/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला : उप विकास आयुक्त नें पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की... saraikela
सरायकेला : उप विकास आयुक्त नें पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की...


पंचायत के विकास हेतू संचालित विकास योजनाओं को निश्चित समयावधी में पूर्ण करने के दिए निर्देश

सरायकेला : उपायुक्त के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराइ ने आज समाहरणालय स्थित सभागार में संबंधित पदाधिकारीयों की उपस्थिति में पंचायती राज विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें 15वें वित्त आयोग अंतर्गत सभी प्रखंडो के विभिन्न पंचायतों में संचालित योजनाओं की समीक्षा कर लंबित योजनाओं में गुणवातापूर्ण तेजी लाने के निर्देश दिए।

 इसके अतिरिक्त उप विकास आयुक्त नें ऑनगोइंग स्कीम को निश्चित समयावधी में पूर्ण करने के निर्देश दिए। वही एक्सपेंडिचर स्कीम में धीमी प्रगति पाए जाने पर सरायकेला, राजनगर, कुचाई, गम्हरिया एवं कुकड़ू के प्रखंड विकास पदाधिकारी को शोकॉज करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा की पंचायतों के विकास के लिए संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा समिति सदस्यों के सर्व सहमति से योजनाओं के चयन करने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में जिले के सभी पंचायतों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत फाइव स्टार रेटिंग के रुप में विकसित करने हेतू पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ आपसी तालमेल स्थापित करते हुए सभी पंचायतों में आवश्यकतनुसार सोखपिट, नाडेप का निर्माण कराने तथा ऐसे आंगनवाड़ी जँहा पेजयल की व्यवस्था ना हो वंहा पेयजल की व्यवस्था एवं सोखपित निर्माण कराने के निर्देश दिए। वही सभी पंचायतों में कचरा उठाव हेतू इ रिक्सा की खरीद करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ सुधा वर्मा, सभी कनीय अभियन्ता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी सीएससी मनेजर एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला :समाहरणालय परिसर से उपायुक्त नें बिरसा किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो के द्वारा संयुक्त रुप से आज समाहरणालय परिसर से बिरसा किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 इस दौरान जिला क़ृषि पदाधिकारी श्री संजय कुमार के द्वारा उपायुक्त को बिरसा किसान रथ के परिचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। बताया कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड के द्वारा बिरसा किसान रथ का परिचालन कृषि प्रोद्यौगिकी प्रबंधन अभिकरण “आत्मा” सरायकेला के माध्यम से प्रारम्भ की गयी है।

 किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ मृदा स्वास्थ्य, जैविक खेती, जल प्रबंधन, बीज उपचार, यांत्रिकरण, किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण, मछली पालन, पशुओं का टीकाकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के वितरण आदि की जानकारी बिरसा किसान रथ के माध्यम से किसानों को दी जाएगी।

बताया गया कि बिरसा किसान रथ जिले के विभिन्न प्रखण्डों के ग्रामीण क्षेत्र में कृषि वैज्ञानिकों, पदाधिकारियों, प्रसार कर्मियों, प्रगतिशील कृषकों के साथ जन-जन तक खेती से संबंधित तकनीकी समस्यों का समाधान, योजनाओं की जानकारी आदि को पहुंचाने हेतु परिभ्रमण करेगा।

बिरसा किसान रथ में मुख्यमंत्री, मंत्री कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग तथा विभागीय पदाधिकारियों का कृषकों के नाम संदेश एवं सरकार द्वारा विगत चार वर्षों में किये गये कार्यों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी बिरसा किसान रथ के द्वारा दी जाएगी।

सरायकेला :मां खेलाई चंडी परिसर में लगने वाले मेला की साफ सफाई और तैयारी में जुटे लोग

16जनवरी से लगेगी श्रद्धालुओं की भीड़,यहां मांगे गए मन्नत होता है: ग्रामीणों का पूरा* 

