐसे आयोजन कर पुनीत कार्य करना चाहिए। इस मौके पर अखिलेश श्रीवास्तव, नीरज वर्मा, इन्द्रजीत सिंह, संदीप पाल, संदीप साहू, प्रमोद श्रीवास्तव, संतोष कुमार, रामकुमार सिंह, ज्ञान चंद्र यादव, राजू गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, गिरिजा नंदन शुक्ला सहित कई लोग मौजूद रहे।

*राजकीय आईटीआई लखनऊ में महिलाओं के लिये कैम्पस ड्राइव का आयोजन*

लखनऊ। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि 16 जनवरी, 2024 को राजकीय आईटीआई अलीगंज, लखनऊ में पेप्सिको इण्डिया होल्डिंग प्रालि, मथुरा द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जाएगा ।

जिसकी शैक्षिक योग्यता आईटीआई (फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिष्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टर्रनर, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, इंस्ट्रूमेन्ट मैकेनिक) से पास हो तथा आयु-सीमा 18 से 30 वर्ष है। महिला अभ्यर्थियों का 150 पदों पर चयन किया जाएगा तथा जिसकी सैलेरी रुपये 15000 से 25000 प्रतिमाह अनुभव के आधार पर दी जाएगी यह नौकरी परमानेन्ट है तथा जॉब लोकेशन मथुरा उप्र है।

एमए खां ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर ने बताया कि कैम्पस ड्राइव में प्रतिभाग करने के लिए इच्छुक महिला अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं छाया प्रतियों के साथ 16 जनवरी, 2024 को प्रातः 10 बजे उपस्थित हो सकते है तथा इसमें केवल महिला अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकती है। पुरुष अभ्यर्थी कैम्पस ड्राइव में न आए।

*मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कराया जाए साफ सफाईः मंडलायुक्त*

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप मकर संक्रांति, माघ मेला, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, गणतंत्र दिवस कार्यक्रम तथा कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक करते हुए निर्देशित किया गया है कि 14 जनवरी, 2024 को मकर संक्रांति से 22 जनवरी, 2024 तक शहर के सभी वार्डों, कस्बों, नगरपालिका परिषद, नगर पंचायतों एवं ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत में सप्ताहांत में शनिवार एवं रविवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर समुवित साफ-सफाई का कार्य कराया जाय तथा प्लास्टिक मुक्त रखा जाए।

विशेष सफाई अभियान में स्थानीय लोगों, स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग लिया जाय। सार्वजनिक स्थलों, पार्कों, मन्दिरों एवं कार्यालयों में भी विशेष सफाई अभियान चलाया जाय।

अयोध्या में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए 22 जनवरी, 2024 से पूर्व लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे विशेष सफाई अभियान चलाकर इसे स्वच्छ रखा जाय, अवैध रूप से ली हुई होर्डिंग्स को हटवाया जाय तथा इस मार्ग पर किसी प्रकार का अवैध अतिक्रमण पार्किंग न होने पाये, कठोरता से सुनिश्चित किया जाय, जिससे सुगम यातायात व्यवस्था बनी रहे। 22 जनवरी से 28 जनवरी, 2024 तक हेरिटेज बिल्डिगों, सरकारी कार्यालयों एवं प्राइवेट विल्डिगों में लगी हुई फसाड लाईटों को संचालित किया जाय। यदि फसाड लाईट नहीं लगी है तो रंगीन लाइटिंग करके सजावट कराया जाये।

शीत लहर को देखते हुए सभी रैन बसेरों को पुनर्जीवित किया जाय तथा ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरण एवं अलाव जलाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

निराश्रित गोवंशों की सुरक्षा एवं ठंड से बचाव के लिए तथा गोशालाओं में गोवंशों के लिये पेयजल एवं चारे की समुचित व्यवस्था करायी जाय, जिससे कोई भी गोवंश ठंड एवं भूख से मरने न पाये। कार्यालयों, होटलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर अग्नि सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये, जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित होने पाये।

