/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1671781185523447.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1671781185523447.png StreetBuzz *आज़मगढ़: भाजपा नेता के असामयिक निधन पर शोक सभा एस के यादव* Azamgarh
*आज़मगढ़: भाजपा नेता के असामयिक निधन पर शोक सभा एस के यादव*

मार्टीनगंज-आजमगढ़

विधानसभा क्षेत्र दीदारगंज के रम्मोंपुर घटवा निवासी 72वर्षीय भाजपा नेता इंद्र कुमार विश्वकर्मा का रविवार को असामयिक निधन पर भाजपा मंडल दीदारगंज के पदाधिकारियों कार्य कर्ताओं ने खरसहन कला स्थित बड़ी जनी माता मंदिर पर दोपहर को शोक सभा का आयोजन कर गत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करनें की ईश्वर से प्रार्थना की।

इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष लालगंज दिनेश जायसवाल, मंडल अध्यक्ष दीदारगंज अजय सिंह ,सुनील दूबे, मनीष सिंह, सत्येंद्र चौहान, शिव प्रसाद गुप्ता, रतनेश सिंह कमला सिंह, विजय शंकर सेठ, जिलेदार मौर्य ,अजीत गौतम, मनोज गुप्ता, अनिल मिश्रा, संदीप मौर्य, घनश्याम सिंह, सुनील सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

*आजमगढ़ :पेड़ से लटकता मिला शव , परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप ,हत्या के आरोपी परिवार सहित घर छोड़कर हुए फरार*

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली

के शेखपुर पिपरी में युवक का शव अमरूद के पेड़ में लटकता हुआ मिलने से सनसनी फैल गयी । वही परिजन हत्या का आरोप गांव के ही एक परिवार के सदस्यों पर लगा रहे हैं । जिसके ऊपर हत्या का आरोप है ,वह पूरा परिवार सहित घर छोड़कर फरार हो गया है ।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है । मृतक की पत्नी किरन को अस्पताल में ऑपरेशन से पुत्र पैदा हुआ है ।

फूलपुर कोतवाली के शेखपुर पिपरी गांव निवासी साहेब लाल बिंद 36 वर्ष पुत्र स्वर्गीय हरि चरन बिंद की लाश सोमवार को सुबह गांव के नाला के पास अमरूद के पेड़ में लटकता हुआ मिला। युवक का शव मिलने से लोगो में सनसनी फैल गयी ।

सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । रविवार को मृतक की पत्नी किरन को अम्बारी बाजार स्थित निजी अस्पताल में ऑपरेशन से पुत्र पैदा हुआ है । मृतक की भाभी अनीता का आरोप है कि गांव के ही एक परिवार के सदस्यों के द्वारा मेरे देवर साहेब लाल बिंद की हत्या कर नाला के पास अमरूद में कई डाल में गले मे रस्सी लगा कर टांग दिया गया । मृतक की भाभी अनीता बताती है कि मेरे देवर की हत्या करके गांव का ही एक परिवार सहित हत्या की हैं । हत्यारे घर छोड़ कर फरार हो गए हैं ।

वही गांव वालों का कहना है कि अशनाई के चक्कर मे युवक की हत्या हुई है । मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा है । बड़ा भाई बाकेलाल बिंद रोजी रोटी के चक्कर मे प्रदेश रहता है । कोतवाल निहार नन्दन कुमार का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि हत्या है या आत्महत्या है ।

*बूढ़नपुर में चौक चौराहे पर अलाव ने जलाने को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन ,शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन*

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के बावजूद भी कहीं चौक चौराहे पर पर प्रशासन के तरफ अलाव की व्यवस्था न किये जाने को लेकर लोगो ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अलाव जलवाने की मांग प्रशासन से किया है ।

जहां एक तरफ समाजसेवी संस्थाओं द्वारा ठंड को देखते हुए गरीबों व बुजुर्गो में कम्बल, गर्म कपड़े वितरित किया जा रहा है। वही प्रशासन के लोगों द्वारा नकारात्मक सोच से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वही स्थानीय लोगों में जनार्दन सिंह, धर्ममणि पाण्डेय, इमरान अली, अख्तर अली आदि ने बताया कि कोहरे व ठंड का कहर लगातार जारी है।