सरायकेला : कोल्हान के यह प्रसिद्ध खेलाई चंडी मेला 16 जनवरी को माघ महीना के आखान यात्रा के दिन लगता है। जहा राज्य के साथ पश्चिम बंगाल उड़ीसा आदि जगहों से श्रद्धालु पहुंचते है। इस मंदिर में प्रसाद के साथ कबूतर ,बकरा का बली भी चढ़ता है,सभी भक्तो का मां खेलाई चंडी से मांगे गए मन्नत यहां पूरा होता है।

आस्था पर विश्वास रखने वाले लोगो के लिए मां का आश्रीवाद बना रहता है।

नीमडीह थाना थाना क्षेत्र के सामानपुर पंचायत के अधीन बामनी दलमा पर्वत श्रृंखला से जुड़े छोटे बड़े पर्वत की तराई पर यह वर्षों से मेला लगता आ रहा है। मां चंडी (दुर्गा) की पूजा शाल पेड़ के नीचे और शिलापट में पूजा अर्चना किया जाता है ।

 झारखंड राज्य के साथ पश्चिम बंगाल उड़ीसा आदि राज्यों से श्रद्धालु भक्त मां खेलाचंडी की दरबार में पहुंचते हैं।

आज तक मंदिर नही बना,

 कथा है मां की पूजा वार्षिक एक बार ही होता है। राजू गोराई ग्रामीण ने कहा कि नीमडीह थाना क्षेत्र के एन एच 32 टाटा पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग से 6/8 किलोमीटर की दूरी रघुनाथपुर चौक से बोड़ाम और पटमदा जाने वाले सड़क बामनी स्थित मां खेलाईचंडी के नाम से प्रचलित मां दुर्गा की पूजा प्राचीन काल से होता आ रहा है।यह मेला आस्था और विश्वाश पर वर्षों से होता आ रहा है।जहां पर हर बर्ष में एक बार ही मेला लगता है।जहा सैकड़ों की तादात से श्रद्धालु भक्त पहुंचते हैं,ओर उसी दिन मनुष्य इस तलाब में नहाकर , भक्तो द्वारा डंडी देकर मां के पास मन्नत मांगते और विश्वास के साथ लोगो की मन्नत पूरा करते हैं।

 मां, 16 जनवरी माघ महीना के आखान्न यात्रा के दिन लगते हैं ।इस मेला में ,जहा श्रद्धालू मन्नत मांगे अनुसार ,इस तलाब में नहाकर तीन बार मिट्टी आपने मास्तिक में उठाकर तलाव के आड़ी में डालता है। ओर देखते ही देखते यह गढ़ानुमा यह तलाव में परिणत हो गया है।

रहीन महतो ने बताया कि सबसे बड़ी बाते यह है कि इस मंदिर में पुजारी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के पुहाड़ा गांव के पुरोहित द्वारा पूजा अर्चना करते आ रहे हैं पीढ़ी दर पीढ़ी, उसी पंडित द्वारा सभी भक्तो को मन्नत के प्रसाद लड्डू ,बतासा फूल फल के साथ।कबूतर, बकरा की पूजा कर देने के बाद बामनी गांव गांव के लाया द्वारा बली करते हैं। 

उस दिन इस मंदिर परिसर में सुबह से शाम तक भक्तो का भीड़ लगा रहता है । मेला में सेकडो दुकानदार पहुंचते हैं।जिसके लिए एक कमिटी बनाया गया है। 

जिसके माध्यम से संचालक इस मेला का आयोजन करते हैं। साथ ही नीमडीह थाना का यहां पुलिस की सुरक्षा बनी रहती है।

आज से साफ सफाई और दुकानदारों द्वारा आपने दुकान लगाने की जगह पर घेरा बना लिया है।इस मेला में दूरदराज से टुसू,प्रतिमा,टुसू चौड़ल पहुंचते जो 60/80 फीट ऊंचाई का होता जिसको समिति द्वारा सम्मानित करते है ।

