/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *हिंदी विश्वभाषा बनने की ओर अग्रसर* Gonda
*हिंदी विश्वभाषा बनने की ओर अग्रसर*

गोंडा । हिंदी विश्वभाषा बनने की ओर अग्रसर है। भारतीय भाषाओं के साथ ही उन सबका नेतृत्व कर रही हिंदी भारतीय संस्कृति के अनूठेपन के साथ समूचे विश्व में फैलती जा रही है।

यह भी ध्यान देने योग्य है कि भारत ने जिस तरह किसी देश पर आक्रमण नहीं किया, उसी तरह भारतीय भाषाएं अपनी असीम विशेषताओं से ही दिग्दिगंत तक विस्तृत होती रहीं। उन्होंने आक्रामक भाव कभी नहीं अपनाया; ये विचार विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी विभाग एलबीएस डिग्री कॉलेज द्वारा आयोजित 'हिंदी का वैश्विक परिदृश्य' विषयक विचार गोष्ठी में विभागाध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने व्यक्त किए।

उन्होंने अध्यक्षीय उद्बोधन में हिंदी की प्रकृति और संस्कृति पर प्रकाश डाला। उन्होंने जानकारी दी कि हिंदी विभाग देवीपाटन मंडल के साहित्यकारों के साथ हिंदी एवं हिंदीतर क्षेत्र के साहित्यकारों पर शोध कार्य भी करवा रहा है। जिसमें दक्षिण भारत की डॉ. चिट्टि अन्नपूर्णा, डॉ. एस. ए. मंजुनाथ सहित देशांतर नार्वे के सुरेश चंद्र शुक्ल, टोरंटो से प्रोफेसर रत्नाकर नारले, प्रो. पुष्पिता अवस्थी, धर्मपाल महेंद्र जैन, तेजेंद्र शर्मा सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय साहित्यकार शामिल है।

महाविद्यालय के शोध केंद्र में आयोजित इस विचार सभा में हिंदी विभाग के प्रो. जयशंकर तिवारी ने कहा कि पिछले वर्षों में महामारी के दौरान हिंदी विभाग द्वारा प्रारंभ किए गए गंगा कावेरी व्याख्यान के अंतर्गत 108 विद्वानों के व्याख्यान संपन्न हुए हैं, जिसमें देश के लगभग सभी मूर्धन्य विद्वानों ने महाविद्यालय के इस अनूठे कार्यक्रम में योगदान दिया। उन्होंने यह भी बताया कि लंदन से प्रसिद्ध कथाकार तेजेंद्र शर्मा, टोरंटो कनाडा से धर्मपाल महेंद्र जैन, उज़्बेकिस्तान से प्रोफेसर उल्फत मुहिबोवा, अमेरिका से डॉ. कविता वाचक्नवी, चीन से डॉ. विवेक मणि त्रिपाठी, सिंगापुर से डॉ. संध्या सिंह और विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस के सचिव रह चुके प्रोफेसर विनोद मिश्र ने भी व्याख्यानमाला में मूल्यवान व्याख्यान दिया है।

पत्रकार आर.जे. शुक्ला ने हिंदी पत्रकारिता के द्वारा हिंदी के प्रसार को रेखांकित किया उन्होंने कहा कि मुद्रण और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिता ने हिंदी को न केवल आसेतु हिमालय फैलाया है बल्कि देश की सीमाओं का संतरण कर देशांतर में भी उसका विजय ध्वज लहराया है।

हिंदी विभाग के सहायक प्रोफेसर अच्युत शुक्ला ने साहित्य और सिनेमा के द्वारा हिंदी के प्रचार-प्रसार को विस्तार से प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि हिंदी सिनेमा ने हिंदी को अंतरराष्ट्रीय बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाया है; इसके साथ ही अन्य वाणिज्यिक कर्म से भी हिंदी फलती-फूलती रही है।

एमए उत्तरार्द्ध हिंदी के विद्यार्थी पुष्कर बाबू ने कहा कि हिंदी दूब की तरह पूरी विनम्रता और हरीतिमा के साथ वसुधा-व्यापिनी हो रही है उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी भारतीय संस्कृति और भारतीय भाषाओं विशेष रूप से हिंदी की है।

*14 जनवरी तक छात्रवृत्ति के लिए करें आवेदन*

गोण्डा । जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी ने जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं कक्षा 9 व 10 में अध्यनरत छात्र छात्राओं को अवगत कराते हुए बताया कि पूर्वदशम छात्रवृत्ति के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि आगामी 14 जनवरी तक नियत की गई है। इसके साथ ही छात्रों द्वारा भरे गए आवेदन पत्र को शैक्षिक संस्था द्वारा ऑनलाइन सत्यापित तथा अग्रसारित करने की तिथि 19 जनवरी 2024 तक निर्धारित है।

