*आजमगढ़:स्वच्छता सर्वेक्षण प्रमाणीकरण में माहुल को मिला पहला स्थान*
आजमगढ़ ।फूलपुर तहसील के माहुल नगर पंचायत को 2023 के स्वच्छता सर्वेक्षण प्रमाणीकरण के दौरान आजमगढ़ मण्डल में माहुल नगर पंचायत को पहला स्थान मिला है ।
माहुल नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद आर्य के नेतृत्व में माहुल नगर पंचायत स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के प्रमाणीकरण में जीएफसी रेटिंग में वन स्टार पाया है । बताते चले कि स्वच्छता अभियान के तहत होने वाली साफ सफ़ाई एवं कूड़ा प्रबन्धन को लेकर भारत सरकार के द्वारा चयनित क्वलिटी काउंसिंग ऑफ इंडिया द्वारा सर्वे किया जाता है ।
इसमे अच्छा कार्य करने वाले नगर पंचायतों को स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत प्रमाणीकरण जाता है । यही प्रमाणीकरण नम्बर स्वच्छता सर्वेक्षण में दिए जाते हैं । माहुल नगर अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद आर्य का कहना है नगर को स्वच्छ बनाना हर कर्मचारी के अलावा सभी नगरवासियों की होती है । जिसमे जागरूकता जरूरी है । माहुल नगरवासियों के सहयोग से ही यह माहुल को पहला स्थान मिला है ।
Jan 08 2024, 19:26