/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला: विधायक साविता महतो ने ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में किया पांच विकास योजनाओ का उद्घाटन। saraikela
सरायकेला: विधायक साविता महतो ने ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में किया पांच विकास योजनाओ का उद्घाटन।


सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में विधायक योजना से स्वीकृत पांच विकास योजनाओ का उद्घाटन मंगलवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। 

इस दौरान विधायक ने कहा पांचो योजनाओ का निर्माण 28 लाख 62 हजार 7 सौ रुपये से कराया गया। जिसमें नदीसाई पंचायत के नारों में सालो किस्टो के घर से निरो लायक के घर तरफ 450 फीट पीसीसी 5 लाख 99 हाजार 2 सौ रुपये, गुदढ़ी पंचायत के जाहेरडीह में मनोहर प्रमाणिक के घर से तालाब तक 3 सौ फीट पीसीसी का निर्माण 4 लाख 50 हजार रुपये, गौरांगकोचा पंचायत के प्रखंड कार्यालय के सामने बिरसा मुंडा चौक से कॉलोनी तक 550 फीट पीसीसी पथ का निर्माण 7 लाख 51 हजार रुपये, गौरांगकोचा गिड्डू मांझी के घर के नजदीक से जोहार मांझी तालाब तक 3 सौ फीट पीसीसी 4 लाख 29 हजार 5 सौ रुपये व सिलदा में रोहिण कर्मकार के घर से नेहला मांझी के घर तक 450 फीट पीसीसी पथ का निर्माण 6 लाख 33 हजार रुपये कि लागत से कराया गया।

 विधायक ने कहा ग्रामीणों का मांग को देखते हुए उक्त सभी योजनाओं का निर्माण कराया गया है। योजना का निर्माण से ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, अंचल अधिकारी दीपक प्रसाद, प्रमुख गुरुपोदो मार्डी, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, पशुपति बागची, गणपति कैवर्त, सपन सिंहदेव, पंचान्न पातर, सुधीर उरांव, शनिक मांझी, किसुन किस्कु, अमित सिन्हा, विभीषण महतो, गोविन्द बेसरा, इंद्रजीत सोरेन समेत आदि काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

चाईबासा : पोटो हो के वंशजों की 62 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा बरकरार, वंशज दूसरों के खेतों में मजदूरी को विवश


चाईबासा : कोल्हान में दुर्भाग्यपूर्ण कहें या नियति की मार, जिस वीर शहीद पोटो हो ने जंगल, जल व जमीन की रक्षा के लिये अपनी जान की कुर्बानी तक दी थी उसी पोटो हो के वंशजों की पुश्तैनी जमीनों पर अवैध कब्जा आज भी बरकरार है।

 वंशजों का दावा है कि अंचल कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री तक से वे न्याय की गुहार लगा चुके हैं। बावजूद नतीजा सिफर ही है। पोटो के वंशज जापान पुरती, रमेश पुरती, जगन्नाथ पुरती, मंगल पुरती समेत अन्य वंशजों का आरोप है कि उनकी करीब 62 एकड़ पुश्तैनी जमीन पर कुछ लोगों का अवैध कब्जा है। 

कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां ने सोमवार को राजाबासा का दौराकर इस अवैध कब्जे की अद्यतन स्थिति जानी और मदद का आश्वासन दिया। पोटो हो के वंशजों ने बताया कि यह कब्जा तीस वर्ष पुराना है। गरीबी की वजह से कोर्ट में लड़ने की ताकत भी अब नहीं रही। 

कब्जेदार जमीन पर खेतीकर उसका लाभ ले रहे हैं और हमलोग दूसरों के खेतों में मजदूरी करने को विवश हैं। सरकार हमें हमारी जमीनें वापस दिलाये। बस हम यही चाहते हैं। 

पोटो हो को शहीद और राजाबासा को शहीद ग्राम का प्राप्त है दर्जा

सेरेंगसिया घाटी युद्ध में कोल विद्रोह की अगुवाई करनेवाले वीर शहीद पोटो हो को शहीद का सरकारी दर्जा प्राप्त है। साथ ही उनके गांव राजाबासा, जो जगन्नाथपुर प्रखंड में आता है, को भी शहीद ग्राम का सरकारी दर्जा हासिल है। फिर भी उनके वंशजों का ये हाल है। जबकि पोटो हो के नाम से राज्य में एक योजना भी चलती है। ऐसे में भी वंशजों का ये हाल बना हुआ है। उपेक्षा की ये हद है। 