*स्वच्छता वॉरियर्स करेंगे मूल्यांकन, 26 जनवरी को जारी होंगे नतीजे*

गोण्डा । आगामी 15 जनवरी से जनपद के सभी सरकारी दफ्तरों का स्वच्छता के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के सरकारी दफ्तरों में स्वच्छ संस्कृति विकसित करने की दिशा में यह कदम उठाया है। स्वच्छ कार्यालय प्रतिस्पर्धा 2.0 के आयोजन का फैसला लिया गया है।

इस बार इस प्रतिस्पर्धा को जनपद स्तरीय सभी कार्यालयों के लिए प्रतिभाग करना अनिवार्य कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने साफ किया है कि यह दूसरा अवसर है। इस बार मूल्यांकन में खराब प्रदर्शन करने वाले कार्यालयों और उनके जिम्मेदारों पर कार्यवाही तक की जा सकती है।

बता दें, जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सरकारी कार्यालयों में जनपदवासियों को साफ और स्वच्छ माहौल उपलब्ध कराने के लिए बीते सितम्बर माह में स्वच्छ कार्यालय प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया था।

अक्टूबर में दफ्तरों का मूल्यांकन कराया गया।

.नवम्बर में दीपावली के अवसर पर वनटांगिया ग्राम में आयोजित महोत्सव में प्रमाण पत्रों के वितरण के साथ ही कार्यालयों में स्थितियों को बेहतर करने की हिदायत दी थी। स्वच्छ कार्यालय प्रतिस्पर्धा 2.0 कराने की भी घोषणा की थी।

विभागों का होगा पंजीकरण, स्वच्छता वॉरियर करेंगे मूल्यांकन

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि एक ऑनलाइन पंजीकरण फार्म जारी किया गया है। विभागों को इसमें पंजीकरण कराना होगा।

उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचनाओं के आधार पर द अर्बन लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम (ट्यूलिप) के तहत इंटर्नशिप कर रहे स्वच्छता वॉरियर्स इनका मूल्यांकन करेंगे। मूल्यांकन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होगी। 26 जनवरी को प्रमाण पत्रों का वितरण किए जाने की तैयारी है।

कार्यालय परिसर में यह व्यवस्था करने होगी सुनिश्चित

कार्यालयाध्यकों को स्वच्छता सुनिश्चित करने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत, फर्नीचर, पंखे, लाइट, ए.सी., लिफ्ट आदि जैसे बुनियादी ढांचे की नियमित सफाई और रख-रखाव सुनिश्चित करेंगे।

शौचालय की सफाई और प्रसाधन सामग्री यानी हैंडवाश, पेपर रोल की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगें। शौचालयों में नेफ़थलीन बॉल्स की व्यवस्था करनी होगी। पानी की टंकियों और पीने के पानी के कूलरों की सफाई सुनिश्चित करेंगे।

कूड़ा-कचरा फैलने से रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में कूड़ेदानों का प्रावधान किया जाए। गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग कूड़ेदान की व्यवस्था की जाए। कूड़ेदान की नियमित सफाई सुनिश्चित करेंगे।

यह व्यवस्थाएं भी करनी होगी

• कूड़ा फैलाने/थूकने/खुले में पेशाब करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाए।

• सभी कर्मचारियों के लिए अपने संबंधित कार्यालय कक्षों को साफ और स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता करें।

• प्रतिदिन कम से कम दो बार बाहरी क्षेत्रों की सफाई करना सुनिश्चित करें।

•कचरा डंपिंग स्थल की सफाई सुनिश्चित करें।

• जैविक (बायोडिग्रेडेबल) कचरे का परिसर में ही यथासंभव निस्तारण सुनिश्चित करें।

*218 छात्रों ने दी अभ्युदय कोचिंग की प्रवेश परीक्षा*

गोण्डा । समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया गया।

शहर के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय जेल रोड में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 218 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कोर्स कोआर्डिनेटर द्वारा बताया गया की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र में 100 प्रश्नों का समाकलन किया गया था जिसमें सामान्य ज्ञान, हिंदी, गणित व तर्क शक्ति के प्रश्नों को सम्मिलित किया गया था।

प्रश्न पत्र आगामी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 10 जनवरी को जारी किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद 11 जनवरी से कोचिंग की कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत आईएएस, पीसीएस एनडीए, सीडीएस, नीट, जेईई व एसएससी की परीक्षाओं की तैयारी करने के इच्छुक छात्रों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती।