सरायकेला: अवकाश प्राप्त करने पर समारोह पूर्वक दी गई सेवानिवृत प्रधानाचार्य को विदाईl


सरायकेला:कोल्हान के चांडिल अनुमंडल के एक मात्र राज्य सम्पोषित+2 उच्च विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मंजीत कौर को छात्र-छात्राओं और शिक्षको द्वारा विदाई समारोह अयोजित कर नर्म आंखों से विदा दी गई।

विधालय के उनके सहकर्मी के लोगो के आंखों आंसू छलक उठा। सुश्री कौर के 14 वर्ष के कार्यकाल में विद्यालय में आमूल चूल परिवर्तन हुआ। उन्होंने सीमित साधनों के साथ विद्यालय में पठन-पाठन को दुरुस्त करबाया उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही बच्चों को अनुशासनात्मक जीवन जीने की कला सिखाना।

 अपने कार्यकाल के दौरान सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने अपने कार्यकुशलता से शिक्षक स्टाफ, विद्यार्थियों और अभिभावकों के दिल में स्थान बनाने में सक्ष्म रहे। 

जानकारी के अनुसार इससे पूर्व वे राजनगर के सिजुलता स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे जहां का अनुभव का उन्होंने उपयोग कर इस विधालय में एक बेहतर माहौल बनाया। 2009 में यहां प्रधानचार्य के पद पर नियुक्ति होने के बाद से 31 दिसंबर 2022 तक उन सभी अनुभवों को वे व्यवहार में लाकर विद्यालय को हर प्रकार से खूबसूरत बनाने का काम किया। 

इनके कार्यकाल में पढ़ाई की गुणवत्ता में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी हुई।

वहीं विदाई समारोह में विद्यालय से उत्तरीन हुए छात्र छात्राओं और वर्तमान में पढ़ रहे सभी विद्यार्थियों ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन करते हुए सेवानिवृत्त प्रधानचार्या के साथ सभी शिक्षकों का मन मोह लिया। प्रारंभ में सेवानिवृत्त प्रधानचार्य के कार्यालय से कार्यक्रम स्थल तक पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया तत्पश्चात मंच पर शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन करने के उपरांत केक काटकर कर विदाई समारोह का आगाज किया गया। 

विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त प्रधानाचार्य मंगल सिंह मुंडा ने कहा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या की कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। वहीं बारी बारी से सभी शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने भी अपना अनुभव साझा किया और नृत्य संगीत और भाषणों के माध्यम से उनके प्रती श्रद्धा प्रकट कर समस्त शिक्षक और छात्र-छात्राओं को भाव विभोर कर दिया। 

कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन, हराधन महतो, अष्टमी कुमारी, परमेश्वर साव और सुचिता कुमारी ने किया सबसे अंत में विद्यालय परिसर में पौधारोपण के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा हुई। 

विद्यार्थियों द्वारा एक शिक्षक के विदाई के अवसर पर ऐसा भव्य समारोह अयोजित करने के लिए सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने भूरी भूरी प्रशंसा की। और आशीर्वचनों के रूप में जीवन में सदेव अनुशासित रहकर कार्य करने की बात कही, उनका मानना है अनुशासन आपके द्वारा भेदे गए कोई भी लक्ष्य को प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाती है। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्या, तमाम शिक्षकगण और वर्ष 2009 से 2023 तक उत्तरीण हुए सभी बैच के छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

सरायकेला :प्रेममय श्रीश्री १०८ स्वामी शिवानंद पुरी महराज का 37 वां ब्रह्मलीन दिवस मनाया गया।

सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत दलमा जंगल की तराई स्थित चेलियामा पंचायत अधीन पार्वती अंचल दलमा चेलियामा कमेटी ने शिवानंद उच्च विद्यालय पीठ प्रतिष्ठित महापुरुष परम पूज्य प्रेममय श्रीश्री 108 स्वामी शिवानंद पुरी महाराज का 37 वां समाधी दिवस धूमधाम से मनाया गया। पश्चिम बंगाल के आद्रा अनारा आश्रम के प्रधान प्रणवानंद पुरी , मधुसुदन नाम यज्ञ , गीता पाठ,चंडी पाठ किया गया। 

