/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर छबेलवा वन में युवा महोत्सव सम्पन्न Hazaribagh
अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर छबेलवा वन में युवा महोत्सव सम्पन्न


इचाक ,टाटीझरिया,दारू व बरकट्ठा को हज़ारीबाग लोकसभा में जोड़ना ही हमारा मकसद - गौतम कुमार

इचाक प्रखंड के छबेलवा वन में युवा सामाजसेवी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक बैठक किया गया।जिसकी अध्यक्षता बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार ने किया।

बैठक में इचाक ,टाटीझरिया,दारू व बरकट्ठा के युवाओं ने भाग लिया।इस बैठक में निर्णय लिया इचाक के 19 पंचायत, जबकि टाटीझरिया के 3,दारू के 3 जबकि बरकट्ठा के 17 पंचायत को हज़ारीबाग लोकसभा में जोड़ने के लिए हर पंचायत में कमिटी गठन कर आंदोलन को धारदार बनाने का निर्णय लिया।

गौतम कुमार ने कहा कि अभी तक 42 पंचायत कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है।जिसका जिला हज़ारीबाग पड़ता है।जब 4 प्रखंड के 42 पंचायत हज़ारीबाग जिला में पड़ता है तो लोकसभा कोडरमा क्यो?

इस परिस्थिति में क्षेत्र का विकास के लिए लोकसभा भी हज़ारीबाग होना चाहिए।इसके लिये हर पंचायत से 200 व्यक्तियों को जोड़ा जाएगा।वही युवा सामाजसेवी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि यह एक जनहित का मुद्दा है जो क्षेत्र के विकास के लिए बहुत जरूरी है।इसमे सभी युवा के साथ साथ जनप्रतिनिधि भी सम्मिलित होने सुनिश्चित करे।

उक्त बैठक में विभिन्न प्रखंडों से मीडिया प्रभारी सिट्टू सिंह राजपुत,सुरेंद्र कुमार, शुभम कुमार सोनी ,अजीत कुमार ,आकाश सिंह, सनी सिंह, संतोष कुमार ,ऋषि सिंह, सोनू रविदास ,सूरज रविदास, नीरज कुमार रवि, कुमार निरंजन कुशवाहा, सूरज करमाली ,रॉकी रविदास, पवन शर्मा, कुंदन राम ,रोहित राम,रूपेश कुमार कुलदीप कुमार,संदीप कुमार इत्यादि दर्जनो लोग मौजुद थे।

जिला ग्रामीण विकास समिति ने मनाई स्वामी विवेकानंद जयंती, झील परिसर में बांटा गया मिठाई और चॉकलेट


राष्ट्रीय युवा दिवस और युग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार की सुबह स्वयंसेवी संस्था जिला ग्रामीण विकास समिति, हजारीबाग द्वारा स्थानीय झील परिसर स्थित कैफेटेरिया गेट के समीप स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का आयोजन किया गया।

 जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी शामिल हुए और स्वामी विवेकानंद जी के तस्वीर पर तिलक– चंदन लगाकर, पुष्पमाला पहनाकर उन्हें नमन किया। 

मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी स्वामी जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की स्वामी जी के बताएं बातों को अमल करें और राष्ट्र को सशक्त बनाने में अपनी महत्ती भूमिका निभायें। 

रंजन चौधरी ने कहा की व्यक्तित्व में गहराई और विचारों में शुद्धता के साथ अपने अंदर की ऊर्जा को हमेशा सकारात्मक दिशा में खपाएं, तभी हम और हमारा राष्ट्र विश्व गुरु बन पाएगा। संस्था के अध्यक्ष धनेश्वर राणा ने कहा कि शिक्षा समाज को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करती है। यदि देश का सामाजिक जीवन सुधरेगा तभी राष्ट्र उन्नति करेगा।

 इसलिए स्वामी विवेकानन्द ने अपनी शिक्षाओं में समाज निर्माण में शिक्षा की भूमिका को बहुत महत्व दिया था। उनके लिए हर एक आत्मा दिव्य है। संस्था के सचिव सुनील कुमार ने बताया की हमारे संस्था के आदर्श स्वरूप स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और उनके कृतियों से प्रेरित होकर ही हम सेवा कार्य कर पाते हैं। मौके पर संस्था डीआरडीएस द्वारा झील परिसर में लोगों के बीच मिठाई और चॉकलेट का भी वितरण किया।

