/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान* Ayodhya
*नशे के खिलाफ चलाया गया अभियान*

अयोध्या।सरकार और शासन की मंशा के अनुरूप 11 जनवरी 2024 से 23 जनवरी 2024 तक प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाना है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार को पंडित हृदय राम शर्मा पी डी पाण्डेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद विद्यालय प्रांगण मे विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने विद्यालय के सभी शिक्षको तथा छात्र छात्राओ को प्रतिज्ञा दिलाई कि वह न तो स्वयं नशा करेंगे न ही किसी अन्य को नशा करने देगे।

चतुर्वेदी ने कहा कि यह "जीवन रक्षक प्रतिज्ञा" हमारे समाज के लिए वरदान साबित होगी क्योकि आज का युवा अगर नशे के अभिशाप से बच जायेगा तो भारत को विश्व गुरू वनने से कोई रोक नही सकता। युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हे याद कर भाव भीनी श्रध्दांजलि भी अर्पित की गई।

*अयोध्या में व्यापारियों ने रामधुन गाते हुए निकाली पद यात्रा*

अयोध्या।अयोध्या फैजाबाद शहर के व्यापारियों ने राम पथ पर निकाली राम धुन पदयात्रा । यह पद यात्रा सहादतगंज से राम जन्म भूमि तक निकाली गई। इसमें राम धुन गाते हुए व्यापारी पदयात्रा, ढोल नगाड़े मजीरे के साथ राम धुन गाते हुए राम जन्मभूमि आए और राम लला का दर्शन पूजन किया । इस दौरान यह पद यात्रा राम पथ पर लगभग 11 किलोमीटर की रही । बताया गया कि 22 जनवरी को सभी व्यापारी अपने घरों व प्रतिष्ठानों के सामने दिए जलाएंगे दिए और दीपावली मनाएंगे ।

इस अवसर पर प्रतिष्ठान फूल मालाओं से सजाए जाएंगे । इस अवसर पर व्यापारी नेता सुशील जायसवाल ने कहा कि 500 साल बाद भगवान अपने घर लौट रहे हैं । इस लिए 22 जनवरी को सभी व्यापारी भगवान राम का स्वागत करेंगे ।

*पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप का हुआ अयोध्या आगमन*

अयोध्या।पिछड़ा वर्ग राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप अयोध्या आए । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 22 जनवरी के बाद पूरे प्रदेश और देशभर के लाखों करोड़ों राम भक्त अयोध्या में आकर करेंगे राम लला का दर्शन पूजन, भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है ।

राम भक्तों की सुविधा के अनुसार राम लला का दर्शन कराने के लिए रणनीति बना ली गई है । भाजपा और सरकार के लोग अतिथि देवो भव के सिद्धांत को पूर्ण करते हुए चरणबद्ध तरीके से अयोध्या में भाजपा के हजारों पदाधिकारी हजारों कार्यकर्ता आने वाले राम भक्तों को दर्शन कराने में सहयोग करने वाले हैं ।

इस लिए सरकार ने भी और संगठन ने भी आदर्श पुरुष भगवान श्री राम के दर्शन कराने की पूरी योजना बनाकर अपने काम को शुरू कर लिया है । कांग्रेस पार्टी द्वारा आमंत्रण ठुकराने पर नरेंद्र कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का निमंत्रण को ठुकराना इस बात को इंगित करता है कि कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की नीति पर आ गई है ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं का पहले से ही पूर्ण भाव रहा है कि उन्होंने भगवान राम अस्तित्व को नकारते हुए काल्पनिक बताने की कोशिश की थी, भाजपा की आशंका तो पहले से ही थी की कांग्रेसियों की आस्था शायद भगवान श्री राम में नहीं है।

*रामलला की नूतन विग्रह का गंगा गाय के परिवार के दुग्ध से कराया जाएगा अभिषेक*

अयोध्या।राम मंदिर में विराजमान होने वाले रामलला की नूतन विग्रह का गंगा गाय के परिवार के दुग्ध से अभिषेक कराया जाएगा। जिसके बाद अनुष्ठान की शुरुआत होगी। हर दिन रामलला को गज और गाय के दर्शन कराए जाएंगे।

