/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : केनाल में नहाने गई 20 वर्षीय महिला की डूबने से हुई मौत saraikela
सरायकेला : केनाल में नहाने गई 20 वर्षीय महिला की डूबने से हुई मौत

*

 सरायकेला : जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत के सालमपाथर गांव में केनाल में नहाने गई 20 वर्षीय महिला की डूबने से मौत हो गई है। महिला का नाम सोमवारी हेमब्रम बताया जा रहा है। घटना रविवार सुबह 8 बजे के आसपास की है। बताया जाता है कि महिला को नहाने के क्रम में मिर्गी का दौरा आया और वह केनाल में डूब गई।

आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से महिला को एजीएम अस्पताल लाया गया। जहां ईलाज के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया। मृतका का मायका जमशेदपुर के मानगो कुमरूम बस्ती में है और उसे एक बेटी है। घटना के बाद परिजनों में मायूसी छा गई है।

सरायकेला : 22 जनवरी को प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के पवित्र दिन पर होगी कई भव्य समारोह।


सरायकेला : विवेकानंद केंद्र चांडिल में नीमडीह, चांडिल, ईचागढ़ एवं कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के राम भक्तों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री श्री 108 खेलाई चंडी बजरंग दल अखाड़ा, सिंहभूम कॉलेज चांडिल मोड़ पर भव्य समारोह आयोजन करने का निर्णय लिया गया। 

प्रात: नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक हवन पूजन, दो बजे से संध्या छह बजे तक चांडिल बाजार में विशाल भव्य शोभा यात्रा, छह बजे विवेकानंद केंद्र में परिसर में महा आरती, 6.30 बजे से कोलकाता से आए हुए कलाकारों द्वारा रामायण पर आधारित नृत्य नाटिका एवं संध्या छह बजे से देर रात तक महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा। उस पवित्र दिन पर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी मंदिर में दीप प्रज्वलित करने का निर्णय लिया गया।

 इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 22 जनवरी की तिथि विश्व के इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से अंकित होगा। उन लोगों ने कहा कि साढ़े पांच सौ साल पहले से पुरे विश्व के हिंदुओं को इस महान पवित्र दिन की अपेक्षा थी। वक्ताओं ने कहा कि राम मंदिर की निर्माण के लिए 77 बार युद्ध हुआ। इस अवसर पर चांडिल के प्रभारी प्रमुख रामकृष्ण महतो, मुखिया मंगल सिंह सरदार, मुखिया प्रतिनिधि बनू सिंह, राकेश वर्मा, मनोज सिंह, आशीष कुंडू, आकाश दास, अनिता पारित, प्रकाश सतपथी, पप्पु वर्मा, डा. चंद्र मोहन गोराई, सनातन गोराई आदि उपस्थित थे।

शनिग्रह के शान्तिं के लिए नींबु-मिर्च की गांठ के पीछे क्या है आस्था,हकीकत जानने के लिए पढिये...!


सरायकेला : देश के विभिन्न राज्य में आस्था और विश्वास का तरीका लोगों मे अलग-अलग हो सकता है । इसी आस्था से जुड़ा एक हकिकत को हम अनेक जगहों मे शनिवार के दिन देख सकते हैं ।

 नींबु-मिर्च की गांठ व्यापारी अपने दुकानों के मुख्य द्वार मे लगाते और झुलाते हैं। क्या है इसकी हकिकत और क्या है नियम ? देखते है एक खास रिपोर्ट में।

                                                               विचार अपना और पसंद अपनी ।

 आस्था और विश्वास ही एक जरिया है जो लोगों के उम्मीद को बांधे रखता है । श्रद्धालुओं हम मंदिर के वट वृक्ष पर लाल शालू कपड़ों मे नारियल लपेट कर अपने मन्नतों के लिए आराधना करते हैं । तो कहीं अपने व्यापार मे किसी की बुरी नजर न लगे इस लिए शनिदेव शरण मे जाते है । 

शनिवार के दिन शनि महाराज पंडितजी से अपने दुकानों के मुख्य द्वार मे नींबु-मिर्च का गांठ बंधवाता है । इसकी सच्चाई के लिए स्थानीय दुकानदार नीरज अग्रवाल से पुछा तो, उसने अपने विचार कुछ इस तरह रखे ।    

                    

                               लोगों का आस्था और विश्वास से जुड़ा है नींबु-मिर्च की गांठ । पर सड़कों के बीच मे शनिवार उतारा गया पुराने नींबु-मिर्च के गांठों को दबा कुचला पड़ा हुआ देखा तो कुछ, सवाल और मन मे जागना स्वभाविक है ।

 मामले के हकिकत को जानने के लिए शनिदेव मंदिर के पुजारी से मिला । उनसे पूछा मैने, सड़कों के बीच इस तरह पुराने उतारे गये नींबु-मिर्च के गांठ को फेंकना कितना उचित है ?