इस मौके पर विशेष रूप से डीआरडीएस के एमओ अशोक कुमार के साथ-साथ अंकित कुमार आर्यन कुमार, पी सी डिफेंस एकेडमी के डायरेक्टर पी सी सर, अधिवक्ता नरेश ठाकुर, तापश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।

हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल के नेतृत्व में कुसुंभा के ग्रामीण डीसी और एसडीओ से मिलें,


कुसुंभा में अंडरपास के जगह ओभरब्रिज बनाने का किया मांग

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के नेतृत्व में कटकमदाग प्रखंड स्थित ग्राम कुसुंभा और आसपास के गांवों के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय और सदर एसडीओ विद्या भूषण से मिला। ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने बताया की उनके क्षेत्र में स्थित साइडिंग में रेलवे लाइन का विस्तारीकरण होने जा रहा है। 

जिसके तहत यहां एनटीपीसी एवं रेलवे द्वारा एक अंडरपास यानी सुरंग का निर्माण की योजना है। ग्रामीण इस क्षेत्र में सुरंगनुमा अंडरपास के निर्माण से खौफजदा हैं और ग्रामीणों का मांग है की यहां अंडरपास नहीं बनाकर ओभरब्रिज या फ्लाई ओभर का निर्माण कराया जाय। 

इसी मांग को लेकर उपायुक्त और एसडीओ को ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने पिछले दिनों ग्रामीणों की हुई आमसभा की प्रति आवेदन के रूप में भी सौंपा गया ।

मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा की ग्रामीणों का मांग एकदम जायज और तर्कसंगत है और एनटीपीसी को तुरंत ग्रामीणों की मांग की मानना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की जनता के सुविधा का विशेष ख्याल कंपनीज को भी रखना ही चाहिए।

हजारीबाग विधायक ने कटकमसांडी प्रखंड में चार धान अधिप्राप्ति केंद्र का किया उद्घाटन

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गुरुवार को अपने कटकमसांडी दौरे के क्रम में कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र में चार धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर किया।

इसकी शुरूआत उन्होंने कटकमसांडी के बसंतपुर मोड़ पर जेएसएलपीएस के पीजी ग्रुप के नए बलबल कुण्ड फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का उद्घाटन किया। इस केंद्र में जहां किसान अपने धान को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर बेच सकेंगे वहीं यहां खाद, बीज और दवाइयां भी उचित मूल्य पर उपलब्ध होगा।

यहीं पर कटकमसांडी और कटकमदाग के नोडल बाझा पैक्स के धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया। तत्पश्चात बांझिया मोड पर कारीवासन के ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए और उनके समस्या के यथासीघ्र निदान का भरोसा जताया ।

यहां से रेबर पहुंचे। जहां रेबर पैक्स के धान अधिप्राप्ति केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया और फिर ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। तत्पश्चात आराभुसाई पहुंचे और आराभुसाई पैक्स के धान अधिप्राप्ति केंद्र का भी फीता काटकर उद्घाटन किया ।

मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की वर्तमान वर्ष धान की उपज अच्छी हुई है और बिचौलिए किसानों से धन ओने-पोने दाम में खरीद रहें हैं जिससे किसानों को उचित दर नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में ये पैक्स सरकार द्वारा निर्धारित दर 2300 रुपया प्रति क्विंटल धान की खरीददारी करेगा और किसानों को इसका लाभ मिलेगा ।

रामलला आ रहें हैं, 22 जनवरी को उत्सव मनाएं, मंदिरों में करें विशेष पूजा, घरों में मनाएं दीवाली- मनीष जायसवाल

हज़ारीबाग: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में सदियों बाद रामलला के आगमन पर और मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हजारीबाग में भी घर-घर उत्सव मनाएं।ऐतिहासिक को स्मरणीय बनाएं।

दिन के वक्त स्थानीय मंदिरों में विशेष पूजा- अर्चना करें और शाम को घरों में दीपावली मनाएं। मंगल और धार्मिक अनुष्ठान का अयोजन अपने अपने स्तर से करें और परिवार एवं समाज के साथ खुशियां मनाएं। जिन्हें अपने आराध्य भगवान श्रीराम से प्रेम हैं वो इस दिन को ऐतिहासिक ज़रूर बनाएं ।

उक्त बातें हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने कटकमसांडी दौरे के क्रम में ग्राम मायापुर और पबरा वासियों से निवेदन करते हुए कही। उन्होंने यह भी कहा की हम सभी के लिए बेहद सौभाग्य की बात है की 500 साल बाद हमारे ही समय में यह ऐतिहासिक कार्य संपन्न हो रहा है।