22 जनवरी को भी अनुष्ठान के दिन रामलला का गाय के दूध से अभिषेक कराने के बाद भव्य श्रृंगार किया जाएगा और नए वस्त्र धारण कराये जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा। श्रीराम गोशाला समिति के उपाध्यक्ष शरद शर्मा ने बताया कि अयोध्या में मंदिर आंदोलन के दौरान 1992 में कारसेवकपुरम में श्रीराम गोशाला स्थापित है। उस दौरान एक गंगा नामक गाय पहुंची थी।

जिसका परिवार आज भी इस गोशाला में है। 22 जनवरी को उसी परिवार के गाय के दूध से रामलला का अभिषेक किया जाएगा। आज इस गोशाला में इसके साथ ही 60 गाय हैं। जिनका दूध राम मंदिर में पूजन के लिए भेजा जाता है। शेष बचे दूध को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है।

18 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत होने जा रही है। जिसमें श्रीराम गोशाला से प्रतिदिन 51 लीटर दूध अनुष्ठान में उपयोग किया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरी के मुताबिक अनुष्ठान के लिए वैदिक आचायर्यों को जिम्मेदारी दी गई है।

सनातन व हिंदू रीति- रिवाज के मुताबिक प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा को संपन्न कराई जाएगी। जिसमें गाय और गज का दर्शन कराये जाने का भी विधान रखा गया है।

*विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत- कुलपति*

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के नासिक में प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया।

इस दौरान कुलपति के साथ शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओ ने प्रधानमंत्री के विचारों को सुना । युवाओं को संबोधित करते हुए कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का पूरा जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं, उनके विचारों को अपनाकर जीवन को सरल एवं सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वामी के एक संत ही नहीं बल्कि एक महान देशभक्त, दार्शनिक, वक्ता होने के साथ-साथ लेखक भी थे।

कुलपति ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भारत और भारतीय संस्कृति को दुनियाभर में एक अलग पहचान दिलाई है। युवा साथियों के साथ-साथ हम सभी को उनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। इस मौके पर आध्यात्मिक संस्थान हैदराबाद से पहुंचे अरुण कुमार व चंद्रप्रकाश ने छात्र-छात्राओं को ध्यान एवं योग कराया । वहीं दूसरी तरफ विवि के हाईटेक हाल में छात्र-छात्राओं ने महाराष्ट्र के नासिक में प्रधानमंत्री मोदी के राष्ट्रीय युवा महोत्वस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा।

पीएम ने कहा कि आज का दिन युवा शक्ति का दिन है, देश के ऋषि मुनियों, संतों से लेकर सामान्य वर्ग तक सभी लोगों ने युवा शक्ति को सर्वोपरि रखा। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर भारत को अपने लक्ष्य पूरा करने हैं तो युवाओं को नई सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। युवा भारत की शक्ति का परचम पूरी दुनिया में लहराएगा।

छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। आयोजक सचिव डा.भानुप्रताप व डा.एस.के वर्मा रहे।

*अयोध्या को 'स्वच्छतम शहर' बनाने के लिए अधिकारियों नें तेज़ किया कार्य*

अयोध्या ।प्रभु श्रीराम की अयोध्या अब 'नव्य-भव्य' रूप में सजने के साथ ही 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व अपने वैभव से पूरी दुनिया को विस्मित करने के लिए तैयार है। सीएम योगी आदित्यनाथ के 'विजन 2047' के अनुसार अयोध्या को देश का स्वच्छतम शहर बनाने का संकल्प भी लिया है।

इसी क्रम में, एक वर्ष के अंदर अयोध्या को स्वच्छतम नगरी बनाने के पहले चरण में 1500 अतिरिक्त सफाई मित्रों को सड़कों पर तैनात कर दिया गया है। यह सभी सफाई मित्र 8-8 घंटों के तीन शिफ्टों में शहर के सभी प्रमुख स्थलों की साफ-सफाई का कार्य कर रहे हैं तथा 22 जनवरी तक अयोध्या के हृदयस्थल में फेज-1 के तहत स्वच्छ भारत मिशन के मानकों के अनुरूप सभी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।