दर्जभर से अधिक हैं पोटो हो के वंशज

राजाबासा में एक दर्जन से अधिक पोटो हो के वंशज रहते हैं और अत्यंत ही गरीब हैं। अधिकत्तर वंशज निरक्षर भी हैं। पोटो हो के वंशजों में रासिका पुरती, सुकुमारी पुरती, शांति पुरती, लवली पुरती, अजूबा पुरती, पायल पुरती, राजेंद्र पुरती, रश्मि पुरती, रूपा पुरती, जापान पुरती, समीरा पुरती, मंगल पुरती, रमेश पुरती, जगन्नाथ पुरती समेत अन्य शामिल हैं। 

जांच के बाद क्या हुआ पता नहीं : वंशज

पोटो हो के वंशजों ने बताया कि एक साल पहले इस मामले की जगन्नाथपुर अंचल कार्यालय की टीम ने गांव आकर जांच की थी। लेकिन बाद में इसका क्या हुआ पता नहीं। लेकिन हमें न्याय नहीं मिला। वंशजों ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व सेरेंगसिया में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनको किचन सेट तथा मोबाईल देकर सम्मानित किया था। 

शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण : विनोद सावैयां

 कोल्हान भूमि बचाओ समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां ने कहा कि कुछ वर्ष पहले वंशजों की ओर से उपायुक्त से अवैध कब्जे की शिकायत की गयी थी। थोड़ी बहुत मामले की जांच हुई थी। लेकिन बाद में मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। पोटो हो के वंशजों के साथ इंसाफ होना चाहिये। इसके लिये समिति आवाज बुलंद करेगी।

चांडिल : डैम जलाश्य में उमड़ने लगा है सैलानियों का भीड़,

सरायकेला : कोल्हान के एक मात्र बहुउद्देशीय परियोजना के तहत बनाए गए। चांडिल डैम 22 हजार हैक्टर जमीन पर यह जलाशय फैला हुआ है ।इस  जलाशय में कुदरत का करिश्मा का नजारा देखने को मिलता है।

116 गांव 84 मौजा के लोग इस जलाशय में जल मग्न हो चुका है।इस परियोजना के कारण लोग सिर्फ बेघर हीं नही हुए बेरोजगार भी हुए हैं ।लेकिन सैलानियों।के आगमन से। कुछ।लोगों को रोजगार भी।मिलने लगा है।

शिक्षित और कर्मठ युवक विजय महतो यहां होटल का संचालन करते हैं, और पर्यटकों के दिलो में बसे हुए हैं।। रोजगार की तालाश में विजय महतो भटकते हुए कोई राज्यों में कार्य किया था, रोजगार से जो रुपया मिला था उसी से एक छोटा सा होटल खोला और धीरे धीरे आज एक प्रतिष्ठित दुकानदार के रूप से प्रचलित हो गए हैं। 

 पश्चिम बंगाल।उड़ीसा ,बिहार ,झारखंड राज्य के कोने कोने पर्यटक विजय होटल में परिवार के साथ भोजन का लुप्त उठाते हैं।।आज तक किसी पर्यटको से कोई शिकायत नही।मिली।

बिगत 15 बर्ष से चांडिल नौका बिहार में पर्यटकों को सेवा दे रहा है । विभिन्न प्रकार के व्यंजन की व्यवस्था यहां रहता है जिसका पर्यटक यहां लुत्फ उठाते हैं।

 इस क्षेत्र के जंगल और प्राकृतिक वादियों के बीच साथ ही सुवर्णरेखा नदी जलाशय के तट पर यह होटल आज लोगों के लिए जरूरत बन गयी है। 

नौका बिहार बोटिंग स्थल से सटे यह होटल का नजारा देखेने को मिलता ,भोजन करते हुए जलाशय को निखारना और बोटिंग करते हुए लोगो देखना।एक अद्भुत नाजरा होता है।

सरायकेला : कोल्हान के सभी प्रखंडों के सरकारी स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए ‘सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ’ अभियान की शुरुआत