टेंट से निकलकर रामलला मंदिर में विराजेंगे। अयोध्या नगरी का वनवास समाप्त होने जा रहा है ।

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हजारीबाग में उत्सव मनाने की तैयारी में जुटे विधायक मनीष जायसवाल

हज़ारीबाग: अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जहां संपूर्ण दुनिया में सनातन धर्मप्रेमी खासा उत्साहित हैं वहीं कई संघ, संगठन के साथ भाजपा संगठन ने कई प्रकार की तैयारी में जुटी है।

इसी निमित हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल भी प्रभु श्री रामलला के आगमन की ऐतिहासिक पल को यागदार बनाने में जुट गए हैं ।

बुधवार की सुबह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने दारु प्रखंड के झूमरा के समीप स्थित स्व.देवादयाल कुशवाहा स्मृति भवन, तिलैया के सभागार में स्थानीय भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और आमजनों संग एक अहम बैठक की और प्रभु श्री रामलला के आगमन को लेकर इस दिन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए 22 जनवरी को उत्सव मनाने का अपील किया।

विधायक मनीष जायसवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र के हरेक मंदिरों को चिंहित कर एक समन्वयक बनाएं। जहां हर मंदिर में 22 जनवरी को विशेष पूजा पाठ किया जाय। इसके लिए लोगों से हरेक मंदिरों का साफ सफाई और रंग रोगन करने का अपील किया। साथ ही उन्होंने अपने स्तर से पूजन सामग्री, दीया, तेल और बाती के साथ हरेक पंचायत में करीब 500 भगवान श्रीराम और अयोध्या स्थित ऐतिहासिक राममंदिर का तस्वीर युक्त आकर्षक कैलेंडर उपलब्ध कराने की बात कही।

विधायक मनीष जायसवाल ने लोगों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह को दोहराते हुए कहा कि दीपावली की भांति 22 जनवरी को उत्सव के रूप में मनाई और अपने घरों में विशेष दीए "श्रीराम ज्योति" जलाएं, घर- आंगन और मंदिरों को ज़रूर सजाएं। बैठक में उत्साहित लोगों ने विधायक मनीष जायसवाल को आश्वस्त किया कि राम उत्सव ऐतिहासिक होगा ।

मौके पर विशेषरूप से

भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण,सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, प्रकाश दयाल् , रामजी कुशवाहा, प्रमुख कुमारी श्वेता, लक्ष्मी कुमारी, सोनी कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, संजीत कुमार वर्मा, रौशन सिन्हा, इंदर पासवान, संजय कुशवाहा, रूबी देवी, महेन्द्र प्रसाद, राजन सिन्हा, संतोष राणा, विकाश यादव,निरंजन यादव, मोहन कुशवाहा, धनपत कुशवाहा, राकेश कुमार, नागेश्वर कुशवाहा, सचिन गुप्ता, अरविन्द कुमार, खिरोधर प्रसाद, देवदत कुशवाहा, लखन कुशवाहा, अप्पू यादव, बीरेंद्र यादव, प्रभाकर सिन्हा, बसंत कुशवाहा, कमल प्रजापति, राजेंद्र कुमार, दिलीप कुमार, छोटी कुशवाहा, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

राज्य सरकार के साथ वार्ता के बाद फे.प्रा.शॉप.डीलर्स एसोसिएशन ने किया हड़ताल समाप्त

कहा, सरकार आगामी बिधानसभा सत्र में हमारे साथ किये गये वायदे को नहीं निभाती तो हम पुनः आंदोलन को बिवश होंगे,*

झारखंड: राज्य सरकार के साथ फे.प्रा.शॉप.डीलर्स एसोसिएशन ,झारखंड के साथ चल रही लगातार वार्ता के अंतिम दौर में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर दो घंटे चली बैठक में राज्य के जन बितरण प्रणाली के बिक्रेताओं की मांगों पर बिंदुवार चर्चा कर राज्य सरकार ने अपना निर्णय दिया

इस महत्वपूर्ण मीटिंग में राज्य सरकार द्वारा लिए गये अहम

निर्णय:-

माननीय मुख्यमंत्री जी के घोषणा के आलोक साकारात्मक रुख अपनाते हुए राज्य सरकार खाद्धानों के कमीशन में बढ़ोतरी करने जा रही है जिसे फरवरी 2024 के बजट सत्र में पारित कर दिया जाएगा

