*आजमगढ़ : हसनाडीह में प्रसूता की बिना परिजनों के अनुमति के प्राइवेट अस्पताल के डाक्टर ने किया आपरेशन, प्रसूता की मौत*
सन्तोष मिश्रा
बूढ़नपुर (आजमगढ़ )।अहरौला थाना क्षेत्र के मेहियापार स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में हसनाडीह गांव निवासी प्रसूता पुष्पा देवी पत्नी शैलेंद्र का आपरेशन बिना परिजनो के अनुमति के प्राइवेट अस्पताल के डाक्टर ने कर दिया गया। आपरेशन के दौरान ही पुष्पा की मौत हो गई। बच्चा तो किसी तरह बच गया। लेकिन डाक्टर द्वारा इस बात की जानकारी परिजनो को नही दी गई। जब परिजन डाक्टर से प्रसूता की हाल चाल लेने गए तो डाक्टर छुपाने लगे। जब परिजनो को शंका होने लगी तो अस्पताल पर हंगामा करने लगे। लोगों के हंगामा करने पर डाक्टर अस्पताल से फरार हो गया।
जब परिजन प्रसूता को लेकर आजमगढ़ जिला अस्पताल पहुंचे तो डाक्टरों ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया। परिजनो ने प्रसूता की लाश को लेकर अहरौला थाने पर हंगामा किया। प्रसूता के पति शैलेंद्र ने अहरौला में डाक्टर के खिलाफ तहरीर दी है। अहरौला थानाध्यक्ष सूनील कुमार दूबे ने बताया कि पीड़ित के तरफ से तहरीर मिल चुकी है। मामले की जांच कर जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
Jan 10 2024, 17:07