इस संबंध में मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने समस्त जिलाधिकारी लखनऊ मण्डल, संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ कमिश्नरेट लखनऊ, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, समस्त मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ मण्डल, मुख्य अभियंता (मध्य क्षेत्र) लोक निर्माण विभाग लखनऊ, संभागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ एवं उपनिदेशक सूचना लखनऊ को निर्देशित करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का समयबद्ध एवं समुचित अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में स्वच्छता अभियान को लेकर नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाते हुए समुचित साफ-सफाई का कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।

*एक ही दिन में सैकड़ों बच्चों को स्वेटर, बुज़ुर्गों को मुफ्त चश्मे बांटे*

लखनऊ। लखनऊ और आस पास के क्षेत्रों में बीते कई महिनों से विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियां चलाने के लिए हो चुकी प्रख्यात स्वयं सेवी संस्था अम्बर फाउंडेशन ने आज एक ही दिन में पुराने लखनऊ के तीन विभिन्न इलाकों में सैकड़ों बच्चों को स्वेटर और बुज़ुर्गों को मुफत चश्मे बांटे।

यह जानकारी देते हुए अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास ने बताया कि अम्बर फाउंडेशन के प्रेरणा स्त्रोत देश के रक्षा मंत्री एवं लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह हैं जिनके मार्गदर्शन में अब तक हज़ारों कम आय परिवार के बच्चों को स्वेटर और 16000 से अधिक कमज़ोर दृष्टि वाले व्यक्तियों की आंखों की जांच करके मुफ्त चश्मे दिए जा चुके हैं।

शनिवार को अम्बर फाउंडेशन की ओर से जो कल्याणकारी गतिविधियां चलाई गईं। उनमें बिल्लौचपुरा क्षेत्र में और सीएमएस चौक के पीछे की ग़रीब बस्तियों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों हेतु स्वेटर वितरण और सआदतगंज क्षेत्र के 225 पूर्व चयनित व्यक्तियों के लिए चश्मा वितरण कार्यक्रम उल्लेखनीय है।

इससे पूर्व अम्बर फाउंडेशन 5 से 8 वर्ष के सैकड़ों बच्चों के लिए विभिन्न क्षेत्रों और स्कूलों में स्वेटर वितरण कार्यक्रम चला चुकी है और अब 3 से 6 वर्ष के बच्चों हेतु स्वेटर वितरण कार्यक्रम एक मुहिम की शकल में चलाए जा रहे हैं।

‘दृष्टि से उज्जवल भविष्य तक’ के तहत अम्बर फाउंडेशन 25000 ग़रीब व्यक्तियों हेतु निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम आगे बढ़ा रही है। शनिवार को 225 पूर्व चयनित व्यक्तियों को वितरित किए गये चश्मे इसी कार्यक्रम की कड़ी थी।

लखनऊ के ऐशबाग इलाके में आयोजित किए जाने वाले ‘भविष्य से उज्जवल भविष्य तक’ कार्यक्रम में दिनेश शर्मा, पूर्व उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश एवं राज्य सभा सांसद, मुन्ना सिंह धानुक, उपाध्यक्ष, सफाई कर्मचारी आयोग, साकेत शर्मा, पार्षद एवं अयोध्या विधान सभा प्रभारी भाजपा और संदीप शर्मा पार्षद ऐशबाग वार्ड ने सम्मिलित होकर अपने करकमलों से चश्मे वितरित किए थे।

इस मौक़े पर दिनेश शर्मा ने मोदी राज्य में कल्याणकारी योजनाओं के तमाम जनमानस तक पहुंचने की बात पर बल दिया देते हुए कहा था कि विश्व स्तर पर भारत की बढ़ती साख़ का अंदाज़ा इस बात से हो सकता है कि अब हम दूसरों के सामने हाथ फैलाने वाले लोग नहीं रहे। उन्होंने कहा कि एक किलो राशन के लिए पाकिस्तान में जनता पर गोलियां चल रही हैं, जबकि भारत में पिछले ढाई वर्ष से हिन्दु हो या मुसलमान, या किसी भी धर्म पर चलने वाला व्यक्ति हो, उसको 10 किलो राशन हर महिने मिल रहा है।