पोस्ट आफिस, बैक, आदि प्रतिष्ठित स्थानों से लोगों का दिन रात आना जाना रहता है। लोग ठंड के वजह से परेशान हैं। वही जिम्मेदार अधिकारी शिकायत को नजर अंदाज कर रहे हैं। इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी प्रेम चन्द्र मौर्य से बात की गई। तो उन्होने फोन पर कोई ज़बाब नही दिया। जबकि शासन के द्वारा लाखों लाख रुपए का बजट अलाव जलाए जाने के नाम पर आता है।

*उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने फीता काट कर सरायमीर में मार्ट का किया उद्घाटन*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद आजमगढ़।सरायमीर कस्बे के मेनरोड स्थिति बी.यस.सी. मार्ट का उदघाटन शनिवार को उपजिलाधिकारी निजामाबाद संतरंजन,व तहसीलदार निजामाबाद कमल कुमार ने संयुक्त रूप फीता काटकर किया। धार्मिक रीत से मौलाना सरफराज साहब मदनी इस्लाही,मौलाना ओबैदुल्लाह आज़मी.की. दुआखानी से इस सुपरमार्केट का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे किया गया। यह सुपरमार्केट के 4 फलोर पर फेमिली के लिऐ हर प्रकार के सामानों से सजाया गया है।

सरायमीर , आज़मगढ़ मे ही नही पूरे प्रदेश बी.यस.सी. एण्ड कम्पनी विदेशी सामानो के बेचने के लिये काफी मशहूर है।अब इस सुपर बृहद मार्केट खोलकर एक नये अध्याय में कदम रखा है। इस कार्यक्रम मे भाग लेने वालों में मुख्यरूप से पूर्व मंत्री सपा नेता पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा, विधायक नफीस अहमद , पूर्व ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद,समाज सेवी हाजी इफ्तेखार अहमद उर्फ निरहू,ऐडोकेट मोहम्मद आज़म,थानाध्यक्ष सरायमीर यादवेन्द्र पाण्डेय,सहित और बहुत लोग रहे।

*मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने गलियों में झाड़ू लगाकर किया स्वच्छ तीर्थ अभियान, महासफाई अभियान का शुभारम्भ*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़ । मण्डालयुक्त मनीष चौहान व जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने रविवार को नगर पालिका परिषद आज़मगढ़ के वार्ड नम्बर 12, सिधारी पश्चिमी की गलियों में झाड़ू लगाकर 14 से 21 जनवरी तक चलने वाले स्वच्छ तीर्थ अभियान, महा सफाई अभियान का शुभारम्भ किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)/प्रभारी अधिकारी, स्थानीय निकाय, आजाद भगत सिंह, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सरफराज़ आलम ‘मंसूर’ तथा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट-प्रथम/प्रभारी अधिशासी अधिकारी रोहित यादव, सभासद आदि ने भी गलियों की साफ सफाई में प्रतिभाग करते हुए नागरिकों को साफ सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि साफ सफाई हम सभी का कार्य है तथा अपने गांव, अपने शहर को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से हमें स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य शहर को स्वच्छ बनाने के साथ ही लोगों में साफ सफाई के प्रति जागरुकता लाना भी है। श्री चौहान ने कहा कि शहरों, गावों में सरकारी कर्मचारी साफ सफाई का कार्य कर रहे हैं, परन्तु हम सबको भी अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने कहा कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस स्वच्छ तीर्थ अभियान, महा सफाई अभियान के तहत पूरे नगर क्षेत्र सफाई की जाय।

उन्होंने प्रभारी अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को निर्देश दिया कि इस महा सफाई अभियान को पूरी संजीदगी से लिया जाय, शहर के मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, नगर क्षेत्र की सड़कों से लेकर तंग गलियों तक की सफाई कराई जाये। जिलाधिकारी श्री भारद्वाज ने कहा कि सफाई के समय एकत्र किए गये कूड़े, सिल्ट का उसी समय उठान करा दिया जाये, किसी भी दशा कहीं कूड़ा, सिल्ट आदि एकत्रित नहीं मिलना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान की अवधि में नागरिकों को भी साफ सफाई के बारे में निरन्तर जागरुक किया जाय, ताकि इस महा सफाई अभियान की सार्थकता सिद्ध हो सके।

*तहबरपुर थाना परिसर में हुई शांति सुरक्षा समिति की बैठक*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद आजमगढ़। तहबरपुुर थाना परिसर में शांति सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण विन्दुओ पर चर्चा की गई।तहबरपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष मधु पनिका की अध्यक्षता में शांति सुरक्षा समिति की बैठक हुई।

