मुजफ्फरपुर एसएसपी कार्यालय पहुंचे शिवदीप लांडे,जिले के अपराध की समीक्षा की ।
तिरहुत रेंज आईजी का पदभार ग्रहण करने के बाद आईजी शिवदीप लांडे सभी चार जिलों का अपराध समीक्षा कर रहे हैं ।
अपने समीक्षा के लिए लांडे संबंधित जिलों में जाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फाइलों को देखते हैं और अपराध के साथ अपराधियों के कार्यशैली पर जानकारी लेते हैं ।
इसी समीक्षा के दौरान मुजफ्फरपुर एस एस पी कार्यालय पहुंचे शिवदीप लांडे ने जिले के अपराध की समीक्षा की ।
रूटीन अपराध , साईबर अपराध और भू माफिया द्वारा संगठित अपराध को अलग अलग नजरिए से वर्गीकृत किया ।पत्रकारों से बात करते हुए शिवदीप लांडे ने कहा की पुलिस महानिरीक्षक लांडे ने कहा कि मुजफ्फरपुर में संगठित अपराध फिलहाल नहीं चल रहे।
अलबत्ता भू- माफियाओं का एक रैकेट है जो यहां क्रियाशील है इसको लेकर सीडीपीओ स्तर पर स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अगर भूमाफियाओं से किसी भी पुलिस पदाधिकारी का आंतरिक या बाह्य संबंध पाया जाता है तो उन्हें बक्सा नहीं जाएगा ।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस मामले में कोई भी पहुंच पैरवी भी काम नहीं आने वाली है वह खुद आगे बढ़कर इस पर कार्रवाई करेंगे ।
श्री लांडे ने कहा कि आज जिले में अपराध को लेकर समीक्षात्मक बैठक की थी जिसमें यहां के वरीय पुलिस कप्तान राकेश कुमार सीटी एसपी सहायक एसपी के साथ अपराध के कल्चर और चुनौतियों को लेकर चर्चा की गई फिलहाल ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि यहां इस क्षेत्र में पुलिस ने बेहतर काम नहीं किया है
उन्होंने पुलिस कप्तान के नेतृत्व में बेहतर कार्य की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी चुनौतियों का यूं ही बढ़ चढ़कर सामना किया जाएगा। उन्होंने ड्रग्स को लेकर स्पष्ट किया कि स्मोकिंग से शुरू ड्रग्स का कारोबार युवाओं को गलत रहा की ओर बढ़ा रहा है इसमें आवश्यक है
कि उनके परिजन भी जागरूक करें और उन्हें समझा बूझकर सही राह पर ले चलने की कोशिश करें अन्यथा पुलिस ऐसे तत्वों के खिलाफ अपराधिक मामले के हिसाब से ही बर्ताव करेगी।
Jan 09 2024, 17:27