वहीं, अगले कुछ महीनों में अयोध्या के सभी 60 वार्डों में 7 प्रक्रियाओं के अनुपालन व 10 मुख्य उद्देश्यों की पूर्ति के जरिए स्वच्छता के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। कुशल रणनीति के जरिए वेस्ट मैनेजमेंट पर किया जाएगा फोकस अयोध्या में एजेंसी, एनजीओ, स्वयं सेवी संस्थानों व प्रोप्राइटरशिप फर्म के माध्यम से वेस्ट मैनेजमेंट, क्षमता निर्माण, हेल्थ हाइजीन, जागरूकता तथा स्वच्छता की प्रक्रियाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है।

बल्क वेस्ट जेनरेशन वाले स्थानों को चिह्नित कर वेस्ट मैनेजमेंट प्रैक्टिसेज को लागू करते हुए कूड़ा के निपटारे का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। वेस्ट मैनेजमेंट के सभी मानकों को अगले एक महीने में 30 प्रतिशत तक तथा 5 से 12 महीनों में विभिन्न केटेगरी अनुसार 100 प्रतिशत तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

इन 7 प्रक्रियाओं के इस्तेमाल से 12 महीने में बदलेगा परिदृष्य*

सभी अपशिष्ट उत्पादकों (वाणिज्यिक/आवासीय/संस्थागत) की मैपिंग की जा रही सुनिश्चित। इससे संबंधित 100 प्रतिशत लक्ष्यों को 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

सुरक्षित अपशिष्ट प्रबंधन प्रक्रियाओं के प्रति पूरे वार्ड को संवेदनशील बनाने के लक्ष्य को 5 महीने में हासिल कर लिया जाएगा।अपशिष्ट उत्पादन में योगदान देने वाली संपूर्ण गलियों/वार्डों/समुदायों का डोर टू कवरेज को 6 माह में हासिल कर लिया जाएगा।

प्रत्येक चिह्नित थोक अपशिष्ट जेनरेटर (दैनिक आधार पर 100 किलोग्राम और अधिक) को शून्य स्तर पर ले जाने के लिए सामुदायिक अपशिष्ट प्रबंधन के 100 प्रतिशत कार्यान्वयन को 6 माह में पूरा किया जाएगा।

पूरे शहर में डोर टू डी कचरा संग्रहण व निस्तारण की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जा रहा है। 8 माह के भीतर 100 प्रतिशत कार्यों को पूर्ण कर लिया जाएगा।

कचरा संवेदनशील बिंदुओं से अपशिष्टों के पूर्ण उन्मूलन की प्रक्रिया अगले 10 महीनों में पूरी हो जाएगी।

प्रत्येक वार्ड को अलग से चिह्नित कर वेस्ट मैनेजमेंट की प्रक्रिया को 12 माह में पूर्ण किया जाएगा।

इन 10 गतिविधियों को सुनिश्चित कर 22 जनवरी तक स्वच्छता को बढ़ावा दिया जायेगा ।मुख्य मार्गो, रेलवे स्टेशन तथा एयरपोर्ट से मन्दिर मार्ग तक वातावरण में धूल गन्दगी न हो, इस पर विशेष ध्यान फोकस है।

खुली नाली की सफाई घर के कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यस्था की जा रही है। ड्रेनेज, सीवेज एवं यूटिलिटी डस्ट की सफाई को सुनिश्चित किया जाएगा।

14 जनवरी, 2024 से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। नगर विकास विभाग द्वारा 3,800 पुराने व 1,500 नये सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। मुख्यतः एयरपोर्ट से अयोध्या मार्ग को साफ-सुथरा करने पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है।

सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित कर पूरे शहर को प्लास्टिक रहित बनाया जा है। पेट्रोल पम्पों/ग्रीन कॉरिडोर पर शौचालय की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए विभागीय जांच की जाएगी।

सिंचाई विभाग द्वारा नया घाट पर 1.37 किमी तक नदी पर बैरियर बनाया गया है तथा राम की पैड़ी पर सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी से अयोध्या के राष्ट्रीय राजमार्गों की सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

निजी भवनों में 18 जनवरी, 2024 से लेकर 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक किसी प्रकार का निमार्ण कार्य नहीं होंगे जिससे मलबा इकट्ठा नहीं होगा।

