*जिला पंचायत राज अधिकारी ने साफ सफाई व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम ताहपुर स्थित प्रसिद्ध देवस्थान बाबा जंगली नाथ मंदिर में प्रभारी मंत्री सीतापुर मयंकेश्वर शरण सिंह एवं कारगर राज्य मंत्री सुरेश राही मंगलवार को स्वच्छता अभियान का शुभारंभ कर विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करेंगे। उसी के सापेक्ष में सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला विकास अधिकारी हरीश प्रजापति, उप जिलाधिकारी राखी वर्मा, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने प्रस्तावित स्थल की साफ सफाई और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश सरकार के द्वारा संपूर्ण प्रदेश में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर प्रदेश को साफ सुथरा बनाने के अभियान चलाया जा रहा है, उसी के तहत मंगलवार को प्रभारी मंत्री सीतापुर मयंकेश्वर शरण सिंह एवं कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही बाबा जंगली नाथ मंदिर पर स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग कर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करेंगे, उसी के तहत सोमवार को बाबा जंगली नाथ मंदिर प्रांगण में विशेष सफाई अभियान चलाकर मंदिर परिसर एवं ग्राम की विशेष साफ सफाई कराई गई। इस मौके खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा , ग्राम प्रधान जीतू गोस्वामी, शारदा प्रसाद राणा, कुलदीप ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Jan 15 2024, 17:39