जामाडोबा आज से पाइप लाइन की मरम्मत को लेकर झरिया व पुटकी के लगभग 10 लाख की आबादी को नही मिलेगा पानी
जोड़ापोखर. जमाडा जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा में दो दिनों से पाइप लाइन मरम्मत को लेकर झरिया व पुटकी के लगभग 10 लाख की आबादी को 12 व 13 जनवरी को पानी नहीं मिलेगा.
जामाडोबा ट्रीटमेंट प्लांट से झरिया जलमीनार को जाने वाली 30 इंच पाइप एवं 18 इंच पाइप लाइन भौंरा, जामाडोबा, डिगवाडीह आदि क्षेत्रों में आपूर्ति करने वाली पाइप की मरम्मत की जायेगी. कर्मियों ने बताया कि दोनों पाइप लाइन से काफी मात्रा में पानी रास्ते में ही बह रहा है. उसकी मरम्मत जरूरी है. जमाडा के वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर 30 इंच व 18 इंच में पाइप लाइन मरम्मत 12 व 13 जनवरी को किया जायेगा. जमाडा जल संयंत्र केंद्र परिसर से मुख्य द्वार के निकट तक 30 इंच पाइप लाइन में ज्वाइंट पर तीन लीकेज हैं. वही 18 इंच पाइप लाइन में केंद्र के मुख्यद्वार के निकट चार जगहों पर लीकेज है.
इस संबंध में जमाडा के एसडीओ कौशलेश यादव का कहना है कि 30 इंच व 18 इंच लीकेज पाइप लाइन मरम्मत को लेकर आगामी दो दिनों तक झरिया व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी. 14 जनवरी को जलापूर्ति होगी.
Jan 12 2024, 14:27