नारायण सेवा ठाकुर की पुजा पुष्पांजलि दिया गया। दलमा पर्वत अंचल वासी सेकडो की संख्या में महिलाए पुरुष उपस्थित थे। 

शिवानंद विधापीठ की ओर से चलियमा स्कूल में स्थापित कर शिक्षा द्वीप जलाए। चेलियामा मंदिर पुजारी गोपाल देवगधिया आजसु के केन्द्रीय सदस्य हरेलाल महतो, भाजपा प्रदेश समिति के सदस्य विनोद राय,जेएमएम के सुकराम हेम्बम ने इस कार्यक्रम में शामिल हुए।बाबा से आर्शीवाद प्राप्त किए।

सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह थाना के जुगिलोग , पुरियारा टोला के बनडीह गांव में पहुंचा हाथियों का झुंड,ग्रामीण भयभीत

*

  

 

हाथियों का झुंड ने कुकडु प्रखंड क्षेत्र के सिरूम गांव के निवासी अजय सिंह घर और खलियान में रखें धान चट कर गए, मनोज सिंह का खेत में लगे आलु खा गए, एवं चित्तरंजन हालदार का दरवाजा तोड़ दिया जिसे परिवार के लोग दहशत में था ।

लक्ष्मी कुमार के बगान में लगे पेड़ पोधे को नष्ट किया।ग्रामीणों ने बताया की हाथी की झुंड दो ग्रुप में देखा गया ,दो झुंड पश्चिम बंगाल के अयोध्या जंगल के हाथी है।ओर इस क्षेत्र में आतंक मचा रहा है।

विगत कुछ दिन पूर्व अंडा गांव में आतंक मचा रखा था, एलिफेंट ड्राइव टीम द्वारा बुधवार को शाम हाथी की झुंड को ड्राइव करके झिमड़ी ओर लाकड़ी बागड़ी गांव के चातरमा जंगल में सुबह छोड़ा था । पुनः हाथियों की झुंड रुख अंडा गांव की ओर करके चलने लगा ।जिसे अब उस क्षेत्र में ग्रामीण भयभीत है, एक सप्ताह से हाथी के आतंक से जनजीवन अस्त व्यस्त था ।

अब पुनः इस क्षेत्र में हाथी पहुंचने से हेवेन पंचायत के दर्जनों गांव दहशत में है । अनुभव करने लगा ।रात्रि जागरण करने न पड़े जिसका भय ग्रामीणों के बीच प्रश्न चिन्ह बना है।वन विभाग से लोगों का  

 भरोसा उठ गया है।

सरायकेला:सप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले दर्जनों फरियादी, प्राप्त शिकायतों के जांचोपरांत यथोचित करवाई का दिया आश्वासन


सरायकेला : समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं समाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से जिला दण्डधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हुए।

 जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए यथोचित कारर्वाई के निर्देश दिए, कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान किया गया। समाहरणालय में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जिसमें जिलेवासी उपायुक्त से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर सकते हैं।

जनता दरबार में भूमि विवाद, गम्हरिया प्रखंड के कांडरा में राशन वितरण में अनियमितता, आपसी बटवारा, अबुआ आवास योजना सूची में नाम जोड़ने समेत विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अग्रसरित किया गया।

सरायकेला : आज युवा दिवस के पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत साथिया सम्मेलन का आयोजन


सरायकेला : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत समुदायिक भवन सभागार सरायकेला में साथिया सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा एवं अतिथि द्वारा सामूहिक रूप से दिप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि साथिया राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है, साथ ही कहा कि साथिया लोगों के अंदर विभिन्न तरह की भ्रांतियों को मिटाने हेतु जागरूक करें इस दौरान उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज किशोर-किशोरी एवं युवा वर्ग अपनी समस्या को किसी के साथ साझा नहीं कर पाते है तो समस्या अपने साथियों के साथ साझा करे।

