राधा गोविन्द विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के छात्र -छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना
राधा गोविंद विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के छात्र-छात्राएं दिनांक 12- 1 -2024 को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना हुए।
यह शैक्षणिक भ्रमण उनके पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा है । शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राएं हरिद्वार ,मसूरी, ऋषिकेश, देहरादून जैसे जगहो का भ्रमण करेंगे।
मौके पर विधार्थियो को रवाना करते हुए विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी. एन.साह ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण है ।यह भ्रमण विद्यार्थियों को अपने और दूसरे के अनुभव से सीखने का एक अच्छा अवसर है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) शुक्ला मोहंती ने शैक्षणिक भ्रमण से जुड़े तथ्यों को साझा करते हुए कहा कि इन भ्रमणों के माध्यम से बच्चे इतिहास ,विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से समझ पाते हैं साथ ही उनमें समूह में रहने ,कार्य करने तथा नायक बनने संबंधी गुण का विकास होता है ।
इस शैक्षणिक भ्रमण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल ने कहा कि भ्रमण के सहारे इतिहास वास्तविक दिखता है तथा समूचा भूगोल साकार होता है ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण से पुस्तकों में पड़ी धुंधली छवि प्रकाशित होकर साकार हो जाती है।
शैक्षणिक भ्रमण में कुल 40 छात्र -छात्राएं , विभागाध्यक्ष श्री बुद्ध महतो ,डॉ अनुराधा लकड़ा सहित कुछ अधिकारीगण रवाना हुए।
इस खुशी पर राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ ट्रस्ट के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार ,सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि एवं प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार ने सभी को हार्दिक बधाई दी एवं शुभ यात्रा की कामना की।
Jan 14 2024, 13:15