*युवा भाजपा नेता रवि तिवारी को वैदिक फाऊंडेशन काशी द्वारा किया गया सम्मानित*
अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली- राष्ट्रिय युवा दिवस हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी राष्ट्रिय युवा दिवस वैदिक फाउंडेशन काशी द्वारा मनाया गया। जिसमे की अपने क्षेत्र के आस पास से कर्मठी-प्रतिभावान युवक/युवतियों को उनके कार्य क्षेत्र के आधार पर सम्मानित कर उनके उत्साह वर्धन का कार्य किया जाता है। जिसमे इस वर्ष राजनीति में अपने कर्मठता व ईमानदारी से जाने जानेवाले लाखापुर,नियमताबाद के निवासी युवा भाजपा नेता रवि तिवारी को सम्मानित किया गया।
मौजूदा संचालक ने सम्मान देते हुए कहा की अगर हमारे देश के प्रत्येक युवा रवि जी जैसे कायस्थ हो स्वामी जी द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करे तो हमारा देश पुनः सोने की चिड़िया में तब्दील होने से कोई नही रोक सकता है।कार्यक्रम का संचालन वैदिक फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुधीर कुमार मिश्रा ने किया और भाजपा की प्रदेश मंत्री श्रीमती मीना चौबे मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रही ।
Jan 13 2024, 17:33