साथ ही उन्होने कहा कि किशोर उम्र में बच्चों की सबसे बड़ी समस्या कुपोषण तथा एनीमिया है,जिसकी रोकथाम के लिए संतुलित आहार, अनुशासन एवं नियमित दिनचर्या का पालन करना आवश्यक है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिविल सर्जन डा अजय सिन्हा ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य एक ज्वलंत मुद्दा है,इसे बचने के लिए सभी बच्चे, किशोर-किशोरियों को अपने माता-पिता,भाई-बहन को दोस्त बनाकर अपनी परेशानी उनसे साझा करनी चाहिए,इससे उन्हें मानसिक समस्याओं से उबरने में मदद मिलेगी।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोर के पोषण को बढ़ाना, यौन प्रजनन और मातृ स्वास्थ्य को सक्षम बनाना, मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाना, किशोरों में क्षति और हिंसा की रोकथाम, नशावृति की रोकथाम, गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए व्यवहार परिवर्तन करना शामिल है।

कोल्हान के घाटशिला में लैंप्स लिमिटेड परिसर में धान क्रय का शुभारंभ, लैम्पस के सदस्य तथा बैंक प्रतिनिधि मौजूद


सराईकेला: सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि सह 20 सूत्री पूर्वी सिंहभूम जिला सदस्य श्री सनत कालटू चक्रवर्ती जी एंव दामपाड़ा क्षेत्र के जिला पार्षद श्रीमती देवयानी मुर्मू जी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।

आज शुभारंभ के साथ ही पहले किश्त के रूप में प्रशांत सिंह के द्वारा 11 क्विंटल 66 किलो वजन का स्वर्ण धान लैंप्स को बेचा गया जिसका मुल्य प्रति क्विंटल 2300 रुपया निर्धारित किया गया ।

इस अवसर पर इस कार्यक्रम में लैंप्स के अध्यक्ष शंखों मुर्मू जी, लैंप्स के अन्य पदाधिकारी और सदस्यगण, विभिन्न जगहों के किसान और मजदूर उपस्थित रहा।

सरायकेला :तमुलिया स्थित पुर्णिमा नेत्रालय के हाउसकीपिंग स्टॉफ ने खोला मोर्चा,स्थायीकरण और वेतन वृद्धि की मांग


सरायकेला : जिला के कपाली के तमुलिया स्थित पूर्णिमा नेत्रालय के हाउसकीपिंग स्टॉफ शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए, जिससे स्वास्थ्य सेवा प्रभावित हो गयी, हालांकि प्रबंधन द्वारा 24 घंटे के भीतर समाधान का भरोसा दिलाया गया, जिसके बाद सभी कर्मी वापस काम पर लौट गए हैं।

 वैसे कल तक मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। 

कर्मियों का कहना है कि हमलोग कई वर्षों से पूर्णिमा नेत्रालय में कार्य कर रहे हैं। पहले हमें 41 छुट्टियां दी जाती थी, जिसे घटाकर आज सिर्फ 22 छुट्टियां ही दी जा रही हैं, फिर भी हम लोग काम कर रहे हैं। आज तक ना ही हम लोगों को जॉइनिंग लेटर मिला है ना तनख्वाह बढ़ाया गया। जब इसको लेकर अस्पताल के अधिकारियों के समक्ष फरियाद लगाने का प्रयास करते हैं उल्टे उन्हें ही धमका कर काम से हटाने की चेतावनी दी जाती है, जिससे मजबूर हो कर आज उन्हें ये कदम उठानी पड़ी है।

 हालांकि पूर्णिमा नेत्रालय के जनरल मैनेजर असीम भट्टाचार्य ने बताया हड़ताल पर गए कर्मियों से 24 घंटे की मोहलत मांगी गई है, जल्द ही इनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। बता दें कि कर्मियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिला है।