 पंडितजी ने कहा इसे बरूण देव पर जल-प्रवाह करना उचित है । यहां - वहां फेंकना ठीक नही है ।

                                          

शनि महाराज की पुजारी, शची देवी चांडिल ने बताया जो हम लोग पूजा अर्चना करके लगाते हे,वह कार्य करता है। आजकल लोग निजी स्तर से लगाते हे और फेक देते। 

नजर नहीं लगता ओर बिजनेस पर। रौनक लाता है।जिसे शनिमहाराज का असीम कृपा होता हे।

                       हमारा उद्देश्य किसी का भी धर्म और आस्था मे आघात पहुंचाने की नही है । हमारा उद्देश्य कहीं अगर कोई कमी हो रही है तो उसे केवल लोगों तक आगाह करना मात्र है । इसीलिए शनिमंदि के पुजारी से मिला । क्यों कि एक पंडित जी से अच्छा हमे और कौन सही रास्ता इस विषय मे बता सकता है ।

सरायकेला: भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने अपने माता की स्मृति में किया वस्त्र दान


सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के भाजपा महामंत्री मधुसूदन गोराई ने अपने माता स्व० मीरा गोराई की स्मृति में मकर संक्रांति (टुसू पर्व) के पूर्व दिन बाउंड़ी के के शुभ अवसर पर चांडिल प्रखंड के तामोलिया गांव में स्थित अपने आवास पर वृद्धा, महिला एवं युवतीयों के बीच 500 साड़ी व कंबल का वितरण किया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ फदलोगोड़ा वन देवी काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती ने किया। इस दौरान मधुसूदन गोराई ने कहा कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र में टुसू पर्व प्रमुख त्यौहार है। 

इस पवित्र दिन पर माता - बहने नया वस्त्र धारण कर अपने आराध्य देव देवी की पूजा अर्चना करते हैं। इसलिए माता बहनों को नया साड़ी एवं वृद्ध महिलाओं को साड़ी व कंबल दिया गया।

मधुसूदन गोराई ने टुसू पर्व के महत्व के संबंध में कहा कि टुसू पर्व भारत में पौष माह के अंतिम दिन यानी मकर संक्रांति के पवित्र अवसर पर आयोजित होने वाला एक लोक उत्सव है। यह भारत के प्रमुख फसल धान की कटाई के आनंद में कृषि समाज के विश्वास का एक एकीकृत रूप है। उत्सव के अंत में, टूसू देवी की छवि का विसर्जन टुसू गीतों के साथ विशद रूप से किया जाता है। त्योहार के दौरान ग्रामीण मेलों का भी आयोजन किया जाता है। टुसू त्योहार, ज्यादातर पश्चिम बंगाल के दक्षिण पश्चिम, झारखंड के दक्षिण पूर्व, पूर्वोत्तर ओडिशा के साथ-साथ असम के में मनाया जाता है। इस मौके पर भाजपा अनंग गोराई, मधुमिता गोराई, बंकिम गोराई, कृष्णा महतो, धनंजय महतो, भानुमती देवी, मिस्ठी सृष्टि आदि उपस्थित थे।

सरायकेला:ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में नहीं थम रहा गजराज का उत्पात, कुकडू प्रखंड के नूतनडीह में दीवार तोड़कर खाया राशन डीलर का खाद्यान्न


सरायकेला : कोल्हान में गजराजों की उत्पात थमने की नाम नही ले रहा हे। प्रत्येक दिन गजराज की झुंड किसी ना किसी गांव में घुसकर गज की झुंड द्वारा मकान और खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। 

जंगली हाथियों के इस प्रकार गांवों में विचरण करने से ग्रामीण भयभीत हैं. लोग वन विभाग से जंगली हाथियों से सुरक्षा करने की गुहार लगाते थक चुके हैं. विगत लगभग एक महीने से जंगली हाथियों का झुंड कुकडू व नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में ही घुम रहे हैं. 

वन विभाग हाथियों के झुंड को वापस जंगल पहुंचाने में अबतक असफल रही है. ऐसे में ग्रामीण दहशत भरी जिंदगी जीने पर विवश हैं.