अनुकंपा पर राज्य सरकार ने साकारात्मक रूख अपनाते हुए इसे पुर्व की भांति लागू करने जा रही है जिसकी घोषणा सत्र के दौरान बिधान सभा सदन में सरकार कर देगी,

बजट सत्र 2023-2024 में ही डीलरों के कोरोना काल के बकाये राशि का भुगतान कर देगी जिसके लिए राज्य सरकार ने राशि निर्गत कर दी है ,प्रयास यह होगा कि यह राशि सभी बिक्रेताओं के एकाऊंट में सीधे निर्गत हो,

2 G को 4G में परिवर्तित करने की पॉलिसी को राज्य सरकार ने एप्रूवल दे दिया जिसे राज्य सरकार अपने हित में मानते हुए स्वयं इसे लागू करने जा रही है जिसमें ई पॉश मशीनों को बदल दिया जाएगाऔर पेपर रौल सरकार स्वयं देगी,

व्यवस्था को पेपरलेस करने पर सरकार ने साकारात्मक रूख अपनाते हुए इस पर थोड़ा वक्त मांगा66 जिस पर वह अध्ययन कर आदेश देगी,

शॉटेज पर राज्य सरकार ने बताया कि यह केंद्र सरकार का मुद्दा है जिस पर हम केंद्र से बातें करेंगे,

ई भार मापक यंत्र में डीलरों से मे. गीता मेटल द्वारा वसूली जा रही राशिकी शिकायत की गई जिसे मंत्रीजी और सचिव महोदय ने गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत उन्हें देने का निर्देश एसोसिएशन को दिया,

NFSA के कमीशन का भुगतान आगामी बित्त बर्ष (अप्रील 2024 से)से सीधे डीलरों के खाते में कर देने का खाद्ध निदेशालय द्वारा कराने का निर्णय लिया गया ,

कोरोना काल में मृत डीलरों के सदस्य फिलवक्त राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन बिभाग द्वारा प्रदत राशि 50,000/-के लिए बिधिवत आवेदन देकर उसे प्राप्त कर सकते हैं,

अनुकंपा के नियमों में बर्ष 2023 से परिवर्तन होने के कारण मृतक डीलरों के परिजनों को पुनः नई अनुकंपा की नीति लागू होने पर इसका लाभ दिया जाएगा,

आगामी सप्ताह में केंद्र सरकार के बरीय पदाधिकारियों के झारखंड आगमन के दौरान आर्थिक एवं अन्य मांगों पर सहमति बनाने का प्रयास राज्य सरकार करेगी जिसका लाभ आने वाले दिनों मे राज्य के बिक्रेताओं को मिलेगा,

उपरोक्त 11 बिंदुओं पर शामिल शिष्टमंडल, माननीय मंत्री महोदय और बिभाग के सचिव एवं बरीय पदाधिकारियों के समक्ष सहमति बनी,

इसलिए जिलामुख्यालयों से मौजूद एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस माह में टुसू -बंधना और मकर संक्रांति को देखते हुए राज्य के 64 लाख लाभार्थी कार्डधारकों के बीच अनाज का बितरण जारी करने के उद्देश्य से कल-यानि 10/001/2024 से प्रारंभ कर दिया जाएगा ,और दिनांक 01/01/2024 सै लगातार जारी इस अनिश्चित कालीन हड़ताल को तत्काल स्थगित कर दिया जाय,

यह भी निर्णय लिया गया कि सरकार आगामी बिधानसभा सत्र में हमारे साथ किये गये वायदे को नहीं निभाती तो हम पुनः आंदोलन को बिवश होंगे,

जिला खनन विभाग के टीम ने गौरी बालू घाट पर किया छापेमारी


सरायकेला : कपाली ओपी क्षेत्र के गौरी बालू घाट में मंगलवार को जिला खनन विभाग के टीम ने छापेमारी की। जहां अवैध खनन कर रहे बालू माफिया को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन बालू माफिया भागने में सफल रहे। इस दौरान खनन विभाग की टीम ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया।

 साथ ही खनन विभाग ने अवैध खनन में इस्तेमाल किए जाने वाले सामग्री जैसे लोहे का 8 ड्राम, प्लास्टिक का 5 ड्राम, दो करकट टीना समेत बास और रस्सी को जप्त कर कपाली ओपी ले आई। मालूम हो की छापेमारी में जिला खनन पदाधिकारी सन्नी कुमार के साथ कपाली ओपी पुलिस भी शामिल थे। 

