झारखंड के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए क्या है नया जुगाड़ यहां जाने विस्तार से
झारखंड सरकार की अनोखी पहल सिटी बजाओ स्कूल बुलाओ
राँची: सुदूर इलाकों के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए टीचर समेत पूरा शिक्षा विभाग काफी प्रयास कर रहा है। जिसके सकारात्मक नतीजे भी नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में झारखंड के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बच्चों की उपस्थिति के लिए अनूठे पहल की शुरुआत की है। जिसका उन्होंने नाम दिया ‘सीटी बजाओ, उपस्थिति बढ़ाओ'
स्कूल आते बच्चों की सीटी बजाती हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का महा अभियान 11 जनवरी को सुबह-सुबह चलाया जाएगा। सीटी बजाओ हैशटैग के साथ अब शिक्षा विभाग सभी जिलों में स्कूल जाते बच्चों की सीटी बजाती हुई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगा।
इस अभियान की शुरुआत सबसे पहले सिमडेगा जिले में की गई थी। इसी के तर्ज पर सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ का अभियान पूरे राज्य में शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन प्रातः स्कूल के कैप्टन और क्लास मॉनिटर सीटी बजाते हुए अपने गांव, कस्बो, टोलो के बच्चो को स्कूल चलने के लिए प्रेरित करते है। सीटी बजते ही बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार हो जाते है और अपने सहपाठी के साथ स्कूल जाते हैं। इस अभियान से बच्चों के अभिभावक भी जागरूक हो रहे हैं।
पहले बच्चों द्वारा गलत जानकारी या स्कूल बंद होने की जानकारी देकर स्कूल नहीं जाने का बहाना बनाया जाता था। अब सीटी बजते ही माता पिता यह समझ जाते हैं कि स्कूल खुला है और उन्हें अपने बच्चों को समय पर तैयार करके स्कूल भेजना है।
Jan 10 2024, 18:54