सराईकेला: स्कूलों में ‘सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ’ अभियान शुरू करने का उद्देश्य छात्रों की उपस्थिति बढ़ाना और बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों का दोबारा नामांकन कराना है।

शिक्षा सचिव के रविकुमार व्यक्तिगत रूप से कार्यक्रम के कार्यान्वयन की निगरानी कर रहे हैं। 

अभियान के राज्य पदाधिकारी बादल राज को जिले में चलाई जा रहे ‘सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ’ अभियान की जानकारी दी जा रही है, 

‘सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ’* अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के साथ-साथ आउट ऑफ स्कूल व ड्रॉप आउट बच्चों को भी स्कूल लाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला की फील्ड मैनेजर मोहम्मद अशफाक हुसैन ने दी

प्रत्येक गांव में प्रत्येक बच्चे को एक सीटी प्रदान की जाती है और उसे 20 से 25 बच्चों को स्कूल लाने का काम सौंपा जाता है।

प्रत्येक गांव में एक नामित मॉनिटर के नेतृत्व में, स्कूल की वर्दी पहने छात्र सुबह 8 बजे स्कूल जाते समय सीटियाँ बजाते हैं।

यह माता-पिता के लिए एक संकेत के रूप में कार्य करता है कि स्कूल खुला है, और उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करता है।

सीटी ग्रामीण क्षेत्रों में एक अलार्म के रूप में कार्य करती है, जो माता-पिता और बच्चों दोनों को स्कूल के लिए तैयार होने के लिए प्रेरित करती है।

यह अभियान स्कूल बंद होने जैसे बहानों पर अंकुश लगाने, छात्रों में जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने में प्रभावी साबित हो रही है

जिन बच्चों को सीटी बजाने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है उनमें मजबूत प्रबंधन और नेतृत्व कौशल भी विकसित होता है।

सरायकेला :उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक,पंचायतों को फाइव स्टार रेटिंग के रुप में विकसित करने के दिए गए निर्देश

 सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में आज जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला के अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक मे उपायुक्त नें अभियान अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों का बिंदुवार समीक्षा कर 31 जनवरी तक लक्ष्य निर्धारित करते हुए अधिक से अधिक पंचायतों को फाइव स्टार रेटिंग के रुप में विकसित करने के निदेश दिए। 

बैठक के दौरान जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा कर हर घर जल,गांवों को सत्यापित कर GIO TAG करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं का नियमित समीक्षा करने तथा सम्बन्धित पदाधिकारियों की जवाबदेही तय कर योजनाओं को निर्धारित समयावधी में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

 बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि पूर्व के संचालित ऐसी योजनाएं जिनकी कार्य पूर्ण हो चुकी है उनकी सत्यापन कराकर सभी प्रविष्टियां ऑनलाइन अपडेट करें। इस दौरान उपायुक्त नें विभाग द्वारा कचरा उठाव के लिए खीरीदी गई 26 वाहनों को DPM जसलपीएस के साथ आपसी तालमेल स्थापित कर SHG ग्रुप के सदस्य के बीच वितरण करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो में पेयजल एवं शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की, जिसमे कार्य प्रगति धीमा पाए जाने पर उपायुक्त नें कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तथा सम्बन्धित जिला समन्वयक को शोकॉज करते हुए कार्य योजना निर्धारित कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

बैठक मे उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, कार्यपालक पदाधिकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री रंजीत ठाकुर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सत्य ठाकुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील सिंह, DPM JSLPS एवं अन्य उपस्थित रहें।

सरायकेला : उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक


बेहतर कार्य प्रणाली के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का उप विकास आयुक्त ने दिया निर्देश

सरायकेला: उपायुक्त के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई के अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोऑर्डिनेशन कमिटी (बैंकर्स) की बैठक आहूत की गई।