*आयुक्त की अध्यक्षता में होगी बैठक*

गोण्डा । बुधवार को आयुक्त सभागार में अटल आवासीय विद्यालय के संचालन हेतु गठित मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई है।

बैठक की अध्यक्षता देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र द्वारा की जाएगी। बैठक में प्रवेश परीक्षा के संचालन हेतु नोडल अधिकारी को नामित करने, आवेदन पत्रों के वितरण, परीक्षा केंद्र के निर्धारण आदि कई बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

*जिलाधिकारी ने मतदान के लिए ग्राम वासियों से किया जन संवाद*

*गोण्डा ।मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायतों में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

तहसील सदर गोण्डा की ग्राम पंचायत बेसिया चैन, रूक्मंदपुर, तेंदूआपुर चौखड़िया व निधि नगर में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जन संवाद कार्यक्रम में ग्राम वासियों से बातचीत कर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया।

उन्होंने गांव के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि गांव के सभी लोग शत प्रतिशत मतदान करें। सभी ग्रामवासी ग्राम प्रधान के लिये होने वाले चुनाव की तरह ही सक्रियता दिखाते हुए देश के प्रधानमंत्री के लिए होने वाले चुनाव में भी अपना शत प्रतिशत मतदान करें।

आपका एक वोट भारत की बनने वाली अगली सरकार का फैसला करेगी इसलिए आपका एक-एक वोट बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं का मतदान बढ़ाने के लिये महिलाओं को भी जागरूक किया।

उन्होंने महिलाओं से कहा कि वह अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करें। देश के लोकतंत्र में जितना हक पुरुष के वोट का है उतना ही हक महिलाओं के वोट का भी है। जिलाधिकारी ने बीएलओ को निर्देश दिए कि वह 18 से 19 वर्ष तक के नये युवाओं का वोट अवश्य बनाएं। अपने मनपसंद प्रत्याशी को ही वोट दें।

जन संवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा कि प्रत्येक मतदाता को अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट देने का पूरा अधिकार है। प्रत्येक मतदाता अपने मनपसंद प्रत्याशी को बिना किसी भय, डर, लालच व दबाव के अपना वोट दें। जिलाधिकारी ने सभी ग्राम वासियों को आश्वासन दिया कि आपके मताधिकार के प्रयोग के बीच किसी भी असामाजिक तत्व को नहीं आने दिया जायेगा। आपका मताधिकार का अधिकार संवैधानिक अधिकार है किसी भी व्यक्ति को इस अधिकार का हनन करने की इजाजत नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा मतदान के बीच अव्यवस्था फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो।

इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों के द्वारा बताई गई जनसमस्याओं को भी अधिकारियों के माध्यम से निस्तारित करवाया। उन्होंने जनशिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारी को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बीडीओ, ग्राम प्रधान, बीएलओ, सचिव व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

*ईश्वर उपासना का मार्ग है सदकर्म : आचार्य अतुल महाराज*

नवाबगंज (गोंडा) । क्षेत्र के महंगूपुर गांव स्थित कपिल आश्रम में चल रही श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास आचार्य अतुल द्विवेदी महाराज ने धुंधकारी की कथा का वर्णन किया।

कथा व्यास ने कहा कि प्रसव पीड़ा से बचने के लिए धुंधुली ने पति द्वारा संतान प्राप्ति के लिए लाये हुए फल का त्याग कर दिया। और चोरी से वह फल गाय को खिला दिया। तदोपरान्त फिर भी धुंधुली ने गर्भ धारण किया और अपने गलत आचरणों के चलते धुंधकारी जैसे पापी पुत्र को जन्म दिया। वही धुंधकारी अपने माता पिता की मृत्यु का कारण बना।

आज प्रायः देखने को मिल रहा है कि माता पिता बच्चों को संस्कार,शुद्ध आचरण, धार्मिक शिक्षा नहीं दें रहे। जिनके कारण संतान कुमार्गी होती जा रही है। धुंधुली बन रही माताओ के यहां धुंधकारी जैसे पुत्र जन्म ले रहे हैं। वही अपने माता पिता को यातनाएं दें रहे हैं।

गोकरण जैसे पुत्र के लिए बच्चों को सदकर्म सिखाये। ताकि पूरे कुल का उद्धार हो सके। उन्होंने कहा कि आज प्रायः ज्यादातर लोग परेशानियों में आने के बाद ईश्वर आराधना करते हैं। किन्तु अपने कर्मों की तरफ ध्यान नहीं देते। बुरे कर्मो का त्याग ही ईश्वर की सच्ची उपासना है। ऐसा करने से ईश्वर कृपा प्राप्त होने में कोई शंका नहीं।