कुम्भ मेले की भांति शौचालयों की साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था व घाटों पर मोबाइल टॉयलेट्स की स्थापना व संचालन किया जाएगा।

*भाजपा सरकार रामनगरी अयोध्या को विकसित करने में जी जान से जुटी है - हर्षवर्धन सिंह*

अयोध्या।रामनगरी अयोध्या के विकास खण्ड हैरिंग्टनगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरीरामपुर में जिला को पालीथीन मुक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा बैठक आयोजित की गयी। जिससे भारी संख्या में मौजूद महिलाओं एवं पुरुषों को पालीथीन का इस्तेमाल न करने और कपड़े के झोले का प्रयोग करने का संकल्प भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा हर्षवर्धन सिंह ने दिलाया।

उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों का सपना राममंदिर निर्माण का था,जो अब जाकर के पूरा हुआ है। इसलिए आप सभी की जिम्मेदारी है कि आप सभी घर गृहस्थी का सामान लाने ले जाने के लिए कपड़े के थैले का प्रयोग करें और राम की नगरी अयोध्या जनपद को पालीथीन मुक्त बनाने में मदद करें ताकि अयोध्या जनपद का उदाहरण सभी को दिया जा सके।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को कपड़े से बने थैले को प्रदान किया गया और अनुरोध किया गया कि इस प्रकार के थैले का इस्तेमाल करें । ग्राम प्रधान लक्ष्मीकांत तिवारी ने कहा कि पालीथीन मुक्त अयोध्या को बनाने की हम सभी की जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर पंकज सिंह, मानसिंह, नागेन्द्र कुमार मिश्र,अंकित सिंह उर्फ कर्मवीर सिंह, अंकित श्रीवास्तव, बलवंत सिंह, जयवर्धन, पंकज सिंह, रमेश कुमार मिश्र सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे ।

*रालोद ने सौंपा सोहावल उपजिलाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन*

सोहावल अयोध्या । राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल की अगुवाई में राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव से मिलकर ज्ञापन दिया । इस दौरान रालोद ने निराश्रितग गोवंश से किसानों की फसल को बचाने व संरक्षित करने, सार्वजनिक स्थलों एवं चौराहों पर बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए अलाव जलाने सहित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया कि प्रदेश सरकार भले ही खुले में घूम रहे निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने का दावा कर रही पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है ।

प्रदेश में 6168 अस्थाई गो आश्रम स्थल, 298 वृहद संरक्षण केंद्र , 253, कान्हा गो आश्रम तथा 314 कांजी हाउस खोल कर 14,02,505न निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने का सरकार दावा खोखला है प्रदेश सरकार दिसंबर माह खूले मे घूम रहे गोवंश को पकड़ने का जो लक्ष्य जिले वार निर्धारित किया था व केवल दिखावा था जनपद में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन के पहले 28,29 दिसंबर को प्रसाशन द्वारा जो निराश्रित पशुओं को शहर से पकड़ने का अभियान चलाया उसी के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में खूले मे घूमने वाले गोवंश की संख्या दोगुनी हो गई जिससे किसानों को अपनी फसल बचाना मुश्किल लग रहा है पलक झपकते झुंड के झुंड गोवंश किसान की फसल तहस नहस कर दे रहे है।

प्रतिदिन मंडल में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव विश्वेशनाथ मिश्र(सुडडू मिश्र), युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा, जिला सचिव राम जियावन वर्मा, राम मिलन, अवधेश तिवारी शामिल रहे।

*विधिक साक्षरता शिविर आयोजित करके दी गई जानकारी*

अयोध्या। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशानिर्देशन व गौरव कुमार श्रीवास्तव, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद की अध्यक्षता में आज दिनांक 11.01.2024 को जिला कारागार अयोध्या का निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन शैलेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या द्वारा किया गया।

निरीक्षण के समय उदय प्रताप मिश्र वरिष्ठ जेल अधीक्षक अयोध्या, जितेन्द्र कुमार यादव व गिरीश कुमार (कारापाल), शुमरा अंसारी, माया सिंह, कलीमुद्दीन (उपकारापाल),पुलकित राजा (चिकित्साधिकारी) अनुराग मिश्रा व विष्णुपाल सिंह(फार्मासिस्ट), मुख्य दिन हेड, महिला हाता प्रभारी एवं पुरूष हेड वार्डर, महिला हाता प्रभारी महिला बंदी रक्षक, बन्दीगण एवं महिला बन्दीगण आदि उपस्थित पाये गये।

