/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz राम भरत मिलाप समिति के सदस्य विवेकानंद के आदर्शो पर चलने को तैयार : रोहित शारदा Ranchi
राम भरत मिलाप समिति के सदस्य विवेकानंद के आदर्शो पर चलने को तैयार : रोहित शारदा


राम भरत मिलाप समिति के द्वारा विवेकानंद जयंती के अवसर पर समिति के सदस्यों के द्वारा मेकॉन गेट स्थित विवेकानंद की प्रतिमा पर समिति के अध्यक्ष रोहित शारदा के अध्यक्षता में माला अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर समिति के संरक्षक सरदार अशोक सिंह ने कहा कि विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं और आज भी उनके पद चिन्हों पर चलकर युवा अपना भविष्य तय कर सकते हैं।

समिति के अध्यक्ष रोहित शारदा ने अपने युवा साथियों के साथ आवाहन किया कि समिति के सभी सदस्य अपने मातृभूमि अपने देश के लिए जब जहां जरूरत होगी वह खड़े रहेंगे और विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चलकर राष्ट्रभक्ति की नई मिसाल कायम करेंगे। इस अवसर पर समिति संरक्षक सरदार अशोक सिंह अध्यक्ष रोहित शारदा माधव नगर करवा शैलेश सिंह ,महामंत्री अमित गुप्ता ,नम्रता सोनी कोषाध्यक्ष कुमुद पांडे, साहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल की ओर से आयोजित कार्निवल आज से शुरु, तीन दिनों तक चलेगी यह कार्यक्रम


जमशेदपुर. टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) को आगामी जमशेदपुर कार्निवल 2024 का आगाज होने जा रहा है. 

शुक्रवार 12 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी. इसका उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी करेंगे. यह तीन दिवसीय उत्सव है, जो 12 से 14 जनवरी तक प्रतिष्ठित बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में दर्शकों को लुभायेगा. 

सभी नागरिकों के लिए प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क है. शुक्रवार को जमशेदपुर कार्निवल में ‘मेडली ऑफ कलर्स ऑफ इंडिया’ शीर्षक से एक मनमोहक गीत और नृत्य की प्रस्तुति होगी. कार्निवल का उद्घाटन टाटा स्टील के वीपी, कॉर्पोरेट सर्विसेज, चाणक्य चौधरी द्वारा किया जाएगा, जिसके बाद एक शानदार कोल्ड पायरो शो होगा.

 यह शाम जमशेदपुर के प्रसिद्ध सेलिब्रिटी गायक इशान दत्ता की मनमोहक संगीत प्रस्तुतियों से भरी होगी. ‘अपनी सेना को जानें’ पहल के अनुरूप और स्टील सिटी जमशेदपुर में नागरिक-सैन्य एकीकरण को बढ़ावा देने के लिए, कार्निवल के दौरान हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा. भारतीय सेना नयी पीढ़ी के हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन करेगी, जिसका उद्देश्य नागरिक आबादी को भारतीय सेना की बढ़ी हुई क्षमताओं से परिचित कराना और नागरिक-सैन्य संलयन को बढ़ावा देना है. 14 जनवरी को बॉलीवुड गायक अभिजीत अपनी प्रस्तुति देंगे.

जामाडोबा आज से पाइप लाइन की मरम्मत को लेकर झरिया व पुटकी के लगभग 10 लाख की आबादी को नही मिलेगा पानी


जोड़ापोखर. जमाडा जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा में दो दिनों से पाइप लाइन मरम्मत को लेकर झरिया व पुटकी के लगभग 10 लाख की आबादी को 12 व 13 जनवरी को पानी नहीं मिलेगा. 

जामाडोबा ट्रीटमेंट प्लांट से झरिया जलमीनार को जाने वाली 30 इंच पाइप एवं 18 इंच पाइप लाइन भौंरा, जामाडोबा, डिगवाडीह आदि क्षेत्रों में आपूर्ति करने वाली पाइप की मरम्मत की जायेगी. कर्मियों ने बताया कि दोनों पाइप लाइन से काफी मात्रा में पानी रास्ते में ही बह रहा है. उसकी मरम्मत जरूरी है. जमाडा के वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर 30 इंच व 18 इंच में पाइप लाइन मरम्मत 12 व 13 जनवरी को किया जायेगा. जमाडा जल संयंत्र केंद्र परिसर से मुख्य द्वार के निकट तक 30 इंच पाइप लाइन में ज्वाइंट पर तीन लीकेज हैं. वही 18 इंच पाइप लाइन में केंद्र के मुख्यद्वार के निकट चार जगहों पर लीकेज है. 

इस संबंध में जमाडा के एसडीओ कौशलेश यादव का कहना है कि 30 इंच व 18 इंच लीकेज पाइप लाइन मरम्मत को लेकर आगामी दो दिनों तक झरिया व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी. 14 जनवरी को जलापूर्ति होगी.

परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा करेंगे आज मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की समीक्षा करेंगे

*

रांची. मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की समीक्षा शुक्रवार को होगी. यह समीक्षा परिवहन विभाग के सचिव कृपानंद झा करेंगे. इस दौरान परिवहन मुख्यालय के पदाधिकारियों के अलावा अनुमंडलों के आरटीए सेक्रेटरी और डीटीओ आदि मौजूद रहेंगे.

राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड सीएम से मांग किया है कि 22 जनवरी को यहां मांस मदिरा बंद रखा जाय


राँची: झारखंड के बीजेपी के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी लिख कर मांग की है की आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन राज्य में शराब और मांस की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गयी है.

प्रभु राम के आलौकिक मन्दिर के दर्शन को सभी भारतीय का ह्रदय लालायित : रोमित नारायण सिंह

लाजपत नगर पुंदाग में आज बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने घर घर जा कर सभी घरों में पूजित अक्षत और अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया और सभी लोगो से आग्रह किया की आगामी 22 जनवरी को सभी कोई अपने घरों को दिवाली से भी अधिक सुंदर तरीके से सजाकर जश्न मनाएं।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष रोमित नारायण सिंह ने कहा की प्रभु राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रित को लोगो के घरों तक पहुंचाकर मन आनंदित हो रहा है। यह खुशी इतनी ज्यादा है कि जिसको शब्दो ने नही बताया जा सकता है। प्रभु की सेवा करने से बड़ा कोई कार्य संसार में हो ही नही सकता। जितने भी माताएं, बहनें और युवा साथी निमंत्रण बाटने का कार्य कर रहे है आप उनकी खुशी को उन सब के चेहरे पर देख सकते है, प्रभु राम की आलौकिक मन्दिर के दर्शन को सभी भारतीय का ह्रदय लालायित है।

सभी कोई 22 को अयोध्या जाना चाहते है। अगर सब का बस चले तो पूरा देश उस दिन अयोध्या पहुंचना चाहता है। सभी इस गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक पल को जीना चाहते है। हमारे प्रधानमंत्री ने पूरे देश को बहुत बड़ा उपहार दिया है हम उनका भी धन्यवाद देना चाहते है। इस कार्य में उनके साथ मुख्यरूप से अमित साहु , सत्येंद्र पांडेय, सौरव पांडेय, सचिन त्रिपाठी, पुष्कर, रोहन जयसवाल, सूरज साहु, सहित लाजपत नग़र, वैष्ञव नग़र के सकड़ो माहिला, पुरूष शामिल हुए।

सीएम हेमंत सोरेन ने दिव्यांग की मदद की, दिया ट्राई साइकिल

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज राजधानी रांची के रातू रोड निवासी अमृत कुमार पासवान को ट्राई साइकिल प्रदान कर उसका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग जनों का सशक्तिकरण बनाने के लिए सरकार का संकल्प है।

दिव्यांग जनों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की कई योजनाएं हैं। इसी कड़ी में यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के माध्यम से दिव्यांग जनों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दिव्यांग जनों की हौसला अफजाई के लिए समाज आगे आए, ताकि वे भी विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर अपना योगदान कर राज्य के विकास में भागीदार बन सकें।

जेएमएम के कार्यकर्ताओं की तरफ से 80 पाउंड का केक काटा गया

रांची : पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन आज 80 साल के हो गए. उनका जन्मदिन पूरा झारखंड

मना रहा है. शिबू सोरेन के आवास पर भी उनके जन्मदिन के मौके पर काफी धूम-धाम रही. 80 साल पूरे कर चुके शिबू सोरेन के जन्मदिन पर जेएमएम के कार्यकर्ताओं की तरफ से 80 पाउंड का केक काटा गया. काफी गहमा-गहमी थी.

मौके पर खूद सीएम हेमंत सोरेन मौजूद थे. कार्यकर्ताओं का जोश देखते बन रहा था. खास कर जब केक कटाई की रस्म के वक्त कार्यकर्ताओं का जोश देखते बन रहा था.

'जेएमएम जिंदाबाद' और 'कैसे लिया झारखंड- लड़ कर लिया झारखंड' जैसे नारों से पूरा परिसर गूंज रहा था. बाकी किसी तरह की ऑडियो को सुन पाना काफी मुश्किल हो रहा था. लेकिन इसी बीच एक वीडियो रिकॉर्ड हो

गया.