वही खनन विभाग के अधिकारी ने कहा कि अब बालू माफियाओं का खैर नहीं बालू माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा और लगातार कार्रवाई की जाएगी।

हजारीबाग:शहर में 23 वें झारखंड स्टेट बास्केटबॉल जूनियर चैंपियनशिप का होगा भव्य आयोजन।


हजारीबाग:- हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के द्वारा में आरोग्यम परिसर में एक प्रेस वार्ता आयोजित किया गया। आगामी 13 जनवरी से 15 जनवरी तक होने वाले 23 वें झारखंड स्टेट बास्केटबॉल जूनियर चैंपियनशिप की विस्तृत जानकारी हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित तमाम पदाधिकारियों ने दिया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया गया कि आगामी 23 वें जूनियर झारखंड स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप हजारीबाग में संत कोलंबा महाविद्यालय के बास्केटबॉल कोर्ट में संपन्न किया जाएगा जिसे सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण समितियों का गठन बास्केटबॉल एसोसिएशन के अधिकृत सभी पदाधिकारी की सर्वसम्मति से किया जा चुका है।

इसके ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट हजारीबाग ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हर्ष अजमेरा, ऑर्गेनाइजिंग सचिव हजारीबाग बास्केटबॉल के अध्यक्ष डॉ एहसान उल हक एवं संयोजक के रूप में हजारीबाग बास्केटबॉल के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार, सचिव सी दास तथा कोषाध्यक्ष सौरभ कुमार को जिम्मेदारी सौंप गई है।

अध्यक्ष डॉ एहसान उल हक ने प्रेस वार्ता में बताया कि जहां संत कोलंबा महाविद्यालय के बास्केटबॉल कोर्ट ग्राउंड में चैंपियनशिप का भव्य आगाज़ 13 जनवरी को होगा वही एक दिन पूर्व 12 जनवरी की संध्या बेला में खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का रोड मार्च हजारीबाग में निकाला जाएगा। चैंपियनशिप के उद्घाटन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा जिसमें अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच जे पी सिंह, ओलंपियन हरभजन सिंह सहित कई दिग्गज हस्तियां मौजूद होंगे। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए।

हर्ष अजमेरा ने कहा कि हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन अवश्य ही खेल जगत में नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा। खिलाड़ियों के अनुशासित खेल कौशल और उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे झारखंड प्रदेश का राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि वह अपना भरपूर सहयोग हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन को देते रहेंगे। 

उन्होंने हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रयासों को सराहनीय बताया और कहा कि इस संगठन के मेहनत का परिणाम है कि 23 वें जूनियर झारखंड स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन हजारीबाग की धरती पर संभव होना तय हो पाया है।

चैंपियनशिप के संयोजक सह हजारीबाग बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि पूरा बास्केटबॉल एसोसिएशन अपने टीम वर्क के साथ पूरी लगन और समर्पण के साथ इस आयोजन को ऐतिहासिक एवं यादगार बनाने के लिए कृत संकल्पित है। 

ओलंपिक संघ से जुड़े भैया मुरारी ने कहा कि इस आयोजन ने हजारीबाग के खिलाड़ियों को स्वर्णिम अवसर दिया है जिसका लाभ उन्हें मिलेगा। 

अजीत कुमार ने कहा कि हजारीबाग में खेल की बड़ी संभावना है यहां के खिलाड़ी काफी मेहनती है। 

उन्हें इस आयोजन से काफी लाभ होगा। कोषाअध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि इस आयोजन में हम शानदार मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने इसमें सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों को बधाई का पात्र बताया।

इस अवसर पर बास्केटबॉल के टेक्निकल हेड आदर्श कुमार, उत्कर्ष कुमार, विश्वजीत, विशाल, निधि, कुमकुम एवम काजल सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

हजारीबाग:माण्डू विधायक ने आज लंबे समय से जनता की मांगो को किया पूरा


हजारीबाग:- हजारीबाग बिष्णुगढ़ प्रखण्ड के बनासो सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृत बनासो से बुडगड़ा से तक 28 km सड़क का भूमिपूजन माण्डू के लोकप्रिय विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के कर कमलों द्वारा बनासो में किया। 

जिसका ऑनलाइन शिलान्यास भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा 23 मार्च 2023 को किया गया था जिसका विधिवत रूप से नारियल फोड़कर भूमिपूजन कर सड़क मार्ग का कार्य शुरू किया गया।