*संभल की चंदौसी में दो फाटकों के बीच में फंसी कार, लोगों में मचा हड़कंप*
जनपद संभल के चंदौसी में बरेली की ओर से 14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस आने के लिए रेलवे फाटक 35बी पर तैनात गेटमैन संजीव कुमार फाटक बंद कर रहा था। जब तक फाटक बंद हो पात कि जुनावई निवासी केशव अपनी कार लेकर फाटक के अंदर घुस गया। गेटमैन ने समझा कि कार निकल गई है। इसलिए उसने फाटक बंद कर दिया। जब उसने बाहर आकर देख उसके होश उड़ गए।
कार दोनों बूम के बीच ट्रैक पर खड़ी थी। गेटमैन ने तत्काल इसकी जानकारी कंट्रोल रुम, आरपीएफ व जीआरपी को दी। आरपीएफ व जीआरपी मौके पर नहीं पहुंची। इस दौरान गेटमैन ने लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को रुकवाया। हालांकि तब तक ट्रेन फाटक के करीब आ चुकी है।
ट्रेन रुकने के बाद वहां खड़े सभी
लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद कार को पटरियों से उठाकर बूम से चिपका कर खड़ा किया गया। किसी तरह ट्रेन को स्टेशन की ओर रवाना किया गया। फाटक खुलने के बाद चालक कार लेकर वहां से चला गया और फिर यातायात सुचारु हो सका। बरहाल एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घटना के बाद स्टेशन अधीक्षक ने
गेटमैन को स्टेशन बुलाकर पूछताछ की व घटना के बारे में मंडल के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
इस विषय में जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक हरभजन सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद गेटमैन को निलंबित कर दिया गया है।
Jan 11 2024, 17:46