दौरान निरीक्षण शैलेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद द्वारा जेल में निरूद्ध सभी बन्दियों के सम्बन्ध में विभिन्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त की गयी। जिसमें दिनांक 11.01.2024को कुल 1083 बन्दी एवं 51 महिला बन्दी एवं 8 बच्चे भी महिला बन्दियों के साथ संवासित है। दौरान शिविर जिला कारागार अयोध्या में साफ-सफाई अच्छी पायी गयी, बन्दियों हेतु सायंकाल हेतु भोजन तैयार किया जा रहा है।

शिविर के समय बन्दियों द्वारा बताया गया कि प्रातः कालीन नाश्ते में ब्रेड,चाय,गुड एवं भोजन में रोटी, मिश्रित दाल, आलू पालक साग दिया गया।दौरान निरीक्षण शैलेन्द्र सिंह यादव अपर जिला जज/सचिव द्वारा अधीक्षक जिला कारागार अयोध्या को निर्देशित किया गया कि बन्दियों के बौद्धिक विकास हेतु उनको मोटिवेट किया जाय। जिससे सभी बन्दी मानसिक तौर पर विकसित होकर देश विकास के मुख्य धारा में अपना योगदान प्रदान करें। दौरान शिविर जिला कारागार में कोई ऐसा बन्दी नही पाया गया जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम हो।दौरान निरीक्षण अधीक्षक जिला कारागार अयोध्या को निर्देशित किया गया कि ऐसे बन्दी जिनकी न्यायालय द्वारा जमानत हो चुकी है किन्तु जिला कारागार से रिहा नही हो पाये है, उनकी रिहाई के लिए अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें।

जिससे लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के माध्यम से, थाने के माध्यम से आर्थिक, सामाजिक एवं सम्पत्तियों की जाँच कर उनको जेल से रिहाई के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जा सके। दौरान विधिक जागरूकता शिविर, जेल में निरूद्ध किशोर बन्दियों को विधिक जानकारी प्रदान की गयी एवं उनके अधिकारों के बारे अवगत कराया गया, तथा पैरवी के लिए अधिवक्ता है या नही इसकी विशेष जानकारी ली गयी, कि उसके पास अधिवक्ता की सुविधा है या नही, यदि किसी बन्दी के पास अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा के माध्यम से LADCS (लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम) मुकदमे की पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता की सुविधा प्रदान की जाती है। जेल में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना की गयी है जिससे किसी बन्दी को कोई समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है।

इस संबंध में अधीक्षक जिला कारागार अयोध्या को निर्देशित किया गया इनके प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अयोध्या में प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें जिससे बन्दियों को लीगल एड के माध्यम से उनके मुकदमें की पैरवी हेतु सरकारी अधिवक्ता नामित किया जा सके।

*मण्डलायुक्त ने 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों के लिए सम्बधित विभागों को दिशा निर्देश जारी किया*

अयोध्या ।मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया है कि 22 जनवरी 2024 के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी करने हेतु शासन/मुख्य सचिव उ0प्र0 से व्यापक दिशा निर्देश प्राप्त हुये है, जिसमें विशेष रूप से 22 जनवरी को सायं हर घर, घाट मंदिर में दीपोत्सव जैसा कार्यक्रम आयोजित किया जाय।

सरयू घाट पर दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित करते हुये आतिशबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया जाय तथा सूचना विभाग द्वारा 50 अतिरिक्त स्क्रीन/डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था सजीव प्रसारण हेतु किया जाय तथा सभी जनपद मुख्यालयों पर 14 जनवरी को जनप्रतिनिधियों के साथ विशेष सफाई अभियान की शुरूआत किया जाय तथा प्रदेश के सभी कार्यालयांे में 14 जनवरी से 21 जनवरी के मध्य विशेष सफाई अभियान एवं प्लास्टिक व गंदगी की सफाई करके परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाय तथा सभी कार्यालयों में विशेष प्रकाश व्यवस्था किया जाय तथा 22 जनवरी के लिए लोगों को प्रेरित कर घर-घर एवं संस्थानों में ज्योति जलाये जाय। सम्बंधित कार्यक्रम के दिन अयोध्या में चिकित्सा व्यवस्था भी बेहतर रखी जाय।

