विधायक निरंजन राय ने स्कूल के जीर्णोद्धारित भवन का किया उद्घाटन, मौके पर कही यह बात
मुजफ्फरपुर : जिले के बन्दरा प्रखंड के श्रीराम जानकी उच्च विद्यालय तेपरी में गायघाट के राजद विधायक निरंजन राय ने विद्यालय में विद्यालय के जिर्णोद्धारित भवन का उद्घाटन किया।
इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले जीर्ण-शीर्ण भवनों के वजह से विद्यालय की बदतर स्थिति थी। छात्र-शिक्षक को बैठने के लिए भवन एवं बरामदों का अभाव था।धूप-बरसात में परेशानी बढ़ जाती थी। जर्जर भवन में पढ़ना मुश्किल था। मजबूरन यहां के बच्चे दूसरे विद्यालयों में नामांकन कराने लगे थे।
कहा कि लोगों के पहल पर जब उन्होंने विद्यालय की हालात देखी तो वे खुद भी अवाक रह गए थे। तत्काल जर्जर भवनों को उपयोगी बनवाया गया है। जीर्णोद्धारीत भवनों का उद्घाटन आज उन्होंने किया है। वहीं जल्द ही विद्यालय में नए भवनों के निर्माण कार्य भी कराए जाएंगे। इसको लेकर विभागीय प्रक्रिया की जा रही है।
उन्होंने दुहराया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में जो भी हाईस्कूल है। उसको मॉडल स्कूल बनाने का उनका सपना है और इस दिशा में विकासकार्य कर रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन शशिभूषण, आतिथ्य स्वागत जिला महासचिव सह विधायक प्रतिनिधि विनय यादव, अध्यक्षता चन्देश्वर प्रसाद कुशवाहा एवं धन्यवाद ज्ञापन रामेश्वर कुशवाहा द्वारा किया गया।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jan 09 2024, 18:53