कथा में मुख्य यजमान आनंद तिवारी सर्वोदयकृष्ण पांडेय, ननके पांडेय, शौनक पांडेय, राजन, बृजेन्द्र मिश्र, लल्लू यादव, डिप्टी मिश्रा, कमलेश सिंह, प्रियांशु आदि लोग उपस्थित रहे।

*अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने थाना कौडिया का किया औचक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय द्वारा थाना कौड़िया का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें थाना परिसर, कार्यालय, CCTNS, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, आरक्षी बैरक, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिकार्डों को अद्यावधिक करने व साफ सफाई रखने एवं महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण कराने हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, मासिक निरीक्षण रजिस्टर व अपराध रजिस्टर का अवलोकन कर सभी अभिलेखो को अद्यावधिक रखने के निर्देश दिए।

तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने की पुलिस फोर्स के साथ कस्बा कौड़िया बाजार में पैदल गस्त कर आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया।इस मौके पर थानाध्यक्ष कौड़िया योगेश प्रताप सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*रोजगार मेले में 87 युवाओं को मिला जाॅब*

 गोण्डा । सोमवार को पं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत नवाबगंज में विकास खंड में लगे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन बीडीओ नवाबगंज डा0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह व जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन प्रभु नाथ मिश्रा व ग्राम प्रधान सिरसा दुर्गा प्रसाद सिंह द्वारा किया गया।

मेले में 10 प्रतिष्ठित कम्पनियां यजाकी इण्डिया, ब्राइट फ्यचर प्रा0लि0, डिक्सिन प्रा0लि0, इन्टास प्रा0लि0, फ्रीडम इम्प्लायबिल्टी एकेडमी, एस0एस0 ग्रुप ऑफ मैनपावर, टीडीके इण्डिया प्रा0लि0, श्री कृष्णा प्रा0लि0, नैपिनों आटो एण्ड इलेक्ट्रानिक्स लि0, मेडिकेट प्रा0लि0 कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष विकासखण्ड के युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया है। 

इस मेले में विकासखण्ड के 565 युवाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए लगभग 275 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमें हिमांशी कौशल, रिंकी यादव, नीलम, दीपा कौशल अंजनी वर्मा, सौरभ, श्याम जी, मंदीप कुमार द्विवेदी, सहित लगभग 87 युवक/युवतियों को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया।

इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत रवि कुमार मिश्र, जिला समन्वयक प्रभु नाथ मिश्रा, जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिग्विजय सिंह पटेल, डीपीएमयू से आदर्श कश्यप व वि0ख0 कार्यालय के समस्त कर्मचारी, प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहै।

*यातायात नियमों का पालन करने वाले कर्मचारियों व किसानों को प्रशस्ति पत्र देखकर किया गया सम्मानित*

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय द्वारा सोमवार को सड़क_सुरक्षा_सप्ताह के तहत मिर्जापुर चीनी मिल में आयोजित यातायात जागरूकता अभियान में किसानों एवं कर्मचारियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।

गन्ना ट्राली में आने वाले किसानों को ट्राली-टैक्टर के पीछे रिफ्लेक्टर लगवाने, खड़े/लाइनों में क्रमवार टैक्टर-ट्राली को खड़ा करने, ट्रैक्टर–ट्राली के नीचे न सोने, आगे पीछे एव नीचे देखकर ही आगे बढाने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक सावधानी रखने हेतु बताया गया।

यातायात जागरूकता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा उपस्थित किसानों एवं कर्मचारियों को बताया गया कि स्वय व अपने परिवार के सदस्यों को वाहन चलाते समय मोबाइल फोन, ईयर फोन का प्रयोग न करें, दो पहिया वाहन पर चालक तथा पीछे बैठे व्यक्ति हेलमेट सदैव प्रयोग करे, चार पहिया वाहन चालको को सीटबेल्ट का प्रयोग करने, वैध परिमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, बीमा एवं प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र पास रखने, वाहनों में निर्धारित सवारी बैठाने एवं निर्धारित गतिसीमा में वाहनों को चलाने, वाहन चलाते समय मादक पदार्थो का प्रयोग न करने के लिए बताया गया।

यातायात नियमों का पालन करने वाले किसानों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व पेन देखकर उन्हें सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज, पुलिस व मैजापुर चीनी मिल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।