पीएम जन-मन कार्यक्रम: आज होगी पीएम मोदी की गुमला के अति संवेदनशील आदिम जनजाति परिवारों के पांच महिलाओं से बात
गुमला: पीएम जन-मन कार्यक्रम के तहत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को गुमला, बिशुनपुर प्रखंड के अति संवेदनशील आदिम जनजाति परिवारों के पांच महिलाओं से बात करेंगे.
संवाद के दौरान आदिम जनजाति के लोग पूर्व में कैसे जीवन बसर कर रहे थे और अब जनमन समेत अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ मिलने के बाद उनकी जीवन शैली में क्या बदलाव आया है और कौन-कौन सरकारी योजना का लाभ उन्हें मिल चुका है. इसकी जानकारी पीएम लेंगे. इधर, कार्यक्रम को लेकर गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी कार्यक्रम की हर पहलुओं पर नजर रखे हुए हैं.
उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर रविवार की शाम विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक कर कार्यों की जिम्मेवारी सौंपी और कार्यक्रम की सफलता के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मुख्य अतिथि जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करेंगे, जिसकी तैयारी पूरी हो गयी है.
आयोजित कार्यक्रम में खासतौर पर 600 आदिम जनजाति परिवार के लाभुक पारंपरिक परिधान में कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर ली गयी है. सुबह नौ बजे के बाद बिना आई कार्ड के कोई भी ग्रामीण प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रवेश नहीं कर पायेंगे.
Jan 15 2024, 13:25