बैठक में अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता अभियान को सफल बनाएं जाने पर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने लोगों से आपसी भाईचारा सौहार्द्र पूर्ण माहौल बनाये जाने की अपील किया।शांति सुरक्षा समिति की बैठक में धर्म गुरु, ग्राम प्रधान ,क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

*लिखित शासनादेश के लिए आज भी अड़े हुए हैं अन्नदाता*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद आजमगढ़। जमीन मकान बचाओ संयुक्त मोर्चा के तत्व धन में 557 दिन भी धरना जारी रहा।धरना में आजमगढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण के नाम पर बहुफसली, सिंचित,घनी आबादी के आठ गांव की जमीन-मकान अधिग्रहण के खिलाफ लोकगीत प्रस्तुत हुए।

वक्ताओं ने कहा कि कृषि प्रधान देश के अन्नदाता किसानों के साथ देश भर में घात-प्रतिघात किया जा रहा है। सरकार द्वारा ऐतिहासिक किसान आंदोलन से लिखित वादा किया गया था कि सभी उपजों पर एमएसपी की कानूनी गारंटी होगी। किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी,कर्जा से मुक्त कर दिया जाएगा। लेकिन किसानों के सभी मामलों में फेल सरकार विकास का झूठा झांसा देने में मशगूल हैं।

सरकार के किसान मजदूर विरोधी मंशा का नतीजा है कि अपने ही देश-समाज के अन्नदाता 457 दिन से एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना में अपनी जमीन मकान बचाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से धरना देने को मजबूर हैं। यदि सरकार की किसान-मजदूरों के प्रति मंशा साफ होती तो एयरपोर्ट विस्तारीकरण परियोजना रद्द करने का लिखित शासनादेश जारी कर देती।

धरने को रामनयन यादव, प्रेमनारायण, हरिहर, नरोत्तम यादव, नकछेद राय, कालिंदी, सुशीला, फूलमती, रामवृक्ष, रामशबद निषाद ,मोहन, फूलचंद,टेकई,तुफानी सरोज आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता सुशीला और संचालन फूलमती ने किया।

*आजमगढ़ : मेज़वा में मशहूर शायर स्व कैफी आज़मी की मनायी गयी 105 वीं जयंती*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर के मेज़वा में मिज़वा वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में मशहूर शायर कैफी आज़मी की के 105 वीं जयंती कैफी आज़मी गर्ल्स इंटर में धूमधाम की मनायी गयी । इस दौरान लोगो ने उनके पैतृक आवास फतेह मंजिल पर मशहूर शायर स्व कैफ़ी आज़मी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मां बाप का दिल न दुखा दिल न दुखा की कौवाली देख लोग भावुक हो गए ।

कैफी आज़मी गर्ल्स इंटर कालेज के छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । बच्चियों ने दहेज पर आधारित गीत के माध्यम से लोगों से दहेज न लेने का संदेश दिया । इस दौरान विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्व कैफी आजमी की प्रतिमा पर सेन्टर इंचार्ज संयोगिता, मैनेजर आशुतोष त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष फूलपुर राम आशीष बरनवाल, सुनील , घनश्याम प्रजापति मनोज कुमार प्रजापति ,राजेश यादव एवं डॉ मो0 अजीम में माल्यार्पण कर किया।

डॉ अजीम ने बालिकाओं की शिक्षा पर जोर दिया। उहोंने कहा कि कैफी साहब ने जो रास्ता दिखाया है । उसे नक्शे कदम पर चलने की जरूरत है । उन्होंने कैफी की रचना औरत, उठ मेरी जान मेरे साथ चलना है सुनाया।

कैफी आज़मी गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने " कब तलक अपने भारत की बेटी दहेज की वेदी पर चढ़ती रहेगी "दहेज पर आधारित गीत ने लोगो को झकझोर दिया । कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं द्वारा कैफी आज़मी चिकन कारी परिधान पहनकर रैंप पर चली तो तालियों के गड़ गड़ाहत से परिसर गूँज उठा।कालेज की छात्राओं के दिल है हिंदुस्तानी ,रैंप वॉक , शहीद भगत सिंह पर आधारित ड्रामा सहित विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । फिरदोस, अंजुम, अलीशा ने प्यार का जश्न नई तरह मनाना होगा सुनाया। इसके अलावा छात्राओं ने उठ मेरी जान, आ जा नच ले, जिंदगी से जंग जीत लेंगे। हम, डोला रे डोला, जलवा जलवा, सावन में कजरिया सहित कई डांस प्रस्तुत किए

