*आजमगढ़:चमावां में मॉडल शाप का बीडीओ ने किया उद्घाटन*
फूलपुर(आजमगढ़)। शासन के निर्देशानुसार जनपद में 75 उचित दर की दुकान मॉडल शाप के रूप में विकशित होनी थी। जिसमें फुलपुर ब्लाक के तीन ग्राम पंचायत में मॉडल शाप की दुकान बनाने की स्वीकृत मिली थी। ग्राम पंचायत वैसाडीह, चकिया चक मुर्तुजा, और चमावा का चयन हुआ।
जिसमे ग्राम पंचायत चमावा में शासन की मंशानुसार मॉडल शाप दुकान का मानक के अनुसार निर्माण पूर्ण हुआ। जिसका खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी व पूर्ति निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया। इस सम्बन्ध में पूर्ति निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मॉडल शाप अन्नपूर्णा भवन से ग्रामीणों को उचित दर पर खाद्यान सहित जनसेवा केन्द्र की सुविधा सहित पांच किलो की एलपीजी गैस का भी बितरण किया जाएगा।
शहरों की तर्ज पर अब गांवों में उचित दर की दुकान से ग्रामीणों को सारी सुविधा दी जाएगी। ग्राम पंचायत चमावा में मॉडल शाप उदघाटन के दौरान ग्रामीणों की उपस्थिति सहित ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार, प्रधान महताब अहमद, कोटेदार सबिता कुमारी, ज्योत्सना, पंचायत सहायक अवधेश कुमार, सफाईकर्मी आदि उपस्थित रहे।
Jan 08 2024, 19:27