जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर शताब्दी समारोह की तैयारी को लेकर हुई चर्चा
जहानाबाद : आज जदयू जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ता का बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में प्रदेश द्वारा निर्देशित 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर के जयंती पर शताब्दी समारोह की तैयारी को लेकर चर्चा हुई।
इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि आज कर्पूरी जी के अधूरे कार्यों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जातीय जनगणना करा कर जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी भागदारी के अनुसार आरक्षण देने का का काम किया।हजारों हजार की संख्या में वेंटनरी कॉलेज के मैदान में चलने का काम करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह ने किया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी ने कहा कि अतिपिछड़ा वर्ग के हित में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उनके सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षणिक एवम् आर्थिक प्रगति के लिए उठाए गए कदमों में पंचायत चुनाव में आरक्षण लागू करने से सामाजिक बदलाव का नया अध्याय शुरू हुआ ,जिससे विकास मूलक समरस समाज का मॉडल सामने आया और ग्रामीण इलाको में तनाव और उग्रवाद की घटनाओं पर विराम लगा।
इसका सबसे ज़्यादा लाभ किसानों और कृषि कार्य से जुड़े कृषक मजदूर को मिला जो तनाव के माहौल में खेती नहीं कर पाते थे। इस पहल के बाद राज्य की उत्पादकता में वृद्धि हुई एवम् गांव में अमन चैन हुआ। इस कार्यक्रम में 20 हजार लोगो को पटना ले जाने काम करेंगे।
पूर्व मंत्री अभिराम शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर जी के अधूरे सपने को पूरा करते हुए अतिपिछड़ा समाज को आर्थिक क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का लाभ के साथ उद्योग लगाने के लिए अतिपिछड़ा को भी 10 लाख की मदद मिल रही है।इसमें 5लाख रुपए अनुदान और 5 लाख ब्याज मुक्त ऋण है।देश के प्रथम राज्य बिहार जिसमें मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्माण हेतु 1.20 लाख रुपए की सहायता राशि एवम् मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता के तहत 60,000 रूपये की सहायता राशि दी जा रही हैं।
इस कार्यक्रम को मगध प्रभारी विद्यानंद विकल ने तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अतिपिछड़ा समाज के प्रति अपमान का व्यवहार रखती है,इसलिए जननायक कर्पूरी ठाकुर को अबतक भारत रत्न नहीं दिया है।
नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम यशस्वी योजना के नाम से नई योजना प्रारंभ की गई, जिसमें पिछड़ा एवम् अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को पूर्व में मिलने वाली छात्रवृति बंद कर दी गई है।
पिछड़ा एवम् अतिपिछड़ा के छात्र छात्राओं के शैक्षणिक एवम् सामाजिक उत्थान हेतु अन्य पिछड़ावर्ग प्रवेशिकोतर योजना शत प्रतिशत केंद्रीय योजना है,उसमे भी समय पर भुगतान नहीं किया जाता है की आजादी के बाद देश में पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 2009 में पिछड़ा अतिपिछड़ा कल्याण विभाग का गठन किया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा समुदाय की विभिन्न जातियों का सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक और आर्थिक उन्नयन कर इन्हे एक वर्ग के रूप में नई पहचान दी।
इस कार्यक्रम में कहा की अतिपिछड़ा वर्ग में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए छात्र छात्राओं की छात्रवृति, पोशाक और साईकिल योजना से जोड़ा गया।अति पिछड़ा के छात्र छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृति के अलावा उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से भी जोड़ा गया है।जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास योजना के तहत प्रत्येक जिला में 100 बेड के छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में प्रभारी पूनम कुशवाहा,कुंडल वर्मा,राहुल शरीन, प्रदेश महासचिव राजीव नयन,जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु, कमलेश चंद्रवंशी,हरे राम शर्मा,नरेंद्र किशोर सिंह,कमलेश वर्मा,मनोज कुमार चंद्रवंशी, श्यामदेव चंद्रवंशी, जुदागी मांझी, अनुज प्रसाद निराला, प्रखंड अध्यक्ष अजीत शर्मा, चंदन कुमार, विनोद केशरी,राजेश शर्मा, संजय विश्वकर्मा,विनय विद्यार्थी, रणधीर पटेल,प्रेम कुमार पप्पु,मनोरमा देवी,फेकन चौधरी,प्रमिला कुशवाहा, शंभू शर्मा,सिया देवी,मुरारी यादव, मधेश्वर प्रसाद,जुगेश दास, रामप्रवेश कुशवाहा,धनंजय दास,सुनील कुमार चौधरी,गुलाम मुर्तजा अंसारी,उमेश बिंद,वेंकटेश शर्मा,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jan 12 2024, 19:14