शहर के मुख्य मार्ग रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट से मंदिर मार्ग आदि को विशेष सफाई करते हुये धूल एवं गंदगी मुक्त करने की कार्यवाही किया जाय। सिंचाई विभाग द्वारा 1.37 किमी0 तक नदी पर बैरियर बनाया जाय तथा राम की पैड़ी पर भी सफाई व्यवस्था किया जाय। लखनऊ/गोरखपुर/प्रयागराज/वाराणसी/अयोध्या के राष्ट्रीय मार्गो को ग्रीन काॅरिडोर के रूप में बनाया जाय जिससे किसी भी प्रकार का व्यवधान न हों तथा सूचना विभाग मानस/रामायण की चैपाइयों के साथ साथ बड़ी बड़ी होर्डिग्स लगायी जाय। 18 जनवरी से किसी भी प्रकार के निजी भवनों आदि में निर्माण कार्य आदि न किया जाय।

कुम्भ मेला की भांति स्थापित शौचालयों की नगर विकास सफाई व्यवस्था करायें। 50 मुख्य स्थानों पर पेयजल/वाटर कूलर की व्यवस्था किया जाय तथा 250 पुलिस गाइड को भी तैनात किया जाय तथा डिजिटल टूरिस्ट एप दिनांक 14 जनवरी 2024 को लांच करने की कार्यवाही किया जाय। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट एवं पार्किंग स्थल तथा शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर हेल्प डेस्क और खोया पाया केन्द्र स्थापित किया जाय। यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु व्यापक दिशा निर्देश दिये जाय।

प्रमुख मार्गो पर साइन बोर्ड लगाया जाय, जिससे कि आम लोगों को निश्चित स्थान पर पहुंचाने में कोई दिक्कत न हों। सभी कार्यवाहियां सम्बंधित विभाग के साथ साथ नगर निगम अयोध्या एवं विकास प्राधिकरण आवश्यक कार्यवाही करें तथा 22 जनवरी को सभी स्कूल कालेजों में सार्वजनिक अवकाश होगा एवं शराब की दुकानें भी बंद रहेगी। 16 जनवरी से 22 जनवरी एक सप्ताह तक प्रत्येक देव मंदिर में राम संकीर्तन का आयोजन किया जाय।

मण्डलायुक्त ने राजस्व, पुलिस, शिक्षा, परिवहन, पर्यटन, चिकित्सा, सूचना, संस्कृति आदि विभाग के स्थानीय अधिकारियों एवं मण्डलीय अधिकारियों से अपने अपने विभाग से सम्बंधित कार्यो को समय से पूरा करने हेतु शासनादेश के अनुसार कार्य करने तथा मण्डलायुक्त कार्यालय में रिपोर्ट देने को भी कहा है। सूचना विभाग द्वारा शहर के एवं ग्रामीण क्षेत्रों में एलईडी वाहन जो चल रही है उसके अलावा लगभग 50 स्थानों पर स्थापित करने की कार्ययोजना है इसको भी जल्द से जल्द पूरा करने हेतु निर्देश दिया गया है।

साथ ही केन्द्रीय सूचना सचिव एवं प्रमुख सचिव सूचना उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार श्रीरामकथा संग्रहालय में पूर्व की भांति मीडिया सेन्टर स्थापित करने जिसमें इंटरनेट, लैपटाप, टीवी स्क्रीन, खान पान की व्यवस्था को करने हेतु निर्देश दिया गया। इस प्रकार जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 16 जनवरी को रामकोट में निर्मित अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेन्टर/प्रेस क्लब का लगभग 12 बजे शुभारम्भ किया जायेगा।

इसमें उपनिदेशक सूचना एवं लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड को आवश्यक तैयारी करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया है। ठंडक को देखते हुये राजस्व/नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया है।