 बैठक उप विकास आयुक्त के द्वारा क्रेडिट-डेबिट अनुपात, कृषि क्षेत्र में उपलब्धि, एमएसएमई, केसीसी, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा ऋण, स्वयं सहायता समूह, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन समेत विभिन्न बिन्दुओ का क्रमवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 इस दौरान सभी शाखा प्रबंधक को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप क्रियान्वयन, विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार करने, कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन प्राप्त करने हेतू विशेष कैंप लगाकर योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने तथा राज्य एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे PMEGP PMFME, KCC , कृषि लोन इत्यादि सम्बन्धित प्राप्त आवेदन में शत-प्रतिशत योग्य लाभुको को लाभ प्रदान करने के निदेश दिए वही PMEGP के शत प्रतिशत लाभुकों का E-KYC कराने के निदेश दिए।

 बैठक के दौरान विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शाखा प्रबंधकों के सराहना करते हुए सभी शाखा प्रबंधकों को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए विभिन्न क्षेत्र में बेहतर कार्यों का निष्पादन करने के निदेश दिए गए।

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त नें कहा कि बैंक शाखाओ में आम जनता को बेहतर सुविधा मिले, बैंक कर्मी लोगो के साथ सहयोगात्मक भाव से मिलकर नियमानुसार उनके समस्याओं का निराकरण करें यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समाज तथा परिवार के विकास में बैंक का अहम योगदान है, लोग उम्मीद और विश्वास से बैंक शाखा में आते है अनावश्यक किसी भी योग्य लाभुकों का आवेदन रिजेक्ट ना हो यह सुनिश्चित करें करें। 

उन्होंने कहा कि आपका सहयोग से सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य लबों को तक पहुंचाई जाती है, किसी भी परिस्थिति में भेदभाव या किसी भी आम जनमानस से अभद्रतापूर्ण व्यवहार बर्दास्त नहीं की जाएगी। अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी पूर्वक करें ताकि सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा सके।

 बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री वीरेंद्र कुमार शीत, डीएम जीआईसी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक निदेशक आरसेटी तथा विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक/डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सरायकेला ब्रेकिंग : फर्जी तरीके से किसी पोलटिकल पार्टी का वाहन में नेम प्लेट लगाकर बकरी चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, पुलिस से की गई शिकायत

भाजपा युवा मोर्चा के नेता अशोक महतो ने आरोप लगाया कि इस क्षेत्र में बकरी चोरी करने वाले चोरों का एक गिरोह सक्रिय है जो गाड़ी में किसी राजनीति दल का फर्जी तरीका से बोर्ड लगा कर इस तरह के काम को अंजाम देते हैं ताकि पुलिस और जनता के आंख में धूल झोंक सके।

आज इसी तरह बकरी चोरों के एक गिरोह का पीछा कुछ युवकों द्वारा किया गया लेकिन वे भागने में सफल रहे

बताया जाता है कि ये लोग एक मारुति वैन का उपयोग करता है तथा विभिन्न डिजाइन का अलग अलग गाड़ी में नेम प्लेट लगा कर इस घटना को अंजाम देता है।

 इस मामले को लेकर आज बजरंग दल और भाजपा युवा मोर्चा के आकाश महतो के अगुआई में इस चोर गिरोह का खुलासा किया गया।

इस मामले में उक्त नेताओं के अगुआई में कुछ लोग थाना पहुंचे तथा इस तरह की घटना की जानकारी दी।पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सरायकेला:चांडिल डैम शीशमहल में योग कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित


सरायकेला :- भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति, एवं महिला पतंजलि योग समिति के संयुक्त तत्वावधान में चांडिल डैम के तलहटी पर स्थित एमपी थियेटर में सरायकेला खरसवां जिला स्तरीय योग कार्यकर्त्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। 

सम्मेलन का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कमलों गया। समारोह का संचालन भारत स्वाभिमान के सरायकेला खरसवां जिला प्रभारी डा. बंक बिहारी महतो ने किया। 

कार्यकर्त्ता सम्मेलन में उपस्थित योग साधक साधिकाओं को संबोधित करते हुए भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी राम जीवन पांडे ने योग को परिभाषित करते हुए कहा कि नियमित योग अभ्यास स्वस्थ जीवन जीने का एक महत्वपूर्ण निशुल्क कला है। 

