*चंदौली : नाबार्ड के तत्वाधान में एफपीओ की कार्यशाला हुई*
अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली/ : जनपद में डीएम चंदौली निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में मंगलवार को बडौदा यू.पी. बैंक, चन्दौली के क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में एवं नाबार्ड के तत्वधान में FPO की कार्यशाला संपन्न की गई किसान उत्पादक संघों की महत्ता पर बल देते हुए जिलाधिकारी ने FPO की उपयोगिता, किसानों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान में FPO की भूमिका पर उपस्थित सहभागियों को अवगत कराते हुए FPO का भविष्य अति उज्जवल होने का विश्वास दिलाया।
जिलाधिकारी ने FPO गठन मे विधिसम्मत नियामक बिन्दुओं की अनुपलना पर विशेष बल दिया।
कार्यक्रम में तनुज कुमार सेन, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड ने कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य वर्णित करते हुए FPO के संबंध में व्याप्त भ्रांतियों को इस कार्यशाला के माध्यम से दूर करने का आश्वासन दिया।
बडौदा यूपी बैंक चंदौली क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पी के सिंह ने बैंक की तरफ से आश्वस्त किया की FPO को बैंक की शाखाओं से पूर्ण सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम मे प्रशिक्षण देने हेतु पधारे कंपनी सेक्रेटरी सुमित सिंह ने उपस्थित सहभागियों से FPO पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक, यूनियन बैंक आफ इंडिया, मनोज बरनवाल ,मुख्य प्रबंधक बी बी तिवारी एवं SBI के मुख्य प्रबंधक निशांत, FPO डीएस निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विभिन्न FPO तथा शाखा प्रबंधक आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन अमोल कुमार अग्रवाल मुख्य प्रबंधक बडौदा यूपी बैंक ने किया।
Jan 09 2024, 20:12