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी यात्रा होगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा - गुलाम अहमद मीर

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए रांची के संगम गार्डेन, मोरहाबादी में बैठक हुई। बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया।

सम्मेलन को झारखंड प्रदेश के प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, बन्धु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री-बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख उपस्थित थे।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुलाम अहमद मीर ने कहा कि अगर मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों की कहानी लिखी जाए तो वह अन्याय से शुरू होकर अन्याय पर खत्म होगी। इस तानाशाही सरकार ने अन्याय और अत्याचार की सारी सीमाएं लांघ कर एक ऐसी क्रूर और निर्मम व्यवस्था को जन्म दिया है, जहां देश का गरीब स्वाभिमान के साथ दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करने को मजबूर है।

उन्होंने कहा कि कुछ चुनिंदा धनकुबेर सारी लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपने फायदे के लिए कठपुतली की तरह नचा रहे हैं। दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक और गरीबों के साथ भेदभाव व अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने पर सरकारी एजेंसियों द्वारा लोगों को डराया-धमकाया जाता है, संसद में सवाल पूछने पर निलंबित कर दिया जाता है।

गुलाम अहमद मीर ने कहा कि अब जनता जाग चुकी है, अपने अधिकारों की बात कर रही है, अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रही है, न्याय का हक मांग रही है। हम जनता की यह लड़ाई, जनता के साथ आगे ले जा रहे हैं। इस देश की जनता के समर्थन से हम तानाशाह केन्द्र सरकार से डरने वाले नहीं हैं, अन्याय के खिलाफ हमारी लड़ाई थमने वाले नहीं हैं। अन्याय के खिलाफ न्याय की यह लड़ाई जारी रहेगी... न्याय का हक मिलने तक।

पथ निर्माण एवं भवन निर्माण विभाग की विकासात्मक उपलब्धियों की विभागीय प्रधान सचिव ने दी जानकारी

रांची : पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा है कि बीते चार सालों में मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश में पूरे राज्य में पथ निर्माण विभाग और भवन निर्माण विभाग ने बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि लंबित योजनाओं को पूर्ण करने के साथ नई योजनाओं की स्वीकृति और पूर्ण कर जनता को सौंपा जा चुका है।

प्रधान सचिव ने बताया कि बीते चार सालों में विभाग ने 95 फीसदी बजट की राशि का व्यय किया है। वर्तमान समय में भी अब तक वित्तीय वर्ष 2023-24 के विरुद्ध 60 प्रतिशत राशी व्यय की जा चुकी है। इसमें पीठ निर्माण विभाग की ओर से कुल 17 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है, जिसमें से 14 हजार किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। इसमें 2000 किलोमीटर सड़क नेशनल हाईवे के माध्यम से बनाई जा रही है। राज्य सरकार की ओर से कुल 5200 किलोमीटर सड़क निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। वहीं 4600 किलोमीटर की सड़क निर्माण जारी है। उन्होंने बताया कि 283 योजनाएं वर्तमान में विभाग की ओर से चलाई जा रही हैं। अब तक विभाग की ओर से 398 बड़े पुल-पुलिया का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। वहीं बीते चार सालों में 525 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य सरकार की सकारात्मक पहल की वजह से एनएचएआई के माध्यम से 40 हजार करोड़ की सड़क योजनाओं पर राज्य में काम हो रहा है। वहीं भारतमाला परियोजना पर 2500 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है।

सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों की सड़कों का भी विकास किया जा रहा है। रांची के इनर रिंग रोड के 10 पार्ट में से कुल तीन पार्ट को स्वीकृति दी जा चुकी है। 194 किलोमीटर लंबे आउटर रिंग रोड का डीपीआर तैयार कर लिया गया है। फ्लाईओवर के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कांटाटोली से सिरमटोली को जोड़ने की स्वीकृति दी जा चुकी है। वहीं हरमू फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर भी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। इसके साथ ही कई अन्य शहरों में भी फ्लाईओवर निर्माण पर काम किया जा रहा है।

झारखण्ड भवन सहित कई अन्य भवन का निर्माण जल्द होगा पूर्ण

भवन निर्माण विभाग की जानकारी देते हुए सुनील कुमार ने बताया कि राज्य में और राज्य के बाहर भी कई भवनों का निर्माण किया जा रहा है। इनमे से ज्यादातर भवनों के निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में 2 नये मेडिकल कॉलेज 500 बेड वाले अस्पताल, सामुदायिक केन्द्र, क्रिटिकल केयर ब्लॉक, अनुमंडलीय अस्पताल, बोकारो मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक डिग्री कॉलेज के साथ-साथ पर्यटन, कला, संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के विभिन्न टूरिस्ट स्पॉट, कृषि पशुपालन विभाग के कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। इसके लिये भवन निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से भी विभिन्न विभागों की बिल्डिंगों का निर्माण सुनिश्चित किया जाता है। विभाग ने 2022-23 में 603 करोड़ के बजट के विरुद्ध 96 प्रतिशत से ज्यादा व्यय भवन निर्माण पर किया था। वहीं चालू वित्तीय वर्ष में विभाग ने 76 प्रतिशत व्यय अब तक किया है। उन्होंने बताया कि मुंबई और पूरी में झारखंड भवन बनाने की योजना चल रही है।