।जिसे देख पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। छात्राओं ने अंधेर नगरी और सबसे सस्ता गोस्त नाटक प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। कव्वाली सहित कई देशभक्ति गीत, डांस और भाषण छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। अंत मे लोगों का अभिवादन व्यक्त करते हुए डिप्टी चेयरमैन अशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि मशहूर शायर स्व कैफी आज़मी की जयंती पर कहा लोगों के दिलो में कैफी साहब आज भी जिंदा है । जिसके कारण इस क्षेत्र के लोगो का हमे प्यार दुलार मिल रहा है ।इस अवसर पर संयोगिता प्रजापति ,धर्मराज प्रजापति , डॉ मोहम्मद अजीम ,जैकी पाण्डे ,गोपाल सुवेदी सीताराम गोड , पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव ,सुरेन्द्र बहादुर सिंह यादव ,पूर्व प्रधान वीरेन्द्र यादव उर्फ भूषण आदि लोग रहे । संचालन दिनेश यादव ने किया ।

*आजमगढ़:-युवक का शव मिलने के 15 दिन बाद भी मुकदमा दर्ज कराने को भटक रहे परिजन*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। भाई की मौत विगत 29 दिसंबर को हो गयी थी तभी से बड़ा भाई मुकदमा दर्ज कराने के लिए पवई थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया जा रहा है। पवई पुलिस को लगता है कि उसकी स्वाभाविक मौत हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ को विगत 8 जनवरी को दिए गए प्रार्थनापत्र में जितेंद्र पुत्र रामलखन यादव ने आरोप लगाया है कि उसके छोटे भाई हरेन्द्र की हत्या कर दी गयी है। जितेंद्र की फत्तनपुर में माहुल पवई मार्ग पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। उसी दुकान पर उसका छोटा भाई हरेन्द्र यादव रहकर पढ़ाई के साथ ही दुकान भी देखता था। रात में दुकान पर ही रहता था। विगत 29 दिसंबर की सुबह लगभग 9 बजे प्रार्थी की पत्नी साधना ने दुकान के कमरे में जैसे ही स्कूटी निकालने गयी तो देखा कि हरेन्द्र मुंह के भल लेटा था।

साधना के चिल्लाने पर प्रार्थी जब मौके पर गया तो देखा कि हरेन्द्र के गले में चद्दर मुडेरकर कसा था। उसकी जीभ बाहर निकली थी। आनन फानन में माहुल के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना दी गयी तो पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोप लगाया है कि कुछ लोगों द्वारा मेरे भाई की हत्या की गई है। लेकिन पवई पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। इस संबंध में एसओ पवई अनिल कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम में कुछ नहीं आया है।

किस आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाए। बिसरा सुरक्षित है। जांच के लिए भेजा गया है।

*आजमगढ़:-पीलीभीत के यूनुस शाह ने जीती क्रांति दौड़ प्रतियोगिता, मिली बाइक*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। विगत 27 वर्षों से हिन्दू मुश्लिम एकता की मिशाल मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित क्रांति दौड़ प्रतियोगिता में पीलीभीत के यूनुस शाह का पहला स्थान मिला। प्रतियोगिता में 33 जिलों के कुल 465 धावकों ने प्रतिभाग किया। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रही।

प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान और दिल्ली के धावकों ने भाग लिया। कुल 33 जिला के 465 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 60 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में पहला स्थान पीलीभीत के यूनुस शाह को मिला। पुरस्कार के रूप में यूनुस ने बाइक जीती है।

दूसरा स्थान हापुड़ के अभिषेक सिंह को मिला। पुरस्कार के रूप में सोने की अंगूठी मिली। तीसरे स्थान पर बागपत के आरिफ अली रहे, जिन्हें इलेक्ट्रिक साइकिल मिली। वहीं चौथे स्थान पर वाराणसी के चंदन रहे।

जबकि 5 स्थान मऊ के अनिल राजभर को मिला। यूनुस ने 6 मिनट में 3 किमी की दौड़ पूरी की और पहला पुरस्कार अपने नाम किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह यादव एवं डॉ मो फैसल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। डॉ शशिकांत, डॉ रामअशीष यादव, अध्यक्ष रामअशीष बरनवाल, डॉ मो अजीम, जीशान अहमद खान, अंशुमान जायसवाल, सुरेश मौर्य, अभय सिंह लालू, अभिषेक जायसवाल, अखिलेश सोनकर, शैलेन्द्र प्रजापति, अनिल कुमार, रीतेश प्रजापति, बृजेश यादव आदि रहे।