*सेवानिवृत्त व मृतक आश्रितों के लिए मिले 2.83 करोड़*
बलरामपुर। नगर पालिका परिषद बलरामपुर में राज्यवित्त फंड में 2.83 करोड़ लाख रुपये आने से सेवानिवृत्त व मृतक कर्मचारियों के स्वजनों को बकाया भुगतान की आस जगी है। बलरामपुर नगर पालिका में करीब 15 साल से सेवानिवृत्त व मृतक कर्मचारियों के लिए कोई फंड नहीं आया था।
इससे पालिका के 100 से ज्यादा सेवानिवृत्त व मृतक कर्मचारियों का करीब साढ़े चार करोड रुपये का बकाया हो गया है।
नगर पालिका परिषद में सेवानिवृत्त एवं मृतक के परिजनों को करीब 15 साल से अवकाश नगदीकरण,ग्रेजविटी,पेंशन एरियर व समय वेतनमान भुगतान नहीं किया गया है। अब पालिका के राज्यवित्त फंड में दो करोड़ 83 लाख 61 हजार 728 रुपये आने से सेवानिवृत्त व मृतक कर्मचारियों को बकाया भुगतान मिलने की उम्मीद जगी है।
सेवानिवृत्त कर्मचारी सलीका,बन्नो,कमरून,नानक चरन,सुमिरत,श्याम सुंदरी तथा मृतक कर्मचारी गुलाम वारिस,जयपाल,विनय,माला व अहमद अली के परिजन भुगतान के लिए भटक रहे थे। फंड आने के बाद पालिका के अधिकारी कर्मियों को उनके बकाया देने के लिए जोड़-घटाना शुरू कर दिया है।
Jan 10 2024, 19:13