*समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा है सरकार की योजनाओं का लाभ: केंद्रीय राज्य मंत्री*
बलरामपुर । देश के प्रधानमंत्री के संकल्प भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए जनपद में सभी ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इससे अवसर पर केंद्रीय मंत्री इस्पात एवं ग्रामीण विकास फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा विकास खंड तुलसीपुर के ग्राम पंचायत तुलसीपुर देहात एवं विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पंचायत मदारा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा नई सोच के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। वर्तमान में सरकार द्वारा भेजा गया पैसा सीधे लाभार्थियों को बैंक अकाउंट में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की नीतियों एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफल संचालन से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों,गरीबों, युवाओं एवं मजदूरों के हित के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। महिला सशक्तिकरण के लिए हर महिला के हाथ में काम दिया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह का गठन करते हुए महिलाओं का आर्थिक रूप से सशक्तिकरण किया जा रहा है। किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ सरकार द्वारा दिया जा रहा है। प्रदेश की सरकार द्वारा शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित करते हुए किसानों के हित में अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार स्कीम से युवाओं को जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज विश्व पटल पर भारत का डंका बज रहा है। सभी भारत राष्ट्र को विकसित बनाने में अपना योगदान प्रदान करें। केंद्रीय मंत्री द्वारा भारत राष्ट्र को विकसित बनाए जाने के लिए योगदान दिए जाने की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, जिलाधिकारी अरविंद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्र व अन्य जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Jan 09 2024, 18:41