उन्होंने कहा कि प्राणायाम द्वारा कोरोना को भी ठीक किया जा सकता है। अब योग विज्ञान के प्रशिक्षण से रोजगार का साधन और सामाजिक सम्मान भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अनेक मनीषियो और अन्य उपासको की दृष्टि से जीव और परमात्मा का मिलन ही योग बताया गया है। अतः युजिम् योगे धातु से योग शब्द निष्पन्न माना जाता है परन्तु महर्षि पतंजलि ने समाधि अर्थ में योग षब्द का प्रयोग किया है। 

योग तो वैदिक परंपरा से लेकर आज तक चला आ रहा है। गीता में भगवान कृष्ण अनेक प्रकार के योगों का ज्ञान अर्जुन को प्रदान करते है और उनमें से सांख्य दर्शन तथा योग दर्शन को प्रमुख बताते हुए योग की महत्ता का प्रतिपादन करते है। 

इस दौरान योग भवन बांदू से योग विज्ञान में डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा करने वाले विद्यार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया। योग साधक साधिकाओं ने विभिन्न प्रकार के आसन की प्रस्तुति दी। 

इस अवसर पर भारत स्वाभिमान राज्य प्रभारी राम जीवन पांडे, सह राज्य प्रभारी रास बिहारी जी, किसान पंचायत प्रभारी कर्म कुइरि, सोशल मीडिया प्रभारी सतीश जी, पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी अजय झा, सरायकेला खरसावां जिला पतंजलि जय समिति प्रभारी नील रतन खां, जिला किसान पंचायत प्रभारी अविनाश महतो, योग विस्तारक प्रभारी आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : चांडिल डैम जलाशय में दूसरी संडे के दिन भी रहा गुलज़ार,पर्यटकों की उमड़ी भीड़

  


 सरायकेला : कोल्हान के चांडिल डैम जलाशय में जनवरी 2024 की दूसरी संडे को पर्यटकों उमड़ी भीड़ , सैकडो की तादात में पर्यटक पश्चिम बंगाल से पहुंचे आपने परिवार के साथ उठाया बोटिंग का लुप्त ,इस बर्ष डैम जलाशय में झारखंड राज्य के साथ पश्चिम बंगाल ,उड़ीसा, छत्तीसगढ़ ,बिहार आदि राज्य से पहुंचे पर्यटक का देखा जनसैलाव। जनवरी के दुसरी संडे को सबसे ज्यादा पर्यटकों पहुंचे पश्चिम बंगाल कलकात्ता से रेशमी  देवी ने बताया चांडिल डैम नौका बिहार जलाश्य का पानी नीला और साफ झलक रहा हे, चारो ओर जंगल एवं प्राकृतिक हराभरा  इन वादियों मनोरम का दृश्य देखने लाईक है जिसे मन को महो लेता है।

 बोटिंग के दौरान पानी की उथलपुतल साथ ही ठंड हवा से एक अनुभव अलग ही मजा आता , जिसको भुला पाना मुश्किल हो जाता इन यादों को हम लोग पश्चिम बंगाल लेजाते है, ओर बार बार आने की मन करता है। नौका बिहार स्थल के सभी दौकानों में खाना लाजवाब रहता,लोगो का विश्वास माननीय हे।आपको बता दू दूसरी संडे को पर्यटक नौका बिहार के बोटिंग की लुप्त उठाया ,ओर पिकनिक स्पॉट पर रहे दिन गुलजार , बच्चे से लेकर बुजुर्ग भी मस्त होकर घूमने लगा चांडिल जलाश्य का पानी नीला और चारो ओर जंगल पहाड़ों से घिरे होने कारण इस जलाशय का दृश्य आपने आप एक अद्भुत हे,पर्यटक प्रेमी इन वादियों को आपने कैमरे में सेल्फी लेकर एक याद लेकर आपने आपने घर जाते। 

हमारे झारखंड राज्य में जंगल और प्राकृतिक से हरा भरा हे साथ ही कोई जल प्रभात देखा जाता , जिसे इस राज्य का पहचान खुद बनाते है।

गिरिडीह:क्रूरतापूर्वक 85 पशुओं को लोड कर बधशाला ले जाने के क्रम में पुलिस ने वाहन पकड़ा, पशु समेत वाहन जब्त,चालक ,उपचालक गिरफ्तार


 

