*किसान नेता स्व: हरगोविंद वर्मा भले ही हम सबके बीच नहीं है लेकिन उनकी विचारधार हम सबके बीच आज भी जीवंत है: कौसर सिद्दीकी*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के तहसील मार्ग स्थित सपा कार्यालय पर पूर्व सांसद व किसान नेता स्व: हरगोविंद वर्मा की 36 वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न वक्ताओं ने उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर लहरपुर गेट के निकट हरगोविंद वर्मा की मूर्ति पर सपा नेताओं एवं एवं विधायक अनिल वर्मा ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल सिंह यादव ने की व कार्यक्रम का सफल संचालन सपा यूथ के निवर्तमान प्रदेश सचिव एडवोकेट शोभित मिश्र ने किया। कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष सपा शमीम कौसर सिद्दीकी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज किसान नेता स्व: हरगोविंद वर्मा भले ही हम सबके बीच नहीं है लेकिन उनकी विचारधार हम सबके बीच आज भी जीवंत है।
कार्यक्रम के आयोजक व लहरपुर सपा विधायक अनिल वर्मा जी ने कहा की मेरे पिता मेरे प्रेरणास्रोत हैं वह जमीन से जुड़े हुए नेता थे और हमेशा किसानों-नौजवानों के मुद्दों को संसद व विधानसभा में उठाते रहे थे, विधायक अनिल वर्मा ने कहा कि, उनका कहना था कि किसान की एक नजर खेत के मेड़ पर और एक नजर दिल्ली की गद्दी पर होना चाहिए, आज झूठ बोलकर जाति धर्म के नाम पर बरगलाकर सत्ता पर काबिज़ हुई भाजपा, जनता, व्यापारियों नौजवानों, किसानों एवं महिलाओं का शोषण कर रही है भाजपा सरकार से समाज के सभी वर्ग परेशान है, उन्होंने कहा कि स्व: वर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सब मिलकर उनके आदर्शों का पालन करें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सपा नेता मास्टर प्रमोद वर्मा, सुधाकर मिश्रा,सदस्य जिला पंचायत मनोज गुप्ता, विधान सभा अध्यक्ष राजेश गिरी, रिजवान अहमद, एडवोकेट शोभित मिश्र, डॉ० सद्दन खान, फुरकान खान, सपा जिला उपाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह, प्रहलाद कनौजिया, सलाउद्दीन गौरी, मीसम खान, गया प्रसाद मौर्य, विजय वर्मा, जावेद नसीर, सतनाम सिंह, शिवपाल यादव, डा० हासमी, मूलचंद्र वर्मा, प्रधान कुलदीप वर्मा, रमेश वर्मा, कमल किशोर, अनिल मिश्र, के० के० तिवारी, भागीरथ मौर्य, राधे वर्मा, रवि वर्मा, नवनीत वर्मा, डॉ० इस्माइल, मेराज मेहबूब, श्याम शर्मा, आलोक विश्वकर्मा, अनीता राजवंशी, हर्षित तिवारी, स्वप्निल तिवारी, शेखर यादव, मधुराम यादव, रामकुमार यादव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।
Jan 15 2024, 18:56