मुजफ्फरपुर में सेनेटरी पैड के नीचे छुपाकर लाया जा रहा विदेशी शराब जप्त, चालक को पुलिस ने किया अरेस्ट
मुजफ्फरपुर : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब तस्कर तरह तरह के हतकंडे अपना रहे हैं।ट्रक के अंदर तहखाना बनाकर,कभी लकड़ी के नीचे छुपाकर शराब की खेप ला रहे हैं। एकबार फिर पुलिस ने एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है। इसबार शराब तस्करों ने इसे सेनेटरी पैड के नीच छुपा रखा था।
मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ पुरानी ओपी के समीप एनएच 57 से पुलिस ने एक ट्रक विदेशी शराब जब्त किया है। जब्त किया गया विदेशी शराब दिल्ली से दरभंगा के लिए भेजी गई थी। वहीं मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार भी किया गया है जबकि कारोबारी भागने में कामयाब रहे। गिरफ़्तार हुए ट्रक चालक की पहचान यूपी के बहराइज जिले के विशेश्वर गंज थाना क्षेत्र के निगो गांव निवासी राधेश्याम श्रीवास्तव का पुत्र सरोज श्रीवास्तव बताया गया है।
ट्रक पर सेनेट्री पैड भरे कार्टून के नीचे शराब की पेटियां छुपाकर कर रखी गई थी
थाना अध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग के द्वारा सूचना मिली की शराब लदा ट्रक मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर जा रहा है। इसी बीच बेरुआ पुरानी ओपी के समीप एनएच 57 पर नाकेबंदी कर विदेशी शराब लदे ट्रक को जब्त कर लिया।
उन्होने बताया की बरामद की गई शराब की मात्रा 15 सौ 44 लीटर है। इसके साथ ही विदेशी शराब की टेट्रा पैक भरे 114 पेटी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया की पुलिस ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है, इसके बाद आगे की कार्रवाई किया जाएगा।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jan 11 2024, 11:25