*खुदाई के बाद सड़क पर छोड़ दी मिट्टी, चलना दूभर*
राजकुमार
कोरांव, प्रयागराज- हर घर नल से जल योजना के तहत पाइप डालने के लिए सड़क की पटरी खोदकर मिट्टी सड़क पर ही छोड़ दी गई है। जिससे सड़क पर चलना दूभर हो गया है। दो दिन से हो रही रिमझिम फुहारी बारिश में राहगीरों की और मुसीबत बढ़ा दी है। मिट्टी बहकर सड़क पर आ गई है। बाइक सवार हो अथवा साइकिल सवार या चार पहिया वाहन सबको आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही हैं।
मिट्टी तकरीबन एक माह के अधिक समय से खोद कर छोड़ दी गई है। इतना ही नहीं विकासखंड कोरांव के बरनपुर गांव में इंटरलॉकिंग सड़क को भी एक किनारे से उखाड़ कर छोड़ दिया गया है। न तो खुदाई की जा रही है और न पाइप डाली जा रही है। जिससे राहगीरों को आने- जाने में बेहद समस्याएं हो रही हैं। खोद कर रखी गई इंटरलॉकिंग ईंट भी वाहनों के आवागमन से टूटकर क्षतिग्रस्त हो रही है। लेकिन निर्माण कार्यदाई संस्था गजा इंजीनियरिंग वर्कर्स के जिम्मेदार नुमाइंदे राहगीरों की समस्याओं को लेकर उदासीन बने हुए हैं।
ग्रामीणों ने सड़क पर खोद कर छोड़ी गई मिट्टी को तत्काल हटवाए जाने व उखाड़ी गई इंटरलॉकिंग ईंट को शीघ्र दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
क्या कहना है महेंद्र प्रताप, जेई जल निगम ग्रामीण
ग्रामीणों की समस्याओं को निर्माण कार्यदाई संस्था को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए। जितनी ईंट उखाड़ी जाय उसकी तत्काल खुदाई कर पाइप डालने का काम कर उसको दुरुस्त कर देना चाहिए जिससे आवागमन बाधित न रहे और किसी प्रकार का नुकसान न हो। अगर निर्माण कार्य में मनमानी पाई जाएगी तो निर्माण कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।






Jan 09 2024, 07:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k