मकान का दीवार तोड़ा, फसल खाया

जंगली हाथियों का झुंड शनिवार की रात भी उत्पात मचाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया है।

हाथियों के झुंड ने कुकडू प्रखंड के लेटेमदा टोला नतुनडीह में दो मकान के दीवार को तोड़ दिया है. इसके साथ ही खेतों में लगी फसल को अपना निवाला बनाया और रौंदकर बर्बाद किया. जानकारी के अनुसार हाथियों ने लेटेमदा टोला नुतनडीह में शनिवार की रात एक मकान का दीवार तोड़ कर मकान के अंदर रखे अनजा को अपना आहार बनाया।

बताया जाता है कि अनाज मां संतोषी राशन डीलर का था जिसे लाभुकों के बीच बांटा जाना था. हाथियों ने जनवितरण प्रणाली का गेहूं और चावल को चट कर गए. इसके साथ ही कुछ कपड़ा को नष्ट कर दिया. हाथियों के झुंड ने जाते-जाते सामने स्थित गोपाल महतो के मकान का भी दीवार तोड़कर धान खाया और चारों ओर बिखेर दिया.जाने के दौरान हाथियों के झुंड ने रवींद्र महतो के केला का पौधा और संताेष महतो के खेत में लगे आलू की फसल को भी नुकसान पहुंचाया।

उपायुक्त ने सम्बन्धित पदाधिकारीयों के साथ की डीएमएफटी मद से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक*

*

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला नें कार्यालय प्रकोष्ठ में सम्बन्धित पदाधिकारीयों की उपस्थिति में डीएमएफटी मद अंतर्गत जिले में की जा रही विकास कार्यों की समीक्षा बैठक किया गया।

बैठक के क्रम में उपायुक्त ने योजनावार संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता से कार्य प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कार्य में प्रगति के रिपोर्ट के साथ कार्य गुणवत्ता फोटोग्राफ अवश्य संलग्न करें। 

इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने उद्योग एवं माइंस क्षेत्र में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित गांव/टोला के विकास हेतु ग्राम सभा के प्रोसिडिंग के आधार पर योजनाओं के चयन करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त नें ऐसी योजनाएं जिनकी कार्य पूर्ण हो चुकी हैं का संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी से वेरिफिकेशन कराते हुए फाइनल पेमेंट करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई , जिला खनन पदाधिकारी श्री शनी कुमार , कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल श्री रंजीत ठाकुर , कार्यपालक अभियंता माइनर इरिगेशन सरे विजय कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला : उप विकास आयुक्त नें पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की...


पंचायत के विकास हेतू संचालित विकास योजनाओं को निश्चित समयावधी में पूर्ण करने के दिए निर्देश

सरायकेला : उपायुक्त के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराइ ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में संबंधित पदाधिकारीयों की उपस्थिति में पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें 15वें वित्त आयोग अंतर्गत सभी प्रखंडो के विभिन्न पंचायतों में संचालित योजनाओं की समीक्षा कर लंबित योजनाओं में गुणवातापूर्ण तेजी लाने के निर्देश दिए।

 इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त नें ऑनगोइंग स्कीम को निश्चित समयावधी में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वही एक्सपेंडिचर स्कीम में धीमी प्रगति पाए जाने पर सरायकेला, राजनगर, कुचाई, गम्हरिया एवं कुकड़ू के प्रखंड विकास पदाधिकारी को शोकॉज करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा की पंचायतों के विकास के लिए संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा समिति सदस्यों के सर्व सहमति से योजनाओं के चयन करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में जिले के सभी पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत फाइव स्टार रेटिंग के रुप में विकसित करने हेतू पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ आपसी तालमेल स्थापित करते हुए सभी पंचायतों में आवश्यकतनुसार सोखपिट, नाडेप का निर्माण कराने तथा ऐसे आंगनवाड़ी जँहा पेजयल की व्यवस्था ना हो वंहा पेयजल की व्यवस्था एवं सोखपित निर्माण कराने के निर्देश दिए। वही सभी पंचायतों में कचरा उठाव हेतू इ रिक्सा की खरीद करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ सुधा वर्मा, सभी कनीय अभियन्ता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी सीएससी मनेजर एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला :समाहरणालय परिसर से उपायुक्त नें बिरसा किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो के द्वारा संयुक्त रुप से आज समाहरणालय परिसर से बिरसा किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 इस दौरान जिला क़ृषि पदाधिकारी श्री संजय कुमार के द्वारा उपायुक्त को बिरसा किसान रथ के परिचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड के द्वारा बिरसा किसान रथ का परिचालन कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबंधन अभिकरण “आत्मा” सरायकेला के माध्यम से प्रारम्भ की गयी है।

 किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ मृदा स्वास्थ्य, जैविक खेती, जल प्रबंधन, बीज उपचार, यांत्रिकरण, किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, मछली पालन, पशुओं का टीकाकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के वितरण आदि की जानकारी बिरसा किसान रथ के माध्यम से किसानों को दी जाएगी।

बताया गया कि बिरसा किसान रथ जिले के विभिन्न प्रखण्डों के ग्रामीण क्षेत्र में कृषि वैज्ञानिकों, पदाधिकारियों, प्रसार कर्मियों, प्रगतिशील कृषकों के साथ जन-जन तक खेती से संबंधित तकनीकी समस्यों का समाधान, योजनाओं की जानकारी आदि को पहुंचाने हेतु परिभ्रमण करेगा।

बिरसा किसान रथ में मुख्यमंत्री, मंत्री कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग तथा विभागीय पदाधिकारियों का कृषकों के नाम संदेश एवं सरकार द्वारा विगत चार वर्षों में किये गये कार्यों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी बिरसा किसान रथ के द्वारा दी जाएगी।

सरायकेला :मां खेलाई चंडी परिसर में लगने वाले मेला की साफ सफाई और तैयारी में जुटे लोग

16जनवरी से लगेगी श्रद्धालुओं की भीड़,यहां मांगे गए मन्नत होता है: ग्रामीणों का पूरा* 

सरायकेला : कोल्हान के यह प्रसिद्ध खेलाई चंडी मेला 16 जनवरी को माघ महीना के आखान यात्रा के दिन लगता है। जहा राज्य के साथ पश्चिम बंगाल उड़ीसा आदि जगहों से श्रद्धालु पहुंचते है। इस मंदिर में प्रसाद के साथ कबूतर ,बकरा का बली भी चढ़ता है,सभी भक्तो का मां खेलाई चंडी से मांगे गए मन्नत यहां पूरा होता है।

आस्था पर विश्वास रखने वाले लोगो के लिए मां का आश्रीवाद बना रहता है।

नीमडीह थाना थाना क्षेत्र के सामानपुर पंचायत के अधीन बामनी दलमा पर्वत श्रृंखला से जुड़े छोटे बड़े पर्वत की तराई पर यह वर्षों से मेला लगता आ रहा है। मां चंडी (दुर्गा) की पूजा शाल पेड़ के नीचे और शिलापट में पूजा अर्चना किया जाता है ।

 झारखंड राज्य के साथ पश्चिम बंगाल उड़ीसा आदि राज्यों से श्रद्धालु भक्त मां खेलाचंडी की दरबार में पहुंचते हैं।

आज तक मंदिर नही बना,

 कथा है मां की पूजा वार्षिक एक बार ही होता है। राजू गोराई ग्रामीण ने कहा कि नीमडीह थाना क्षेत्र के एन एच 32 टाटा पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग से 6/8 किलोमीटर की दूरी रघुनाथपुर चौक से बोड़ाम और पटमदा जाने वाले सड़क बामनी स्थित मां खेलाईचंडी के नाम से प्रचलित मां दुर्गा की पूजा प्राचीन काल से होता आ रहा है।यह मेला आस्था और विश्वाश पर वर्षों से होता आ रहा है।जहां पर हर बर्ष में एक बार ही मेला लगता है।जहा सैकड़ों की तादात से श्रद्धालु भक्त पहुंचते हैं,ओर उसी दिन मनुष्य इस तलाब में नहाकर , भक्तो द्वारा डंडी देकर मां के पास मन्नत मांगते और विश्वास के साथ लोगो की मन्नत पूरा करते हैं।

 मां, 16 जनवरी माघ महीना के आखान्न यात्रा के दिन लगते हैं ।इस मेला में ,जहा श्रद्धालू मन्नत मांगे अनुसार ,इस तलाब में नहाकर तीन बार मिट्टी आपने मास्तिक में उठाकर तलाव के आड़ी में डालता है। ओर देखते ही देखते यह गढ़ानुमा यह तलाव में परिणत हो गया है।

