*यात्रा के दौरान महाबोधि एक्सप्रेस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म*
चंदौली- डीडीयू नगर।डा महाबोधि एक्सप्रेस में बृहस्पतिवार की रात किलकारी गूंजने लगी। यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला ने स्वस्थ बालक को जन्म दिया। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर महिला को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई गई। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।महिला बच्चे को लेकर आगे के लिए रवाना हो गई।
बिहार के गया की रहने वाली 26 वर्षीय गर्भवती महिला बृहस्पतिवार को डाउन महाबोधि एक्सप्रेस से नई दिल्ली से गया की यात्रा पर थी। वह ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या एस-4 के सीट संख्या 63 पर सवार थी। ट्रेन प्रयागराज से आगे बढ़ी थी तभी महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। महिला के पति और सहयात्रियों ने रेल मदद पर इसकी सूचना देकर आकस्मिक चिकित्सा सहायता मांगी। सूचना पर लोको रेलवे हास्पीटल से डॉ. चंद्रशेखर झा, नर्सिंग सिस्टर खुशबू, ओटी सहायक राजकुमार, कमर्शियल विभाग के राजीव रंजन सिंह, आरपेटिंग विभाग के राघवेन्द्र आदि पहुंच गए।
ट्रेन रात डेढ़ बजे स्थानीय रेलवे के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। यहां चिकित्सकीय टीम ने महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने बेटे को जन्म दिया। महिला और बच्चे को इलाज के लिए उतरने की सलाह दी गई। महिला और परिहजनों ने आगे के यात्रा की इच्छा जताई। इस पर उचित दवाइयां देकर महिला को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। महिला और उनके परिजनों ने आपात स्थिति में चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए रेलवे का आभार व्यक्त किया।
Jan 13 2024, 19:24