गिरिडीह:पुलिस ने पशुओं को क्रूरतापूर्वक लाद कर 

स्लॉटर ले जाए जाने के क्रम में दो ट्रकों को पकड़ा और 85 पशुओं को मुक्त कराया।

पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को प्राप्त सूचना कि कोडरमा की ओर से बिरनी के तरफ होकर धनबाद की ओर जाने वाली मार्ग पर अवैध तरीके से पशुओं को ट्रक में लोडकर ले जाया जा रहा है । तत्पश्चात बिरनी थाना पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई किया गया। उक्त जाँच में ग्राम माखमारगो के पास वाहन चेंकिग के दौरान दलांगी बंगराकला की ओर से एक ट्रक आगे दिखाई दिया जिसे रोक गया परंतु वो गाडी को बढ़ाकर भगाने का प्रयास किया। 

परंतु उसे मंझिलाडीह के पास उक्त ट्रक को रोका गया। जिसके उपरांत वाहन का जाँच किया गया।जिसमें जानवरों को कूर्रतापूर्वक लेकर जाया जा रहा था। उसी के ठीक कुछ ही देर बाद पुलिस को उसी रास्ते पर गाम-माखमारगो के तरफ से एक और ट्रक आते दिखाई दिया।जिसे भी जाँच करने पर उसमें भी जानवरों को ठुस हुँस कर ले जाया जा रहा था। दोनों ट्रक पर लदा जानवरों का कागजात मांगने पर साथ चल रहे चालक सहयोगियों के द्वारा कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया। तदोपरांत वाहन एवं जानवरों को जप्त किया गया।जिसमें कुल 85 (बछडा) जानवरों को जप्त किया गया।जिसे बधशाला के लिए लेकर जाया जा रहा था। 

इस क्रम में ट्रक सं जेएच-09-बी0डी0-9223 पर सवार 01 चालक नन्दे कुमार उम्र 21 वर्ष करीब पिता स्व श्री यादव साकिन लाखबतविगहा, थाना गोविन्दपुर, जिला नवादा (बिहार) और उपचालक कुन्दन कुमार उम्र 20 वर्ष करीब पिता इन्द्रदेव यादव साकिन चमरडीहा, थाना राजगीर, जिला नालन्दा (बिहार), मो शम्स तबरेज उम्र 38 वर्ष पिता स्व ईस्लाम कुरैशी ग्राम हरिहरगंज थाना नासरीगंज, जिला रोहतास (बिहार), सरफराज आलम उम्र 32 वर्ष करीब पिता स्व जलील कुरैशी ग्राम हरिहरगंज थाना नासरीगंज, जिला रोहतास (बिहार) एवं ट्रक सं० जे०एच० 04 एल0-9967 पर सवार चालक छोटु यादव उम्र करीब 37 वर्ष पिता स्व बिन्दा यादव स्थाई पता-ग्राम-गिरियक, थाना-गिरियक, जिला-नालन्दा, वर्तमान पता-सेक्टर 09 खटाल थाना-हरला, जिला-बोकारो, श्रवण यादव उम्र करीब 32 वर्ष पिता-प्रभु यादव सा०-अतवरबिगहा थाना-थरथरी, जिला-नालन्दा 07 इन्द्रदेव प्रसाद उम्र करीब 35 वर्ष पिता राजेन्द्र प्रसाद यादव ग्राम-थानुविगहा, थाना-थरथरी, जिला-नालन्दा (बिहार), शैलेन्द्र कुमार उम्र 32 वर्ष पिता द्वारिक पासवान ग्राम-झमटा, थाना-सारे, जिला-नालन्दा (बिहार) के विरूद्ध बिरनी थाना कांड सं0 04/24, दिनांक 07.01.2024, धारा-414/34 भादवि एवं 11 क्रुएल्टी एनिमल एक्ट 1960 एवं 12 झारखंड बोवाइन एनिमल प्रिवेंशन ऑफ स्लॉटर एक्ट 2005 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया। जिन्हें, गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

वहीं बरामद कुल 85 जानवरों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से मधुबन गौशाला में सुपूर्द किया गया। दोनों ट्रक पर लोड किया कुल-85 जानवर थे।सभी जानवर बछड़ा है, जिसकी उम्र करीब 03-04 वर्ष की होगी।