रहीन महतो ने बताया कि सबसे बड़ी बाते यह है कि इस मंदिर में पुजारी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के पुहाड़ा गांव के पुरोहित द्वारा पूजा अर्चना करते आ रहे हैं पीढ़ी दर पीढ़ी, उसी पंडित द्वारा सभी भक्तो को मन्नत के प्रसाद लड्डू ,बतासा फूल फल के साथ।कबूतर, बकरा की पूजा कर देने के बाद बामनी गांव गांव के लाया द्वारा बली करते हैं। 

उस दिन इस मंदिर परिसर में सुबह से शाम तक भक्तो का भीड़ लगा रहता है । मेला में सेकडो दुकानदार पहुंचते हैं।जिसके लिए एक कमिटी बनाया गया है। 

जिसके माध्यम से संचालक इस मेला का आयोजन करते हैं। साथ ही नीमडीह थाना का यहां पुलिस की सुरक्षा बनी रहती है।

आज से साफ सफाई और दुकानदारों द्वारा आपने दुकान लगाने की जगह पर घेरा बना लिया है।इस मेला में दूरदराज से टुसू,प्रतिमा,टुसू चौड़ल पहुंचते जो 60/80 फीट ऊंचाई का होता जिसको समिति द्वारा सम्मानित करते है ।

सरायकेला: अवकाश प्राप्त करने पर समारोह पूर्वक दी गई सेवानिवृत प्रधानाचार्य को विदाईl


सरायकेला:कोल्हान के चांडिल अनुमंडल के एक मात्र राज्य सम्पोषित+2 उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मंजीत कौर को छात्र-छात्राओं और शिक्षको द्वारा विदाई समारोह अयोजित कर नर्म आंखों से विदा दी गई।

विधालय के उनके सहकर्मी के लोगो के आंखों आंसू छलक उठा। सुश्री कौर के 14 वर्ष के कार्यकाल में विद्यालय में आमूल चूल परिवर्तन हुआ। उन्होंने सीमित साधनों के साथ विद्यालय में पठन-पाठन को दुरुस्त करबाया उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही बच्चों को अनुशासनात्मक जीवन जीने की कला सिखाना।

 अपने कार्यकाल के दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने अपने कार्यकुशलता से शिक्षक स्टाफ, विद्यार्थियों और अभिभावकों के दिल में स्थान बनाने में सक्ष्म रहे। 

जानकारी के अनुसार इससे पूर्व वे राजनगर के सिजुलता स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे जहां का अनुभव का उन्होंने उपयोग कर इस विधालय में एक बेहतर माहौल बनाया। 2009 में यहां प्रधानचार्य के पद पर नियुक्ति होने के बाद से 31 दिसंबर 2022 तक उन सभी अनुभवों को वे व्यवहार में लाकर विद्यालय को हर प्रकार से खूबसूरत बनाने का काम किया। 

इनके कार्यकाल में पढ़ाई की गुणवत्ता में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी हुई।

वहीं विदाई समारोह में विद्यालय से उत्तरीन हुए छात्र छात्राओं और वर्तमान में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानचार्या के साथ सभी शिक्षकों का मन मोह लिया। प्रारंभ में सेवानिवृत्त प्रधानचार्य के कार्यालय से कार्यक्रम स्थल तक पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया तत्पश्चात मंच पर शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन करने के उपरांत केक काटकर कर विदाई समारोह का आगाज किया गया। 

विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त प्रधानाचार्य मंगल सिंह मुंडा ने कहा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या की कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। वहीं बारी बारी से सभी शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने भी अपना अनुभव साझा किया और नृत्य संगीत और भाषणों के माध्यम से उनके प्रती श्रद्धा प्रकट कर समस्त शिक्षक और छात्र-छात्राओं को भाव विभोर कर दिया। 

कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन, हराधन महतो, अष्टमी कुमारी, परमेश्वर साव और सुचिता कुमारी ने किया सबसे अंत में विद्यालय परिसर में पौधारोपण के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा हुई। 

विद्यार्थियों द्वारा एक शिक्षक के विदाई के अवसर पर ऐसा भव्य समारोह अयोजित करने के लिए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने भूरी भूरी प्रशंसा की। और आशीर्वचनों के रूप में जीवन में सदेव अनुशासित रहकर कार्य करने की बात कही, उनका मानना है अनुशासन आपके द्वारा भेदे गए कोई भी लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाती है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्या, तमाम शिक्षकगण और वर्ष 2009 से 2023 तक उत्तरीण हुए सभी बैच के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।