*डा.कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के नेतृत्व में बांटा गया पूजित अक्षत*
फूलपुर(आजमगढ़)।विधान सभा क्षेत्र दीदारगंज की दीदारगंज बाजार में सोमवार को सायं अयोध्या में पूजित अक्षत का भाजपा नेता डा0कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा एवम भाजपा मंडल दीदारगंज के अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में डोर टू डोर जाकर गृहस्वामियों को अक्षत वितरण कर उन्हें 22जनवरी को जब अयोध्या में बनें भगवान श्री राम के दिब्य भब्य नव निर्मित मंदिर में श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठान होगी उस दिन अपने-अपने घर पर दीपावली मनाने को कहा ।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष भाजपा लालगंज दिनेश जायसवाल, सुनील दूबे मंडल भाजपा उपाध्यक्ष, मनीष सिंह, जिलेदार मौर्य, मोनू मिश्र, मनोज गुप्ता, सुबास गुप्ता, केसरी गुप्ता,अजीत गौतम मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा,जनार्दन निषाद, शिवानंद यादव, अनिल मिश्रा ,इंद्र कुमार विश्वकर्मा, शिव प्रसाद, रतनेश सिंह, विकास सिंह, राम प्रताप चौहान, प्रदीप विश्वकर्मा,प्रेमचंद पाल, मुन्ना चौहान, हरिराम निषाद,सत्येंद्र चौहान राम नरायन पालआदि लोग उपस्थित थे।
Jan 08 2024, 20:17