अधिक जानकारी प्रदान करते हुए अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफा अब्बास ने बताया कि राजनाथ सिंह की हमेशा प्रेरणा रही है कि तमाम कल्याणकारी कार्यक्रम धर्म और जाति से ऊपर उठ कर किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अम्बर फाउंडेशन कभी भी किसी ज़रूरतमंद का धर्म और जाति नहीं पूछती।‘

वफा अब्बास ने कहा कि जिस प्रकार 80 करोड़ निम्न आय के व्यक्तियों को राशन मिलता है तो उनका धर्म नहीं पूछा जाता, आयुश्मान कार्ड केवल ज़रूरत के आधार पर बनते हैं, ग़रीब का घर बनाने को, सिलेंडर देने पर या घर में टायलट बनवाने पर जात नहीं पूछी जाती, इसी प्रकार अम्बर फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं राजनाथ सिंह की सीख से प्रेरित हैं और किसी भी लाभार्थी का धर्म या जाति पूछे बिना उसको विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

स्वेटर वितरण और आंखों की जांच कराके चश्मा वितरण के अतिरिक्त अम्बर फाउंडेशन ने 3000 व्यक्तियों का मोतियाबिंद का आप्रेशन कराने का भी संकल्प लिया है। लखनऊ के दो अस्पतालों, निराला नगर स्थित क्लैरिटी आईकेयर अस्पताल और विनीत खण्ड गोमती नगर स्थित आई लाईफ सेंटर में मोतियाबिंद के आप्रेशन करवाने का सिलसिला जारी है।

मोतिया बिंद आप्रेशन करवाने के अभियान पर विस्तृत जानकारी देते हुए क्लैरिटी आई केयर के डाक्टर मुस्तफा नदीम ने बताया कि उनका अस्पताल आंखों के तमाम प्रकार के इलाज और आप्रेशन के लिए जाना जाता है। अम्बर फाउंडेशन की पहल पर क्लैरिटी आई केयर अस्पताल में मोतिया बिंद के तमाम आप्रेशन बेहतरीन तकनीक और आधूनिक उपकरणों द्वारा किए जा रहे हैं।

इसके अतिरिक्त अम्बर फाउंडेशन क्लैक्टर बिटिया अभियान भी चला रही है जिसके तहत ग़रीब घर की होनहार बच्चियों को आईएएस पीसीएस की ट्रेनिंग दी जा रही है।

1000 ग़रीब घर के बच्चों की फीस भी अम्बर फाउंडेशन द्वारा हर महिने स्कूलों में जमा की जाती है।

*उत्तर प्रदेश में क्राइम एनालिटिक्स एंड प्रिडिक्टिव पुलिसिंग पोर्टल शुरू*

लखनऊ । सीएम योगी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में यूपी पुलिस को बेहतर व सुदृढ़ कानून-व्यवस्था की स्थापना, दंगा मुक्त प्रदेश बनाने, अपराध, अपराधियों पर अंकुश, महिलाओं, बच्चों-बुजुर्गों के लिए सुरक्षित माहौल देने, महिलाओं के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति अपनाते हुए अब तक कसौती में खरी उतरी है। इसी के तहत यूपी डीजीपी ने तकनीकी सेवा मुख्यालय द्वारा निर्मित क्राइम एनालिटिक्स एंड प्रिडिक्टिव पुलिसिंग पोर्टल की शुरूआत की। इस पोर्टल के शुरू हो जाने से जिले में जाने वाले अधिकारियों व थानों में तैनात थानाध्यक्षों को अपराध की घटनाओं के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाएगी। जिसके माध्यम से वह अपने क्षेत्र का अपराध कम कर सकते हैं।

पोर्टल पर एक क्लिक करते ही क्षेत्र और जोन वार विभिन्न अपराध डेटा का उपलब्ध हो जाएगा :डीजीपी

पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि तकनीकी सेवायें द्वारा मुख्यालय से थाने स्तर की पुलिसिंग, पर्यवेक्षण, संसाधनों के उचितम प्रयोग व बिग डाटा एनालिसिस से क्राइम एनालिटिक्स एवं प्रिडिक्टिव पुलिसिंग का नया पोर्टल विकसिता किया है। चूंकी पुलिस बल के आधुनिकीकरण,साफ्टवेयर, एप्लीकेशन, पोर्टल्स के निर्माण एवं आर्टिफिशल इन्टेलीाजेंस की सहायता से स्मार्ट पुलिसिंग के दायित्वों की पूर्ति पुलिस मुख्यालय तत्पर है। डीजीपी ने बताया कि इस पोर्टल को इन हाउस विकसित किया गया है जो एक क्लिक पर विभिन्न अपराध डेटा का वर्गीकरण,विश्लेषण, क्राइम कलस्टर्स व हाटस्पॉट का चिन्हीकरण, इनका गूगलमैप पर अक्षांश-देशांतर सहित प्लाटिंग, अपराध पैटर्न व रूझान समझाना, जोन से थाने तक ड्रिल डान की सुविधा प्रदान कर सीसीटीवी व्यवस्थापन, फिक्स पिकेट, मोबाइल गश्त पार्टी, पीआरवी व्यवस्थापन, दबिश देकर गिरफ्तारी, बरामदगी करना एवं हाटस्पॉट पुलिसिंग से अपराधों में कमी लाना है।

जिले को समझने में नए अधिकारी को नहीं होगी दिक्कत, अपराध का लगेगा अंकुश

प्रत्येक तीन माह में फीडबैक के आधार पर समीक्षा एवं संंसाधन आवंटन का किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, जोन, परिक्षेत्र, जनपद, सर्किल, थाने स्तर तक वर्षवार अपराध आंकड़े, माहवार, ऋतुवार, पहरवार, प्रति घंटेवार अंधेरी-उजाली रातों के पैटर्न, मुख्य अपराध शीर्षकवार ट्रेंड देखकर, मैप पर प्लाट कर, हाटस्पॉट छांटे जा सकते हैं और जोन से थाने तक प्रत्येक शीर्षक में ड्रिल डाउन आॅपशन्स मौजूद हैं। डकैती, लूट, गृहभेदन, चोरी, पॉक्सो, महिला संबंधी अपराध, गोकशी, गौतस्करी के विशेष ट्रेंड्स निकाले गये हैं। जिनके आधार पर थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षक बीटवार प्लानिंग कर सकते हैं और यूपी पुलिस के मोटो जनसेवा, देशभक्ति, जनता के कल्याण और सेवा प्रथम को प्राप्त करने की ओर सार्थक कदम बढ़ा सकते हैं। इस पोर्टल की विशेषता सीसीटीएनएस के अधिकृत आंकड़ों का प्रयोग है। डीजीपी ने बताया कि इन-हाउस विकसित इस पोर्टल पर एक क्लिक करते ही क्षेत्र और जोन वार विभिन्न अपराध डेटा का उपलब्ध हो जाएगा। जिसके माध्यम से यूपी के हर जिले और स्थान के अपराध के हिसाब से पुलिस ड्यूटी से लगाकर उस पर लगाम करने में सहायक होगा।

अयोध्या में सुरक्षा के किये जा रहे पुख्ता इंतजाम

डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री का अयोध्या में आगमन तथा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रह है। सबसे पहले अयोध्या में जितने बड़े व प्रसिद्ध मंदिर हैं वहां पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही अयोध्या जाने के बाद संदेह आचरण करने वालों, बिना किसी काम के घूमने वाले, अपराधियों और बदमाशों की पुलिस के पास जो सूची है। उसके हिसाब से सभी पर सीसीटीबी कैमरों के माध्यम से नजर रखी जा रही है। अयोध्या परिक्षेत्र में जैसे ही किसी व्यक्ति की संदेहास्पद मिला तो पुलिस तुरंत उसे पकड़ने का काम करेंगी। अयोध्या में एआई का भी प्रयोग किया जा रहा है।